सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित ।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।( लखीमपुर खीरी)

सैमश्रेणी वाले बच्चे को सामान्य श्रेणी में लाने वाले 49 पोषण अभिभावक सम्मानित

।।न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजी गई 49 शख्सियत।।





देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 30 जून। खीरी जिले में अभिनव मुहिम "संपूर्ण सुपोषण अभियान" के तहत गुरुवार की शाम कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने 49 शख्सियतों को न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजा। इन सभी 49 शख्सियतों ने डीएम के आवाहन पर 59 तीव्र अति कुपोषित स्वयं श्रेणी के बच्चों को गोद लेकर कुपोषण से मुक्ति दिलाई।

डीएम ने बताया कि संपूर्ण सुपोषण अभियान के तहत जिले के तीव्रअति कुपोषित सैम श्रेणी के 59 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिली, जो अब पूर्ण रुप से स्वस्थ हैं। अब यह बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जीवन जीएंगे। पुरस्कार पाकर अधिकारी कर्मचारियों ने अन्य बच्चों को गोद लेने की इच्छा जताई।

*सीडीपीओ व होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी ने तीन-तीन बच्चों को दिलाई कुपोषण से मुक्ति*
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के आह्वान पर शहर की प्र. बाल विकास परियोजना अधिकारी नागमणि में तीन तीव्र अति कुपोषित सैम के बच्चों को गोद लेकर सामान्य श्रेणी तक पहुंचाया। वही होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय वैश्य ने भी ब्लाक बेहजम के 3 बच्चों को गोद लेकर स्वयं से सामान्य श्रेणी तक पहुंचाया। डीएम ने इन दोनों अधिकारियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए न्यूट्रीशन गार्जियन अवार्ड से नवाजा।

*इनको मिला गार्जियन न्यूट्रीशन अवार्ड*
डीएम ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम धीरेंद्र सिंह,जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी, डीआईओएस ओपी त्रिपाठी, बीडीओ राकेश सिंह, प्रीति तिवारी, देवेंद्र प्रताप सिंह कमल कांत, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, बीएसए (गोमती) प्रमोद कुमार, एडीओ पंचायत गोवर्धन प्रसाद राना, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला, सीडीपीओ नागमणि, मिथिलेश वर्मा, अनिल वर्मा, अंजली गुप्ता, मंजूरानी वर्मा, पूजा त्रिपाठी, सुभाष सिंह, पशु चिकित्सक डॉ. एमएस रिजवी, डॉ अजय वैश्य, बीपीएम हरिश्चंद्र, प्र. चिकित्साधिकारी डॉ सुभाष वर्मा, डॉ अमितेश दत्त द्विवेदी, डॉ सुनील कुमार, लेखपाल जीतेंद्र कुमार, मनोज कुमार, नत्थू राम, सहायक अध्यापक विनय, रंजीत सिंह, अनिल कुमार, हिमांशु वर्मा, संदीप अवस्थी, कुणाल चौधरी, ललित प्रताप, हारून, अर्चना सैनी, संजीव कुमार, एआरपी राम मोहन सर्वेश गौतम प्रधान अध्यापक मोबीन खान राकेश प्रताप विनीत कुमार वसीम जबीउल्ला, मुख्य सेविका माया को सम्मानित किया।

*आंगनबाड़ी ममता को मिला न्यूट्रिशन गार्जियन अवार्ड*
डीएम ने तहसील लखीमपुर व ब्लाक फूलबेहड़ की ग्राम मैनहा के तो बच्चों को गोद लिया था, जिनमें से एक बच्चा गंभीर अति कुपोषित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आया। इस पर उन्होंने अपने गोद लिए बच्चे के सामान्य होने पर वहां की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भूमिका को अहम बताया। डीएम ने न्यूट्रिशन गार्जियन अवार्ड आंगनबाड़ी ममता बाजपेई को देने का न केवल निर्णय लिया बल्कि प्रदान किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता