धौलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, शिक्षा की शक्ति से ग्रामीण विकास को नई दिशा— प्रबंध निदेशक, आईआईएफसीएल
धौलपुर में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन, शिक्षा की शक्ति से ग्रामीण विकास को नई दिशा— प्रबंध निदेशक, आईआईएफसीएल जयपुर, 20 नवंबर। धौलपुर जिले के कछपुरा आंगई में गुरूवार को आईआईएफसीएल एवं जिला परिषद धौलपुर के सहयोग से ग्रामीण डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। यह पहल विकसित भारत के विज़न को ग्रामीण विकास के माध्यम से साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें शिक्षा को आधार स्तंभ माना गया है। कार्यक्रम में आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक श्री पलाश श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण भारत ही हमारे देश की असली ताकत है। यदि गांवों के बच्चे डिजिटल लाइब्रेरी से जुड़ जाएँ तो वे किसी भी बड़े शहर के बच्चों से कम नहीं रहेंगे। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि पढ़ाई और तकनीक तक बराबर पहुंच हर बच्चे का अधिकार है। उन्होंने सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हमारे युवा नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओ बचे और दूसरो को भी जाग्रत करें। हेलमेट, सीट बेल्ट और सड़क के नियमों का पालन कर हम सड़क दुर्घटना कम कर सकते है। श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा...