उत्तर प्रदेश बलिया मेंगोदामों पर नही हैं खाद, खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान।
गोदामों पर नही हैं खाद, खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 03/01/2023
एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में किसानों के लिए खाद आफत बनती जा रही है बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के बांसडीह साधन सहकारी समिति का है । जहां साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं होने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आप देख सकते हैं साधन सहकारी समिति पर ताला लटका हुआ है और किसान दूरदराज से आकर वापस लौट रहे हैं लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्राइवेट दुकानों से खरीदारी करने के लिए मजबूर हैं जिला कृषि अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर कुछ नहीं बोलने वाला हूं लेकिन जो सरकारी आंकड़ा हैं उसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।सरकारी आंकड़ा जो कागजों में खानापूर्ति की जा रही हैं। वह पूरे जनपद में सभी गोदामों पर खाद उपलब्ध कराई जा चुकी है लेकिन सच तो यह है कि किसानों को गोदामों से खाद नहीं मिलने की स्थिति में मजबूरन में लोग प्राइवेट दुकानों का सहारा ले हैं।
बाइट - कट टू कट ।
बाइट- लक्षमण यादव किसान।
Comments
Post a Comment