राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान । भारत जोड़ों यात्रा में भाग नहीं लेगी सुभासपा - राजभर।
देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवादता
संजय तिवारी
बलिया से बड़ी खबर -----------
राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान ।
भारत जोड़ों यात्रा में भाग नहीं लेगी सुभासपा - राजभर।
सलमान खुर्शीद ने फोन पर दिया था यात्रा का आमत्रण - राजभर ।
हमने तय किया की वो अपना काम करें हम अपना - राजभर ।
ओमप्रकाश राजभर ने राहुल की यात्रा को सफल करार दिया ।
राहुल की मेहनत व लोगों का जुड़ाव और स्नेह मिला उस हिसाब से यात्रा सफल - राजभर।
यात्रा की भीड़ को वोट में बदलना होगी बड़ी चुनौती - राजभर ।
बाइट - ओमप्रकाश राजभर (राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा)
Comments
Post a Comment