अलवर शहर के समग्र विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित,स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, पर्यटन के साथ शहर के समग्र विकास के लिए समन्वित कार्य योजना बनाकर अमल में लाएं- केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव
अलवर शहर के समग्र विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, पर्यटन के साथ शहर के समग्र विकास के लिए समन्वित कार्य योजना बनाकर अमल में लाएं- केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव -स्वच्छता प्रबंधन व जन जागरूकता हेतु निरन्तर गतिविधियां आयोजित कराने, शहर के पर्यटन विकास हेतु नाइट टूरिज्म व कल्चरल हेरिटेज वॉक को गति देने, शहर में स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कर उन्हें सुव्यवस्थित करने, सेवा पखवाडा से आमजन को जोडने के दिए दिशा-निर्देश जयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट में बैठक लेकर स्वच्छता अभियान व शहर के समग्र विकास से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्य के वन एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे। श्री यादव ने अधिकारियों को स्वच्छता रैंकिंग में 54 वां स्थान एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक सुधार के ल...