Posts

सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित ।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।( लखीमपुर खीरी)

Image
सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित ।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।। देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। खीरी जिले में अभिनव मुहिम "संपूर्ण सुपोषण अभियान" के तहत गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 49 शख्सियतों को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजा। इन सभी 49 शख्सियतों ने डीएम के आवाहन पर 59 तीव्र अति कुपोषित स्वयं श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्ति दिलाई। डीएम ने बताया कि संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत जिले के तीव्रअति कुपोषित सैम श्रेणी के 59 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिली, जो अब पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं। अब यह बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जीवन जीएंगे। पुरस्कार पाकर अधिकारी कर्मचारियों ने अन्य बच्चों को गोद लेने की इच्छा जताई। *सीडीपीओ व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने तीन-तीन बच्चों को दिलाई कुपोषण से मुक्ति* डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर शहर की प्र. बाल विकास परियोजना अधिकारी नागमणि में तीन तीव्र अति कुपोषित सैम के बच्चों को गोद लेकर सामान्य श्रेणी तक पहुंचाया।...

जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया क्षेत्र के अंतर्गत नवागत पलिया उप जिला अधिकारी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता पलिया वासियों की तरफ से किया स्वागत सम्मान*

Image
संवाददाता ,सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया क्षेत्र के अंतर्गत नवागत पलिया उप जिला अधिकारी से मिले भाजपा नेता रवि गुप्ता पलिया वासियों की तरफ से किया स्वागत सम्मान* पलिया,खीरी, हाल ही में पलिया में तैनात रहे एसडीएम डॉ अमरेश कुमार जी का गैर जनपद तबादला होने के बाद नवागत उप जिला अधिकारी के रुप में श्री अविनाश चंद्र मौर्य जी पलिया में आए !आज भाजपा नेता रवि गुप्ता तहसील  स्थित एसडीएम ऑफिस पहुंचे  जहां पर रवि गुप्ता ने सभी  पलिया वासियों की ओर से उनका  गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व सम्मान किया इस अवसर पर  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्रीश द्विवेदी एडवोकेट, सुनील शुक्ला एडवोकेट, दीपक पांडे एडवोकेट, तहसील दार आशीष कुमार सिंह भी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री ने उदयपुर में कानून व्यवस्था की ली बैठक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, सतर्क रहे अधिकारी -मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री ने उदयपुर में कानून व्यवस्था की ली बैठक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, सतर्क रहे अधिकारी -मुख्यमंत्री संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर, कानून का उल्लंघन करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई जयपुर, 30 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, वर्ग या दल का क्यों न हो। श्री गहलोत ने पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने व हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री गहलोत गुरूवार को उदयपुर स्थित सर्किट हाउस में कानून-व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम करने एवं पुलिस व प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने उदयपुर की घटना के संबंध में महानिरीक्षक पुलिस श्री हिंगलाजदान, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार एवं घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने घायल ईश्वर ग...

जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 24 घंटे के लिये इंटरनेट पर रहेगा अस्थाई प्रतिबंध

जयपुर संभाग के जिलों में आगामी 24 घंटे के लिये इंटरनेट पर रहेगा अस्थाई प्रतिबंध जयपुर, 30 जून। संभागीय आयुक्त श्री विकास सीतारामजी भाले ने एक आदेश जारी कर उदयपुर जिले में घटित हुई हत्याकांड की घटना को मध्यनजर रखते हुए जयपुर संभाग के सभी जिलों के समस्त राजस्व सीमा में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा अथवा लोक आपात को दृष्टिगत रखते हुये 30 जून को सांय 5.30 बजे से आगामी 24 घंटे के लिये दिनांक 1 जुलाई को सांय 5.30 बजे तक इंटरनेट (लीज लाइन-ब्रडबैंड सेवाओं व लैंडलाइन फोन के साथ इंटरनेट सेवा को छोड़ते हुए) पर अस्थाई प्रतिबंध लागू रहेगा। गुरूवार को जारी आदेशानुसार संभाग के जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, एवं झुन्झुनू के सम्पूर्ण राजस्व सीमा में आगामी 24 घंटे तक प्रभावी रूप से इंटरनेट सेवा पर लागू रहेगा। ------

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा सोलर पवन, बायोमास एसोसिएशन तथा अक्षय ऊर्जा विकास कत्र्ताओं के साथ गुरूवार को यहां विद्युत भवन जयपुर में बैठक का आयोजन किया गया।

अक्षय ऊर्जा के हितधारकों के साथ राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के द्वारा बैठक का आयोजन जयपुर, 30 जून राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम द्वारा सोलर पवन, बायोमास एसोसिएशन तथा अक्षय ऊर्जा विकास कत्र्ताओं के साथ गुरूवार को यहां विद्युत भवन जयपुर में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा श्री भास्कर ए. सावंत द्वारा अवगत करवाया गया कि राजस्थान राज्य अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखता है तथा राज्य को इस क्षेत्र में चर्मोत्कर्ष पर पहुंचाने के लिए अक्षय ऊर्जा के सभी हितधारकों का सहयोग जरूरी है। श्री सांवत द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि राजस्थान राज्य हाईड्रोजन स्टोरेज, हाईब्रिड सोलर, रूफटॉप इत्यादि क्षेत्रों को प्रमुखता से सम्पूर्ण रियायतें एवं सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। श्री सांवत द्वारा यह भी अवगत करवाया गया कि राजस्थान राज्य हाईड्रोजन स्टोरेज, हाईब्रिड सोलर, रूफटॉप इत्यादि क्षेत्रों को प्रमुखता से सम्पूर्ण रियायतें एवं सुविधाएं प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। श्री सावंत के अनुसार राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु डिस्ट्रीब्यूटेड सोलर जेनेरेशन को विशेष रूप...

, विधान सभा के तीन अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्‍त राजस्‍थान विधान सभा के अध्‍यक्ष डा.सी.पी.जोशी की ओर से श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बुधवार को तीनो अधिकारियो को स्‍मृति चिन्‍ह भेट किये।

विधान सभा के तीन अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्‍त जयपुर,30 जून। राजस्‍थान विधान सभा के अध्‍यक्ष डा.सी.पी.जोशी की ओर से श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने बुधवार को तीनो अधिकारियो को स्‍मृति चिन्‍ह भेट किये। विधान सभा सचिवालय में कार्यरत श्री ओम प्रकाश सैनी उप सचिव,श्री ओम प्रकाश शर्मा, सहायक सचिव एवं श्री घनश्‍याम शर्मा सहायक अनुभाग अधिकारी को आज अधिवार्षिक आयु प्राप्‍त करने के फलस्‍वरूप आयोजित सेवानिवृत्‍त समारोह में विभिन्‍न संघो द्वारा विदाई दी गई । विधान सभा में वरिष्‍ठ उप सचिव श्री महेश शर्मा दवारा साफा एवं माला पहनाई एवं शॉल ओढाकर अभिन्‍नदन किया। राजस्‍थान विधान सभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति लिमिटेड, जयपुर द्वारा श्री सैनी, श्री शर्मा एवं श्री घनश्‍याम शर्मा को बचत का चेक प्रदान किया।  राजस्‍थान विधान सभा में स्‍थापित आयुर्वेद चिकित्‍सालय के श्री वृदावन कुमार शर्मा वरिष्‍ठ चिकित्‍सक को भी सेवानिवृत्‍त होने पर सचिव श्री महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा विदाई दी गई।   ------

कोर ग्रुप की बैठक - राज्य में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन सराहनीय - प्रमुख शासन सचिव, कृषि(राजस्थान ).

कोर ग्रुप की बैठक - राज्य में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन सराहनीय - प्रमुख शासन सचिव, कृषि जयपुर, 30 जून। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय पंत कृषि भवन में वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत खरीफ, रबी एवं जायद फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उपज के अग्रिम अनुमानों को अंतिम रूप देने के लिए कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुईं बैठक में श्री दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार 71 लाख 39 हजार टन सरसों की फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। यह अब तक का सर्वाधिक सरसों उत्पादन है। प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राज्य में सरसों के क्षेत्रफल में रबी वर्ष 2021-22 में 15 लाख हैक्टेयर की वृृद्धि हुई और 41 लाख 59 हजार लाख हैक्टेयर में सरसों बोई गई। उन्होंने बताया कि अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, टोंक, जयपुर, झुन्झुनू, नागौर तथा बीकानेर आदि जिलों में 50 हजार हैक्टेयर से लेकर 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर तक फसल बुआई क्षेत्रफल में वृृद्धि हुई। कृषि विभाग के आयुक्त श्री कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ वर्ष 2021 के अन्तर्गत 163.88 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई के...