लालगंज के विधायक मुन्ना शुक्ला ने जेडीयू से इस्तीफा दिया


www.deshkadarpan.com.                           
Bihar assembly election 2020 देश का दर्पण न्यूज़ पटना बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव ,कभी करीबी रहे इस बड़े 'बाहुबली' नेता ने अब छोड़ा नीतीश का साथ, टिकट नहीं मिलने के कारण की JDU से बगावत बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बाहुबली नेता और लालगंज से विधायक मुन्ना शुक्ला ने जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है. मुन्ना शुक्ला टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे थे. मुन्ना शुक्ला लालगंज से टिकट मांग रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना शुक्ला की सीट बीजेपी के खाते में चली गई, जिसके बाद शुक्ला ने लालगंज सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मुन्ना शुक्ला 12 अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
नीतीश पर लगाया ये आरोप- इससे पहले, मुन्ना शुक्ला ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने उनके साथ धोखा किया है. शुक्ला ने कहा कि जब नीतीश कुमार 7 दिन के लिए सीएम बने थे, तब से लेकर उन्होंने नीतीश कुमार का साथ दिया, लेकिन नीतीश ने उनके साथ धोखा किया है.
जदयू के लिस्ट में मुन्ना शुक्ला का नाम नहीं- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को जदयू ने अपने सभी 115 सीटों पर लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि जदयू 115 सीट और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस वजह से JDU उम्मीदवार ने वापस कर दिया सिंबल?

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*