Posts

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा  बलिया 27 नवम्बर (पीएमए) जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की।          बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विद्यापति द्विवेदी से कहा कि अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति की आकस्मिक निरीक्षण कर जांच किया जाय तथा नियमित रूप से सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर नियमित टीकाकरण व राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए।                जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपने क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नियमित रूप से निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव तथा परिवार ...

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को दिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना से सम्बन्धित डाटा प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को दिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना से सम्बन्धित डाटा प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश  बलिया 27 नवम्बर (पीएमए) जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के संबंध में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।       बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं-अतिरिक्त कक्ष का निर्माण व प्रयोगशाला आदि के निर्माण के लिए अनुदान धनराशि दी जा रही हैं, जिसमें 75 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 25 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। इसके साथ ही शासन द्वारा संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लिए 90 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 10 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। यह बहुत ही अच्छा मौका है कि आप अपने छात्र-छात्राओं को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर शीघ्र ही इस्टीमेट बनवाकर प्रस्ताव पोर...

उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी मामलों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश

उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी मामलों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश  गोरखपुर 27 नवम्बर (पीएमए)राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन से संबंधित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया। माननीय उपाध्यक्ष महोदया द्वारा सर्वप्रथम अन्नप्राशन व गोदभराई का कार्य किया गया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान पीड़िताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण करते हुए पूरी आख्या आयोग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान कुल 24 प्रकरण आये जिसमें से ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, गुमशुदगी, जमीनी विवाद आदि से सम्बंधित थे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पीड़िताओं को न्याय तत्काल प्रभाव से मिले इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पीड़िताओं की सुनवाई को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए।    इसके पश्चात उन्होंने संबंधित अ...

13वें राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (NSC) 2024 का भव्य उद्घाटन गुरुवार को

*13वें राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (NSC) 2024 का भव्य उद्घाटन गुरुवार को          वाराणसी 27 नवम्बर (पीएमए) 13वें राष्ट्रीय बीज कांग्रेस (NSC) 2024 का भव्य उद्घाटन अब बस शुरू होने वाला है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 से 30 नवंबर तक वाराणसी में आयोजित किया जाएगा। इस साल का मुख्य विषय है–"बीज क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग, साझेदारी और ज्ञान का आदान-प्रदान।"      यह आयोजन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय बीज अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (NSRTC) और अंतरराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान (IRRI) जैसे संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत की बीज नीति को वैश्विक चुनौतियों जैसे खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और संसाधन प्रबंधन से जोड़ना है। 28 नवंबर को उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखने को मिलेगी। इनमें ऑनलाइन जुड़े शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री और भौतिक उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी, अतिरिक्त सचिव श्रीमती शुभा ठाकुर, IR...

सरकार अडानी को बचा रही है,उन्हें जेल में होना चाहिए : राहुल गांधी

Image
सरकार अडानी को बचा रही है,उन्हें जेल में होना चाहिए : राहुल गांधी Desh ka darpan news Delhi  नई दिल्ली 27 नवम्बर (पीएमए) अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार देंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उन्हें बचा रही है। अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम आज नियम 267 के तहत सवाल उठा रहे हैं, उसके बाद आपको बता देंगे।

सरकार अडानी को बचा रही है,उन्हें जेल में होना चाहिए : राहुल गांधी

सरकार अडानी को बचा रही है,उन्हें जेल में होना चाहिए : राहुल गांधी Desh ka darpan news Delhi  नई दिल्ली 27 नवम्बर (पीएमए) अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार देंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उन्हें बचा रही है। अडानी समूह के खिलाफ आरोपों पर पूर्व अटॉर्नी जनरल और वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम आज नियम 267 के तहत सवाल उठा रहे हैं, उसके बाद आपको बता देंगे।

संभल हिंसा मामला, तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार

संभल हिंसा मामला, तीन महिलाओं समेत 27 आरोपी गिरफ्तार लखनऊ  27 नवम्बर (पीएमए) संभल हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने  तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं पर उपद्रव में शामिल होने का आरोप है। शासन की तरफ से हिंसा में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश भी दिए जा चुके हैं। अब तक मोबाइल, सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर 100 से ज्यादा आरोपियों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से 27 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, “पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। हम हिंसा के संबंध में सामने आए वीडियो के आधार पर सभी उपद्रवियों को चिन्हित कर रहे हैं। पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।” पुलिस ने अब तक जितने भी आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें से तीन आरोपी ऐसे हैं, जिनकी आंखों में हरे रंग का लोशन लगा हुआ दिखा। इसे लगाने की पीछे की वजह पूछे जाने पर बताया गया कि इसे लगाने से आंसू गैस का असर बहुत कम पड़त...