सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित ।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।( लखीमपुर खीरी)

सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित ।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।। देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 30 जून। खीरी जिले में अभिनव मुहिम "संपूर्ण सुपोषण अभियान" के तहत गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 49 शख्सियतों को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजा। इन सभी 49 शख्सियतों ने डीएम के आवाहन पर 59 तीव्र अति कुपोषित स्वयं श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्ति दिलाई। डीएम ने बताया कि संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत जिले के तीव्रअति कुपोषित सैम श्रेणी के 59 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिली, जो अब पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं। अब यह बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जीवन जीएंगे। पुरस्कार पाकर अधिकारी कर्मचारियों ने अन्य बच्चों को गोद लेने की इच्छा जताई। *सीडीपीओ व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने तीन-तीन बच्चों को दिलाई कुपोषण से मुक्ति* डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर शहर की प्र. बाल विकास परियोजना अधिकारी नागमणि में तीन तीव्र अति कुपोषित सैम के बच्चों को गोद लेकर सामान्य श्रेणी तक पहुंचाया।...