उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी मामलों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश

उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सभी मामलों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिए निर्देश 

गोरखपुर 27 नवम्बर (पीएमए)राज्य महिला आयोग की माननीय उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी की अध्यक्षता में महिला उत्पीडन से संबंधित महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया। माननीय उपाध्यक्ष महोदया द्वारा सर्वप्रथम अन्नप्राशन व गोदभराई का कार्य किया गया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान पीड़िताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनने के पश्चात समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से निस्तारण करते हुए पूरी आख्या आयोग को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान कुल 24 प्रकरण आये जिसमें से ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, गुमशुदगी, जमीनी विवाद आदि से सम्बंधित थे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पीड़िताओं को न्याय तत्काल प्रभाव से मिले इस पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। पीड़िताओं की सुनवाई को गंभीरता पूर्वक सुना जाए और उन्हें अनावश्यक परेशान न किया जाए।
   इसके पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे यह हम सब की जिम्मेदारी है। उपाध्यक्ष महोदया ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्र व वृद्धाश्रमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया और साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की खामियां मिलने पर उसे तत्काल प्रभाव से दूर करायें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले। उन्होंने पूर्व में कौड़ीराम कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को संबंधित विभाग से तत्काल रूप से दूर करने, तथा पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*