जयपुर के काल्डेरा में शराब के ठेके पर लूटपाट और पुलिस पर गोली चलाने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश दो लोगों को किया गिरफ्तार
www.deshkadarpan.com. देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर शराब के ठेको पर लूट की वारदात करने वाले और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाले अभ्यस्त बदमाश जिनके विरुद्ध ठेका लूट के दर्जनभर मुकदमा बहुत सारे जिलों में दर्ज हैं उनका खुलासा करते हुए श्रीमान शंकर दत्त शर्मा आईपीएस जिला जयपुर अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया की 25 अगस्त 2020 को पुलिस थाना कालाडेरा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने वाले गैंग के दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें वन सूरजभान उर्फ सुरजा पुत्र नाथूराम जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी राणासर थाना नीम का थाना कोतवाली जिला सीकर 2 तुलसी कुमार पुत्र तेजपाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी धर्मपुरा थाना खंडेला जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार मुलजिम से घटना में उपयोग में ली गई पिकअप गाड़ी नंबर आरजे 23 जीबी 77598 किया गया श्रीमान शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि अभियुक्त पहले जिस क्षेत्र में वारदात को अंजाम देते थे उस क्षेत्र में पिकअप गाड़ी व अन्य वाहन से प्लास्टिक का सामान कुर्सी टेबल स्टूल आदि सामान बेचकर स्थान को चिन्हित करते थे उसके बाद मोटरसाइकिल से चेन्नई तक स्थान से आने-जाने और पुलिस से गिर जाने पर भागने के रास्ते को चिन्हित करने के उपरांत 7 या 8 व्यक्तियों का गिरोह बनाकर पहले 2 दिन चिन्हित स्थान के आस पास आते और जाते थे उसके बाद अन्य साथी पिकअप वाहन से आते थे और वारदात को अंजाम देते थे और पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं घबराते थे
Comments
Post a Comment