30/3/19 , लंदन में नीरव मोदी को जमानत नहीं, जज ने कहा जेल में माल्या के साथ रख सकते हैं!

 पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी  नीरव मोदी की जमानत याचिका  ब्रिटेन कोर्ट ने दूसरी बार खारिज कर दी है  नीरव मोदी को और कई दिन लंदन की जेल में रहना होगा,  बेस्टमिस्टर कोर्ट की मुख मजिस्ट्रेट  अंबा अर्थ नाट के सामने   नीरव मोदी जमानत के लिए पेश किया गया,  वे डिफाल्टर विजय माल्या   प्रत्यर्पण के आदेश दे चुकी है  सुनवाई में भारतीय एजेंसियों के वकील ने कहा कि प्रत्यर्पण     पर नीरव मोदी को मुंबई भेजा जाएगा,   उसे मुंबई के आर्थर रोड  जेल में रखा जा सकता है जहां डिफाल्टर विजय माल्या को रखने की तैयारी है, इस   पर जज ने कहा कि हो सकता है कि  सैल भी वही हो क्योंकि माल्या के केस के समय देखा था कि    उसमें भी जगह है!

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*