चिराग पासवान ने पीएम मोदी से मांगा आशीर्वाद


www.deshkadarpan.com.
देश का दर्पण न्यूज़ बिहार ,चिराग पासवान ने ट्वीट कर PM मोदी से मांगा आशीर्वाद, नीतीश कुमार को किया नजरअंदाज
देश का दर्पण न्यूज़ बिहार
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की अगुवाई कर रहे चिराग पासवान ने दिवंगत पिता राम विलास पासवान के अंतिम संस्कार के लिए किए गए इंतजामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. हालांकि उन्होंने इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नजरअंदाज कर दिया है
लोजपा नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
चिराग ने अपने दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार के इंतजाम के लिए पीएम का आभार जताया
केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में हुआ था निधन
प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़ी राजनीतिक हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की अगुवाई कर रहे (Chirag Paswan) ने दिवंगत पिता के अंतिम संस्कार के लिए किए गए इंतजामों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. हालांकि उन्होंने इस बार भी मुख्यमंत्री नीतीश को नजरअंदाज किया, जो अंतिम संस्कार के वक्त भी वहां मौजूद थे. चिराग ने कुछ दिनों पहले नीतीश पर उनके पिता के अपमान का आरोप भी लगाया था.
चिराग ने प्रधानमंत्री को ट्वीट करते हुए लिखा, आपका आशीर्वाद और स्नेह हमेशा बना रहे. एक अन्य ट्वीट में चिराग ने कहा, प्रधानमंत्री जी पापा की अंतिम यात्रा में सहयोग के लिए हृदय से आभार. सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की. बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूं. आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनों बढ़ा है.
गौरतलब है कि राम विलास पासवान का शनिवार को पटना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. इस दौरान वहां भारी हुजूम उमड़ा था. केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को प्रतिनिधि बनाकर वहां भेजा था. केंद्रीय मंत्री रहे पासवान के निधन पर शुक्रवार को राजकीय शोक भी रहा. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहा था.
चिराग के ट्वीट के जरिये साफ संकेत दिए हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी रणनीति में कोई बदलाव नहीं आया है. उनके बयानों से साफ है कि वह भाजपा के प्रति नरम रुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू पर हमलावर रहेंगे. लोजपा बिहार में एनडीए से अलग हो चुकी है, जबकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए में बनी हुई है. पार्टी बिहार में अकेले लड़ रही है.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता