Posts

Showing posts from January, 2023

पन्द्रहवां “ जिफ-23” की शुरूआत 6 जनवरी-2023 से, “कोविड- 19” महामारी के बाद पहला कार्यक्रम

Image
पन्द्रहवां “ जिफ-23” की शुरूआत 6 जनवरी-2023 से, “कोविड- 19” महामारी के बाद पहला कार्यक्रम  पन्द्रहवां “ जिफ-23” की शुरूआत 6 जनवरी-2023 से, “कोविड- 19” महामारी के बाद पहला कार्यक्रम  जयपुर,(दिनेश शर्मा “अधिकारी “)। दो बार के ग्रेमी विनर रिकी केज़, हॉलीवुड  स्टार पामेला जय स्मिथ और सुमति राम के निर्देशन में जिया नाथ और सनातन चक्रवर्ती प्रस्तुत करेंगे अमीर खुसरो को समर्पित नृत्य रचना फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भी करेंगी समारोह में शिरकत जानी-मानी अभिनेत्री, निर्देशक और स्क्रीन प्लेराइटर अपर्णा सेन को दिया जाएगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पिछले साल शुरू हुई उद्घाटन के दिन अवार्ड सैरेमनी की परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। ऐसा करने वाला ‘जिफ’ है दुनिया का पहला फिल्म फैस्टिवल रैड कार्पेट पर आयोजित होगा भव्य उद्घाटन समारोह इंडियन पैनोरमा की 12 फुल लैंथ फिल्मों सहित 61 फुल लैंथ फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग दिखाई जाएंगी 63  देशों की 282 फिल्में जयपुर, (दिनेश शर्मा “अधिकारी”)।  देश दुनिया का लोकप्रिय पांच दिवसीय जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ शुक्रवार 6 जनवरी को शाम 4:30 बजे महाराणा प्रताप सभा...

यूपी में रेड अलर्ट के बाद भी नही जलाए जा रहे है आलाव, भीषण ठंड से बेहाल हुए लोग।

Image
 - यूपी में रेड अलर्ट के बाद भी नही जलाए जा रहे है आलाव, भीषण ठंड से बेहाल हुए लोग। देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवादता संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी एंकर - यूपी में मौषम विभाग ने भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया हैं। कि शासन व जिला प्रशासन द्वारा भीषण ठंड से लोगो को बचाया जा सकें।लेकिन सच तो यह हैं कि बलिया में भीषण ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अभीतक कोई आलाव की व्यवस्था तक नही की हैं। जिसका नजारा बलिया के सिकंदरपुर नगर पंचायत में देखने को मिला। जहाँ सिकंदरपुर नगर पंचायत में रेड अलर्ट के बाद भी लोगों  को भीषण ठंड और घने कोहरे से बचाव के अलाव की व्यवस्था नहीं की गई हैं। वही नगर वासियों ने अपने-अपने घरों से लकड़ी , बॉस की फट्ठी लाकर जलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को लोग अपने अपने घरों से लकड़ी जलाकर रेड अलर्ट के बाद भीषण ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं ।  वही नगर पंचायत के द्वारा कागजो में महज 20 जगह आलाव जला रही हैं। ऐसे में सवाल उठता हैं कि एक तरफ मौषम विभाग रेड अलर्ट जारी कर रहा हैं तो दूसरी तरफ सरकारी ...

बलिया में सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता

Image
- सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवाददाता संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी एंकर - नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही एक सड़क को लेकर शिकायतकर्ता ने नगरपालिका में जम कर हंगामा काटा। दरअसल बलिया शहर कोतवाली के काजीपुरा इलाके में एक सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के एक तरफ नाली की दीवार खड़ी की जा रही है जिसमें खराब गुणवत्ता वाले ईंट और सीमेंट बालू का प्रयोग किये जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता राहूल राय ने जब दो ईंटो को आपस में टकरा या तो वह चकनाचूर हो गया। इससे नाराज शिकायतकर्ता नगरपालिका पहुंचा और ईओ के सामने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच करने को कहा। वही नगरपालिका के ईओ सत्य प्रकाश सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया जबकि शिकायतकर्ता ने सम्बन्धित एई से कार्यस्थल पर चलकर जांच करने को कहा तो एई ने जाने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगरपालिका झूठ बोल रही है। इस सड़क की दीवार बनाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है। जबकि आगे चलकर नाली के निर्माण को दिखाकर अवैध कमाई भी की जाएगी। बाइट- राहुल राय।

बलिया में सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता

Image
स्टोरी स्लग- सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवाददाता संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी एंकर - नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही एक सड़क को लेकर शिकायतकर्ता ने नगरपालिका में जम कर हंगामा काटा। दरअसल बलिया शहर कोतवाली के काजीपुरा इलाके में एक सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के एक तरफ नाली की दीवार खड़ी की जा रही है जिसमें खराब गुणवत्ता वाले ईंट और सीमेंट बालू का प्रयोग किये जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता राहूल राय ने जब दो ईंटो को आपस में टकरा या तो वह चकनाचूर हो गया। इससे नाराज शिकायतकर्ता नगरपालिका पहुंचा और ईओ के सामने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच करने को कहा। वही नगरपालिका के ईओ सत्य प्रकाश सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया जबकि शिकायतकर्ता ने सम्बन्धित एई से कार्यस्थल पर चलकर जांच करने को कहा तो एई ने जाने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगरपालिका झूठ बोल रही है। इस सड़क की दीवार बनाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है। जबकि आगे चलकर नाली के निर्माण को दिखाकर अवैध कमाई भी की जाएगी। बाइट- राहुल राय।

बलिया में सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता

स्टोरी स्लग- सड़क के किनारे बन रही नाली निर्माण में अनियमितता देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवाददाता संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी एंकर - नगर पालिका द्वारा बनाई जा रही एक सड़क को लेकर शिकायतकर्ता ने नगरपालिका में जम कर हंगामा काटा। दरअसल बलिया शहर कोतवाली के काजीपुरा इलाके में एक सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क के एक तरफ नाली की दीवार खड़ी की जा रही है जिसमें खराब गुणवत्ता वाले ईंट और सीमेंट बालू का प्रयोग किये जाने का आरोप है। शिकायतकर्ता राहूल राय ने जब दो ईंटो को आपस में टकरा या तो वह चकनाचूर हो गया। इससे नाराज शिकायतकर्ता नगरपालिका पहुंचा और ईओ के सामने सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार पर जांच करने को कहा। वही नगरपालिका के ईओ सत्य प्रकाश सिंह ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया जबकि शिकायतकर्ता ने सम्बन्धित एई से कार्यस्थल पर चलकर जांच करने को कहा तो एई ने जाने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नगरपालिका झूठ बोल रही है। इस सड़क की दीवार बनाने के लिए रिटर्निंग वॉल बनाई जा रही है। जबकि आगे चलकर नाली के निर्माण को दिखाकर अवैध कमाई भी की जाएगी। बाइट- राहुल राय।

राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान । भारत जोड़ों यात्रा में भाग नहीं लेगी सुभासपा - राजभर।

Image
देश का दर्पण न्यूज़ बलिया संवादता  संजय तिवारी बलिया से बड़ी खबर ----------- राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर ओमप्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान । भारत जोड़ों यात्रा में भाग नहीं लेगी सुभासपा - राजभर। सलमान खुर्शीद ने फोन पर दिया था यात्रा का आमत्रण - राजभर । हमने तय किया की वो अपना काम करें हम अपना - राजभर । ओमप्रकाश राजभर ने राहुल की यात्रा को सफल करार दिया । राहुल की मेहनत व लोगों का जुड़ाव और स्नेह मिला उस हिसाब से यात्रा सफल - राजभर। यात्रा की भीड़ को वोट में बदलना होगी बड़ी चुनौती - राजभर । बाइट - ओमप्रकाश राजभर (राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभासपा)

युवा आक्रोश रैली का आयोजन आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव पहुंचे चौमू

Image
देश का दर्पण न्यूज़ (चोमू संवाददाता पंकज बागड़ा) युवा आक्रोश रैली का आयोजन आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव पहुंचे चौमू उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली थाना मोड चौराहे से शुरू होकर SDM कार्यालय पहुंची  रैली बेरोजगार युवा 15 सूत्रीय मांगों को लेकर SDM को दिया ज्ञापन पेपर माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने रासुका कानून लागू करवाने की मांग पेपर लीक मामलों की CBI से जांच कराने की मांग एंकर- राजधानी जयपुर के चौमूं शहर में आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव के नेतृत्व में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया... थाना मोड चौराहे से रैली शुरू होकर एसडीएम कार्यालय पहुंची जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया गया.... 15 सूत्री मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में पेपर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने रासुका कानून लागू करने की मांग की गई... इस रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए..... युवाओं के हाथों में पेपर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लिखे हुए स्लोगन की तख्तियां नजर आई.... उपेन यादव ...

जुरहरा, कस्बे में गत 27 दिसंबर मंगलवार की सुबह एक प्रतिष्ठित सर्राफ़ा व्यवसाई महेंद्र जैन की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से 95 किलो चांदी व 450 ग्राम सोने को पांच पोटलियों में भरकर चोरी हुई

Image
पूरे जिले में बन्द व उग्र आंदोलन की दी चेतावनी जुरहरा में सर्राफा व्यवसाई की दुकान से 95 किलो चांदी व 450 ग्राम सोना चोरी होने का मामला 8 दिन के बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली व्यापार महासंघ भरतपुर के पदाधिकारी पहुंचे जुरहरा जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे में गत 27 दिसंबर मंगलवार की सुबह एक प्रतिष्ठित सर्राफ़ा व्यवसाई महेंद्र जैन की दुकान का शटर तोड़कर दुकान से 95 किलो चांदी व 450 ग्राम सोने को पांच पोटलियों में भरकर चोरों के द्वारा चोरी किए जाने के मामले को 8 दिन का समय बीत जाने के बावजूद भी जुरहरा थाना पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली हैं वहीं जुरहरा थाना पुलिस के द्वारा 8 दिन में भी कोई सार्थक कार्यवाही नहीं किए जाने के चलते जुरहरा कस्बे के व्यापारियों में रोष व्याप्त है। इसी क्रम में कल मंगलवार को व्यापार महासंघ भरतपुर के महामंत्री नरेंद्र गोयल, जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज व उपाध्यक्ष प्रमोद सर्राफ जुरहरा पहुंचे और कस्बे की खण्डेलवाल धर्मशाला में एकत्रित कस्बे के व्यापारियों से उक्त मामले में आगे की कार्रवाई किए जाने पर विचार- विमर्श किया। भरतपुर से आए व्...

बाराबंकी स्वाट,सर्विलांस टीम व थाना जहांगीराबाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय तस्करो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 करोड़ की मारफीन बरामद

Image
-बाराबंकी स्वाट,सर्विलांस टीम व थाना जहांगीराबाद पुलिस ने अंतर्जनपदीय तस्करो को किया गिरफ्तार, कब्जे से 5 करोड़ की मारफीन बरामद         बाराबंकी की स्वाट-सर्विलांस टीम व थाना जहांगीराबाद पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय तस्करो को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 5 किलो ग्राम मारफीन बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों मे कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए है। अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने पत्रकार वार्ता करके जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्त मे आए तस्कर अपनी बाइक से मार्फिन को लेकर सीतापुर जाते थे बाइट। अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा

उत्तर प्रदेश बलिया मेंगोदामों पर नही हैं खाद, खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान।

Image
गोदामों पर नही हैं खाद, खाद की किल्लत से किसान हुए परेशान। रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673 स्थान- बलिया यूपी डेट- 03/01/2023 एंकर - खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है जहां बलिया में किसानों के लिए खाद आफत बनती जा रही है बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के बांसडीह साधन सहकारी समिति का है । जहां साधन सहकारी समिति पर खाद नहीं होने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आप देख सकते हैं साधन सहकारी समिति पर ताला लटका हुआ है और किसान दूरदराज से आकर वापस लौट रहे हैं लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में प्राइवेट दुकानों से खरीदारी करने के लिए मजबूर हैं जिला कृषि अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर कुछ नहीं बोलने वाला हूं लेकिन जो सरकारी आंकड़ा हैं उसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।सरकारी आंकड़ा जो कागजों में खानापूर्ति की जा रही हैं। वह पूरे जनपद में सभी गोदामों पर खाद उपलब्ध कराई जा चुकी है लेकिन सच तो यह है कि किसानों को गोदामों से खाद नहीं मिलने की स्थिति में मजबूरन में लोग प्राइवेट दुकानों का सहारा ले हैं। बाइट - कट टू कट । बाइट- ...

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356 वे जन्मोत्सव पर रायबरेली शहर में निकली गई भव्य शोभायात्रा जिसमें पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया

Image
ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली  `गुरु संगति कीनों खालसा  मनमुखी  दुहेला` ’वाहु वाहु गोबिंद सिंह आपे गुर चेला _______________   शोभायात्रा में 7 फुट 6 इंच सबसे बड़ा लंबा व्यक्ति जगदीप सिंह लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहे जिसने भी देखा सभी स्तब्ध रह गए यह पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं और पुलिस विभाग में कार्यरत हैं     श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 356 वे जन्मोत्सव पर रायबरेली शहर में निकली गई भव्य शोभायात्रा जिसमें पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया सैकड़ों द्वार बने जोकि फूलों से सजे थे और शोभा यात्रा का जगह-जगह फूलों की पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में कई समाजसेवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया समाजसेवी अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय टीम योगी महासंघ के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक शशिकांत शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास कांग्रेस के सक्रिय नेता हरमिंदर सिंह सलूजा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता एवं समाजसेवी मुकेश ...