NGO से कुत्तो का बांध्यकरण न कराया जाये

NGO से कुत्तो का बांध्यकरण न कराया जाये 
12 सितंबर 2025 , नोएडा प्रेस क्लब , सेक्टर 27 , गंगा कॉम्प्लेक्स , नोएडा - आज यहाँ एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, फोनरवा के अध्यक्ष श्री योगेन्द्र सिंह, कोरवा के दिल्ली के उपाध्यक्ष श्री सौरभ गांधी, कोरवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने संबोधित किया |

कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा की बहुत सारे कामो को बहुत अच्छी तरह करने का सबसे बढ़िया रास्ता है की एक दफा में एक काम किया जाए | AWBI (Animal Welfare Board of India) के अनुसार कुत्तो के बांध्यकरण का काम नगर निगम भी कर सकता है और NGO भी कर सकते है। NGO को कुत्तो के बांध्यकरण का काम नहीं दिया जाना चाहिए। केवल इतना करने से कुत्तो की बढ़ती हुई जनसंख्या पर ब्रेक लग जाएगा ।

पूर्व मंत्री माननीय श्री विजय गोयल को गाजियाबाद में आने के लिए पुन: आमंत्रित किया गया है।

कोरवा के दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सौरभ गांधी ने बताया की हम AWBI (Animal Welfare Board of India) के सह चेयरमेन और सचिव से उनके दिल्ली में स्थित मुख्यालय में जाकर मिले थे और उनसे कुत्तो से संबन्धित एड्‌वाइजरी जारी करने की मांग की थी। हमारी एक मांग मान ली गई है की अब बांध्यकरण में कुत्तो की बजाय कुत्तियों को वरीयता दी जाएगी | सभी वक्ताओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतेजार करने के लिए कहा |


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*