शिक्षा मंत्री ने किया कोटा शहर के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया-विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर दिया जोर

शिक्षा मंत्री ने किया कोटा शहर के सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया-
विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर दिया जोर



जयपुर, 12 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को कोटा शहर में कुछ सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

शिक्षा मंत्री सबसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आवासन मंडल स्कूल, केशवपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल परिसर और कक्षा कक्षों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा विद्यालय प्रशासन को नियमित स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। श्री दिलावर ने स्कूल में स्टाफ की उपस्थिति और बच्चों की संख्या को लेकर भी जानकारी ली।

इसके बाद शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से खेल सामग्री व खेल के नियमित कालांश के सम्बंध में जानकारी ली।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है। विद्यालयों में खेल सामग्री पहुंचा दी गई है, अब बच्चों को खेलने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई जाए तथा खेल के कालांश नियमित रखे जाएं।

शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालाकुंड का भी निरीक्षण किया तथा स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली। मंत्री श्री दिलावर ने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर देने तथा बच्चों को संस्कारित करने के भी शिक्षकों को निर्देश दिए। श्री दिलावर ने कहा कि तीनों ही स्कूलों में व्यवस्थाएं उपयुक्त हैं परंतु शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता पर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इसके बाद शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जयपुर के लिए रवाना हो गए।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*