Posts

Showing posts from September, 2025

अलवर शहर के समग्र विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित,स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, पर्यटन के साथ शहर के समग्र विकास के लिए समन्वित कार्य योजना बनाकर अमल में लाएं- केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव

Image
अलवर शहर के समग्र विकास के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, पर्यटन के साथ शहर के समग्र विकास के लिए समन्वित कार्य योजना बनाकर अमल में लाएं- केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव -स्वच्छता प्रबंधन व जन जागरूकता हेतु निरन्तर गतिविधियां आयोजित कराने, शहर के पर्यटन विकास हेतु नाइट टूरिज्म व कल्चरल हेरिटेज वॉक को गति देने, शहर में स्ट्रीट वेंडर्स का सर्वे कर उन्हें सुव्यवस्थित करने, सेवा पखवाडा से आमजन को जोडने के दिए दिशा-निर्देश जयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को अलवर कलक्ट्रेट में बैठक लेकर स्वच्छता अभियान व शहर के समग्र विकास से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्य के वन एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा भी मौजूद रहे।  श्री यादव ने अधिकारियों को स्वच्छता रैंकिंग में 54 वां स्थान एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते हुए कहा कि शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में और अधिक सुधार के ल...

केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में कम्पनी बाग का भ्रमण कर शहरवासियों से किया संवाद शहर को स्वच्छ व हरा बनाने में सहयोग करने का किया आह्वान

Image
केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में कम्पनी बाग का भ्रमण कर शहरवासियों से किया संवाद  शहर को स्वच्छ व हरा बनाने में सहयोग करने का किया आह्वान  जिले के पर्यटन एवं चहुंमुखी विकास को गति देने के किए जा रहे है सार्थक प्रयास - केंद्रीय वन मंत्री जयपुर, 12 सितम्बर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कम्पनी बाग का अलसुबह भ्रमण कर शहरवासियों से संवाद किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शहरवासियों से अलवर शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।     केंद्रीय वन मंत्री श्री यादव ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि अरावली की सुरम्य पहाडियों के नजदीक बसा अलवर शहर बाबा भर्तृहरि की तपोस्थली है। इसको साफ-सुथरा व हरा-भरा शहर बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा अलवर के ट्यूरिज्म को बढाने व जिले का सम्पूर्ण विकास करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से निरन्तर काम किया जा रहा है। उन्होंने अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 366वें स्थान से 54वें स्थान पर आने एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश म...

शिक्षा मंत्री ने किया कोटा शहर के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया-विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर दिया जोर

Image
शिक्षा मंत्री ने किया कोटा शहर के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया- विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर दिया जोर जयपुर, 12 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा शहर में कुछ सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आवासन मंडल स्कूल, केशवपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल परिसर और कक्षा कक्षों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रशासन को नियमित स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। श्री दिलावर ने स्कूल में स्टाफ की उपस्थिति और बच्चों की संख्या को लेकर भी जानकारी ली। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल सामग्री व खेल के नियमित कालांश के सम्बंध में जानकारी ली। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। विद्यालयों में खेल सामग्री पहुंचा दी गई है, अब बच्चों को खेलने के लिए सामग्री उ...

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के रूप में कार्य

एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय करेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के सहायता केंद्र के रूप में कार्य जयपुर, 12 सितम्बर। प्रदेश में जरूरतमंद, असहाय एवं अल्प आय वर्ग के परिवारों को आकस्मिक परिस्थितियों में आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना संचालित की जा रही है। अब इस योजना के प्रभावी संचालन एवं आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए एसआईपीएफ विभाग के जिला कार्यालय को सहायता केंद्र के रूप में नामित किया गया है। इस योजना के तहत रेल, बस या सड़क दुर्घटना, ऊंचाई से गिरने, भवन ढहने, करंट लगने, जलने, आग, गैस, सिलेंडर, लिफ्ट, एस्केलेटर, सीढ़ियों से गिरने अथवा डूबने जैसी आकस्मिक घटनाओं में मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता की स्थिति में पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। योजना का दावा प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए ई-मित्र पोर्टल तथा ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। दावों की त्वरित स्वीकृति एवं भुगतान के लिए पूरी प्रक्रिया डिजिटाइज्ड की गई है। साथ ही, यदि किसी कारणवश लाभार्थी परिवार ऑनलाइन दावा...

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत राजस्थान में 9 हजार 763 नये आवासों को मिली मंजूरी

Image
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत राजस्थान में 9 हजार 763 नये आवासों को मिली मंजूरी जयपुर, 12 सितम्बर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबको पक्का मकान उपलब्ध कराने के विजन को साकार करने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार ने 9 हजार 763 नये आवासों को केंद्र सरकार से स्वीकृति के लिए मंजूरी प्रदान की है। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राजस्थान को आज बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय सैंक्शनिंग एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एसएलएसएमसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इन आवासों के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी को कुल 2.50 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा, जिसमें 1.50 लाख रुपए केन्द्र सरकार और एक लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से प्रदान किया जायेगा। इस निर्णय से कुल 244.07 करोड़ रुपए की सब्सिडी पात्र परिवारों को उपलब्ध होगी। इन आवासों की अंतिम स्वीकृति केन्द्र सरकार की 17 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली सीएसएमसी की बैठक में प्...

स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025,विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से बनेगा सफल मॉडल- 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान

Image
स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025, विभागीय समन्वय और जनभागीदारी से बनेगा सफल मॉडल - 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान जयपुर, 12 सितम्बर। राज्य स्तर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान- 2025 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री रवि जैन और शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग श्री जोगाराम की अध्यक्षता में संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में केंद सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के अनुरूप स्थानीय स्वच्छ लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर निर्धारित समयावधि में स्थायी रूपांतरण करने पर बल दिया गया। शासन सचिव ने निर्देश दिए कि अभियान की प्रभावी मॉनिटरिंग, विभागीय समन्वय और व्यापक जनसहभागिता से इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप प्रदान किया जाए। बैठक में तय किया गया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में जागरूकता रैलियाँ निकाली जाएंगी, स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी तथा चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद और नवाचार प्रतियोगिताएँ आयोजित कर विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छता हाट एवं...

NGO से कुत्तो का बांध्यकरण न कराया जाये

Image
NGO से कुत्तो का बांध्यकरण न कराया जाये  12 सितंबर 2025 , नोएडा प्रेस क्लब , सेक्टर 27 , गंगा कॉम्प्लेक्स , नोएडा - आज यहाँ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, फोनरवा के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह, कोरवा के दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री सौरभ गांधी, कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने संबोधित किया | कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा की बहुत सारे कामो को बहुत अच्छी तरह करने का सबसे बढ़िया रास्ता है की एक दफा में एक काम किया जाए | AWBI (Animal Welfare Board of India) के अनुसार कुत्तो के बांध्यकरण का काम नगर निगम भी कर सकता है और NGO भी कर सकते है। NGO को कुत्तो के बांध्यकरण का काम नहीं दिया जाना चाहिए। केवल इतना करने से कुत्तो की बढ़ती हुई जनसंख्या पर ब्रेक लग जाएगा । पूर्व मंत्री माननीय श्री विजय गोयल को गाजियाबाद में आने के लिए पुन: आमंत्रित किया गया है। कोरवा के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सौरभ गांधी ने बताया की हम AWBI (Animal Welfare Board of India) के सह चेयरमेन और सचिव से उनके दिल्ली में स्थित मुख्यालय में...

2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलेगा सहकार सदस्यता अभियान- प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों का सदस्य बनाने पर होगा फोकस- नवीन पैक्स गठन, गोदामों हेतु भूमि चिह्नीकरण, ई-केवाईसी व आधार सीडिंग के होंगे कार्य- प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की दी जाएगी जानकारी

2 से 15 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलेगा सहकार सदस्यता अभियान- प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता ने तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, युवाओं और महिलाओं को सहकारी समितियों का सदस्य बनाने पर होगा फोकस- नवीन पैक्स गठन, गोदामों हेतु भूमि चिह्नीकरण, ई-केवाईसी व आधार सीडिंग के होंगे कार्य- प्रस्तावित नवीन सहकारी कानून के प्रमुख प्रावधानों की दी जाएगी जानकारी जयपुर, 9 सितम्बर। सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां श्रीमती मंजू राजपाल ने कहा कि आगामी 2 से 15 अक्टूबर तक संचालित किए जाने वाले ‘सहकार सदस्यता अभियान’ के अंतर्गत पूरे मनोयोग से प्रयास कर निर्धारित लक्ष्य हासिल किए जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ने के प्रयास किए जाएं, जिससे अभियान का उद्देश्य साकार हो सके। श्रीमती राजपाल मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष से वीसी के माध्यम से अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता का दायरा बढ़ाने की दृष्टि से यह अभियान एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। अभियान के अं...

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मनाएगा 'समाज कल्याण सप्ताह'- जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में मनाएगा 'समाज कल्याण सप्ताह'- जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां जयपुर, 9 सितंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हर वर्ष की तरह आगामी 1 से 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में समाज कल्याण सप्ताह मनाएगा।  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार समाज कल्याण सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जातियों, जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विशेष योग्यजन, महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के साथ-साथ सामाजिक बुराइयों एवं कुरीतियों के विरूद्ध जनचेतना जाग्रत करना है। श्री गहलोत ने बताया कि सप्ताह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को दिवसों में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर-अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर-अनुसूचित जातियों का कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर-अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर-बाल दिवस, 5 अक्टूबर-महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 अक्टूबर- जन चेतना दिवस ...

राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर को- आठ विधाओं के दस लेखकों को मिलेगा हिन्दी सेवा पुरस्कार-2025जयपुर,

राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर को-  आठ विधाओं के दस लेखकों को मिलेगा हिन्दी सेवा पुरस्कार-2025 जयपुर, 09 सितंबर। भाषा एवं पुस्तकालय विभाग द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और हिन्दी उन्नयन के लिए दिया जाने वाला ‘हिन्दी सेवा पुरस्कार’ इस वर्ष आठ विधाओं हिन्दी साहित्य (कथा); हिन्दी साहित्य (कथेतर); संविधान एवं विधि; विज्ञान, तकनीकी एवं अभियांत्रिकी; चिकित्सा विज्ञान एवं स्वास्थ्य (भारतीय चिकित्सा पद्धति सहित); कला, संस्कृति एवं पर्यटन; दर्शन, योग एवं अध्यात्म तथा जनसंचार, पत्रकारिता एवं सिनेमा में प्रदान किये जाएंगे। स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि यह पुरस्कार 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय के मुख्य सभागार में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष डॉ. कृष्ण कुमार कुमावत को उनके उपन्यास ‘लक्ष्य’, डॉ. मूलचन्द बोहरा को उनके शैक्षिक निबन्ध संग्रह ‘समझ गए ना’, डॉ. अनुपम चतुर्वेदी एवं डॉ. दीप्ति चतुर्वेद...

गांव चलो अभियान” 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजित, ’ग्राम स्वराज एवं समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल’

गांव चलो अभियान” 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होगा आयोजित, ’ग्राम स्वराज एवं समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल’ जयपुर, 9 सितम्बर। पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में “गांव चलो अभियान” का आयोजन 19 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलेगा और राज्य के सुदूर गांवों तक सरकार की योजनाओं, सेवाओं और जागरूकता गतिविधियों को पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार प्रत्येक पंचायत समिति के दो पंचायतों में गांव चलो अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गांवों को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाना है। इसमें जनसहभागिता, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच, और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाना प्रमुख रहेगा। पंचायती राज मंत्री ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न सरकारी योजना हेतु आवेदन एवं स्वीकृतियां, स्वास्थ्य शिविर, लंबित यूडीआईडी कार्ड वितरण, पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, विधायक सांसद...

आरएफबीडीपी के अंतर्गत कृषिवानिकी और आजीविका संवर्द्धन पर 90 किसानों को प्रशिक्षण

Image
आरएफबीडीपी के अंतर्गत कृषिवानिकी और आजीविका संवर्द्धन पर 90 किसानों को प्रशिक्षण जयपुर 09 सितम्बर। राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता विकास परियोजना (आरएफबीडीपी) के अंतर्गत पिपलेश्वर ग्रीन फेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, तुंगा, बस्सी, जयपुर में कृषिवानिकी (एग्रोफारेस्ट्री) एवं आजीविका संवर्द्धन पर मंगलवार को एक क्षमता निर्माण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना क्षेत्र से जुड़े लगभग 90 किसानों ने सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर केतन कुमार, डीएफओ, जयपुर डिवीजनल मैनेजमेंट यूनिट (डीएमयू) ने कहा कि आर.एफ.बी.डी.पी. का मुख्य उद्देश्य वनों का संरक्षण करते हुए कृषिवानिकी के माध्यम से किसानों को आजीविका संवर्द्धन के नए अवसर उपलब्ध कराना है। कृषिवानिकी न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी बल्कि यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की क्षमता भी विकसित करेगी। साथ ही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण एवं वनीकरण (एफ्फोरेस्ट्रेशन) को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे पर्यावरणीय संतुलन कायम रखने में मदद मिलेगी।” प्रशिक्षण के दौरान हेमन्त कुमार दीक्षित, आजीविका विशेषज्ञ, ...

राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 हुआ पारित, जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक कमजोर तबकों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण -गृह राज्य मंत्री

राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक, 2025 हुआ पारित,  जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक कमजोर तबकों की सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण -गृह राज्य मंत्री जयपुर, 9 सितंबर। राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 ध्वनिमत से पारित किया गया। विधेयक पर जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि यह विधेयक प्रदेश में समरसता को बनाए रखने और सुरक्षित भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है। भारत की सनातन संस्कृति हमेशा से उद्गार रही है। भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है, लेकिन इसमें धोखे, प्रलोभन, भय और छल कपट से धर्म परिवर्तन करवाने का कहीं भी समर्थन नहीं किया गया है। सामूहिक धर्मांतरण एवं कमजोर तबकों का धर्मांतरण करने पर अब आजीवन कारावास विधेयक के अनुसार छल कपट से धर्म परिवर्तन करने पर 7 से 14 वर्ष तक के कारावास से दंडित किया जा सकेगा। साथ ही, न्यूनतम 5 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। अल्प वयस्क, महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन आदि को कपटपूर्ण तरीके से धर्म परिवर्तन करवाने ...

शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग राजस्थान

Image
शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार- प्रमुख शासन सचिव,  नगरीय विकास एवं आवासन विभाग -शहर चलो अभियान के माध्यम से अधिकाधिक लोग हो लाभान्वित, अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा यह अभियान  - शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग जयपुर, 9 सितंबर । मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन और मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में आमजन को सुगम जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शहर चलो अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में प्रमुख शासन सचिव श्री देबाशीष पृष्टि और शासन सचिव श्री रवि जैन द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई । नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री देबाशीष पृष्टि ने सभी नगरीय विकास न्यास के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा की शहर चलो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, कैम्प से पूर्व रोड, सीवरेज प्रणाली, लो लेइंग एरिया आदि का सघन निरीक्षण कर जलभराव वाली जगहों पर मड पम्प के सहारे जलनिकासी की जाए, साथ ही कैम्प के अंतर्ग...

राज्य में रेलवे सुविधाओं का हो रहा निरंतर विस्तार,अधिकारी केन्द्र के साथ निरंतर समन्वय कर रेलवे परियोजनाओं को करें समय से पूरा,आमजन को आवागमन की बेहतर कनेक्टीविटी देने के लिए हम संकल्पित- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

Image
राज्य में रेलवे सुविधाओं का हो रहा निरंतर विस्तार, अधिकारी केन्द्र के साथ निरंतर समन्वय कर  रेलवे परियोजनाओं को करें समय से पूरा, आमजन को आवागमन की बेहतर कनेक्टीविटी देने के लिए  हम संकल्पित - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 09 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है। प्रदेश में मजबूत रेल नेटवर्क से आमजन को आवागमन में सुगमता होगी। साथ ही, स्थानीय रोजगार और उद्योगों को भी फायदा होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं के धरातल पर शीघ्र मूर्तरूप देने के लिए अधिकारी रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।  श्री शर्मा मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल परियोजना और केन्द्रीय भण्डारण निगम द्वारा भरतपुर मे प्रस्तावित नवीन रेल टर्मिनल की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भरतपुर में प्रस्तावित रेल टर्मिनल के निर्माण से किसानों, औद्योगिक ईकाइयों सहित सभी वर्गों को परिवह...