30/3/19 अलवर से बाबा बालक नाथ , बांसवाड़ा से कनक मल, चूरू से राहुल कस्बा मैदान में!

 भाजपा -कांग्रेस के 6- 6 सीटों पर प्रत्याशी तय नहीं.! पहले चरण की 13 सीटों में से भाजपा के 2 और कांग्रेस के 4 नाम घोषित होना बाकी!                                               भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश की 25 सीटों में से शेष रही 6 सीटों मैं से 3 पर शुक्रवार को प्रत्याशी घोषित कर दिए ! भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में चूरू से मौजूदा सांसद राहुल कसवा को रिपोर्ट दिया है,  बांसवाड़ा से मौजूद सांसद  मान शंकर निनामा का टिकट काटकर  पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके कनक मल कटारा को प्रत्याशी बनाया है,  अलवर से पूर्व सांसद    चांद नाथ के   चेला बाबा बालक नाथ को उतारा है अलवर से पार्टी के सर्वे में पूर्व विधायक   राम हेत यादव की स्थिति भी मजबूत  थी, लेकिन अंदरुनी विरोध के कारण उनको टिकट नहीं मिला, भाजपा अब तक  राजस्थान में  19 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है!                 कांग्रेश  28 मार्च को 19 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है., ऐसे में 14 सीटों पर दोनों पार्टियों के चेहरे साफ हो चुके हैं, 6-6 सीटों पर दोनों के प्रत्याशी घोषित होने बाकी हैं', प्रदेश के जीन 13 सीटों पर पहले चरण में मतदान है, उनमें से भाजपा के  राजसमंद और बाड़मेर सीट पर सता कांग्रेस के अजमेर राजसमंद भीलवाड़ा   और        बरा- झालावाड़ सीट पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है! 

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता