कोर ग्रुप की बैठक - राज्य में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन सराहनीय - प्रमुख शासन सचिव, कृषि(राजस्थान ).

कोर ग्रुप की बैठक -
राज्य में सरसों का रिकॉर्ड उत्पादन सराहनीय
- प्रमुख शासन सचिव, कृषि

जयपुर, 30 जून। कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय पंत कृषि भवन में वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत खरीफ, रबी एवं जायद फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उपज के अग्रिम अनुमानों को अंतिम रूप देने के लिए कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुईं बैठक में श्री दिनेश कुमार ने बताया कि इस बार 71 लाख 39 हजार टन सरसों की फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। यह अब तक का सर्वाधिक सरसों उत्पादन है।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि राज्य में सरसों के क्षेत्रफल में रबी वर्ष 2021-22 में 15 लाख हैक्टेयर की वृृद्धि हुई और 41 लाख 59 हजार लाख हैक्टेयर में सरसों बोई गई। उन्होंने बताया कि अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जालौर, टोंक, जयपुर, झुन्झुनू, नागौर तथा बीकानेर आदि जिलों में 50 हजार हैक्टेयर से लेकर 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर तक फसल बुआई क्षेत्रफल में वृृद्धि हुई।

कृषि विभाग के आयुक्त श्री कानाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ वर्ष 2021 के अन्तर्गत 163.88 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई के लक्ष्य की तुलना में कुल बुआई क्षेत्रफल 160.99 लाख हैक्टेयर अनुमानित किया गया है। रबी की फसल के अन्तर्गत 100.80 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई के लक्ष्य की तुलना में 112.66 लाख हैक्टेयर अनुमानित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 12 लाख 50 हजार हैक्टेयर अधिक है।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक कृषि (आदान) श्री यशपाल महावत, अतिरिक्त निदेशक, उद्यान श्री आर.पी. कुमावत एवं मुख्य सांख्यिकी अधिकारी श्री पी.के. गुप्ता सहित राजस्व मण्डल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।


-----

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*