जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को दिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना से सम्बन्धित डाटा प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को दिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना से सम्बन्धित डाटा प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड कराने के निर्देश 

बलिया 27 नवम्बर (पीएमए) जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना के संबंध में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।
      बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं-अतिरिक्त कक्ष का निर्माण व प्रयोगशाला आदि के निर्माण के लिए अनुदान धनराशि दी जा रही हैं, जिसमें 75 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 25 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। इसके साथ ही शासन द्वारा संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के लिए 90 प्रतिशत धनराशि सरकार द्वारा दिया जा रहा है तथा 10 प्रतिशत धनराशि प्रबंधन के द्वारा लगाना होगा। यह बहुत ही अच्छा मौका है कि आप अपने छात्र-छात्राओं को बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय कर शीघ्र ही इस्टीमेट बनवाकर प्रस्ताव पोर्टल पर अपलोड करा दिया जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज तथा जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता