Posts

देश का दर्पण न्यूज़ की खबर का असर: जयपुर में रामदास अग्रवाल ने भू-माफिया से छुड़वाया अपना मकान**

Image
**देश का दर्पण न्यूज़ की खबर का असर: जयपुर में रामदास अग्रवाल ने भू-माफिया से छुड़वाया अपना मकान** जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर-2 निवासी रामदास अग्रवाल ने भू-माफिया के चंगुल से अपने मकान को आजाद कराने में सफलता हासिल की है। रामदास ने कई वर्ष पहले निवारू रोड, भगवती नगर में जेडीए की ऑनलाइन नीलामी के जरिए मकान नंबर 55 खरीदा था। लेकिन पिछले पांच साल से भू-माफियाओं ने इस पर कब्जा जमा रखा था। बार-बार पुलिस में शिकायत के बावजूद रामदास को न्याय नहीं मिल रहा था। हालांकि, जब रामदास ने अपनी आपबीती देश का दर्पण न्यूज़ के साथ साझा की, तो इस न्यूज़ चैनल ने उनकी आवाज को बुलंद किया। देश का दर्पण न्यूज़ ने इस मामले को प्रमुखता से प्रसारित किया और अपने समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया। खबर के उच्च अधिकारियों तक पहुंचने पर त्वरित कार्रवाई हुई। अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए और मकान को कब्जे से मुक्त करवाया। बता दें, रामदास अग्रवाल एक सरकारी कर्मचारी हैं और अपने परिवार के साथ विद्याधर नगर सेक्टर-2, फ्लैट नंबर 36, निर्माण विहार में रहते हैं। उनकी मुलाकात देश का दर्पण न्यू...

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश वाराणासी 27 नवम्बर(पीएमए) प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में अनुमानित श्रद्धालुओं के दृष्टिगत मेला में आनेवाले यात्रियों की सुगमता,सुरक्षा एवं समुचित सुविधाएं प्रदान करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडलीय अधिकारियों के साथ निरन्तर निरीक्षण कर रहें जिससे श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की परेशानी न हो । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा एवं परिचलनिक गति का परीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ स्पेशल गाड़ियों के प्रबंधन एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज रामब...

14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, प्रतिभाग की अपील

14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, प्रतिभाग की अपील  आजमगढ़ 27 नवम्बर(पीएमए) मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायालय में स्थित हाल ऑफ जस्टिस में श्री जय प्रकाश पाण्डेय मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ की अध्यक्षता में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को दृष्टिगत रखते हुए न्यायिक अधिकारीगण की बैठक आहूत की गयी।  मा० जनपद न्यायाधीश महोदय ने बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होना प्रस्तावित है, जिसमें अपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली वाद, आरबीट्रेशन वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, पारिवारिक विवाद इत्यादि का निस्तारण किया जाना है। मा0 जनपद न्यायाधीश ने कहा कि ऐसे मुकदमें जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है, उन्हें चिन्हांकित करके निस्तारित करने का पूर्ण प्रयास किया जाये, जिससे इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। बैठक में मा० जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वा...

75 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थिति वाले ही छात्र होगें अब छात्रवृत्ति पाने के अधिकारी

75 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थिति वाले ही छात्र होगें अब छात्रवृत्ति पाने के अधिकारी आजमगढ़ 27 नवम्बर(पीएमए) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री चेतन सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र् 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम् (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षा छात्रवृत्ति योजनार्न्गत छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं विद्यालय द्वारा छात्रांे के भरे गये आवेदन पत्रों को अग्रसारण की कार्यवाही चल रही है। दिनांक 27 नवम्बर 2024 को छात्रवृत्ति पोर्टल रिपोर्ट के अनुसार पूर्वदशम कक्षा छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) में 37017 छात्रों द्वारा आवेदन फाइनल सबमिट किया गया एवं 19058 आवेदन विद्यालय द्वारा फारवर्ड किया गया तथा विद्यालय स्तर पर 17959 आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित हैं। दशमोत्तर कक्षा छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) में 27197 छात्रों द्वारा आवेदन फाइनल सबमिट किया गया एवं 2045 आवेदन विद्यालय द्वारा फारवर्ड किया गया तथा विद्यालय स्तर पर 25152 आवेदन अग्रसारण हेतु लम्बित हैं। इसी तरह अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अन्तर्गत 31190 छात...

एक ट्रैक्टर वाहन (कीमती लगभग 03 लाख 97 हजार रुपये) जब्त

एक ट्रैक्टर वाहन (कीमती लगभग 03 लाख 97 हजार रुपये) जब्त मऊ 27 नवम्बर (पीएमए) पुलिस प्रशासन द्वारा संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी घोसी के नेतृत्व में थाना कोपागंज पुलिस द्वारा अंकुर गैंग का सदस्य शातिर अभियुक्त विशाल राय पुत्र संजीव राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ जिसके विरुद्ध थाना कोपागंज में मु0अ0सं0 325/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है। उक्त अभियुक्त अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिये अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता के नाम से एक ट्रैक्टर वाहन (लगभग 03 लाख 97 हजार रुपये कीमती) खरीदा था । अपनी अवैध चल संपत्ति छुपाने के लिए अपने पिता संजीव राय पुत्र धुप नरायण राय निवासी सहरोज थाना कोपागंज जनपद मऊ के नाम से एक ट्रैक्टर वाहन जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख 97 हजार रुपये है, क्रय किया गया है।   अभियुक्त विशाल राय पुत्र संजीव राय व उसके पिता के पास आय का ऐसा कोई वैध स्रोत नही है जिससे उक्त वाहन को क्रय किया जा सके। पुलिस अधीक्षक मऊ द्वारा सात नवंबर को उक्त वाहन को जब्त करने की संस्तुति दी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकार...

शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति कमेटी की बैठक

शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शांति कमेटी की बैठक    इंदारा (मऊ) 27 नवम्बर [पी एम ए) संभल में हुए हिंसा को देखते हुए नगर क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। ‌‌बैठक में लोगों से अपील की गई कि आपसी भाईचारा और नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ने सीओ घोसी गणेश दत्त मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी होने के साथ साथ संभ्रांत लोगों का भी जिम्मेदारी है। कहा कि संभल की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले उपद्रवी और शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफवाह बाजों से बचें और किसी प्रकार के अफवाह पर कत्तई ध्यान न दें। यदि किसी प्रकार की कोई घटना की सुचना हो तो तत्काल पुलिस को सुचना दें। ताकि होने वाले घटनाओं को टाला जा सकें। कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं करने दी जाएगी। बैठक के दौरान अंडर ट्रेनिंग सीओ जिते...

चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट के प्रयोग की मांग को मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने किया खारिज

चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट के प्रयोग की मांग को मा0 सर्वोच्च न्यायालय ने किया खारिज बलिया 27 नवम्बर (पीएमए) अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय में इंजीलवादी डॉ. के0 ए0 पॉल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू किये जाने की मांग को न्यायमूर्ति विक्रमनाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की खण्डपीठ ने खारिज कर दी।            न्यायमूर्ति विक्रम नाथ ने दलीलों को खारिज करते हुए कहा "जब राजनीतिक नेता हारते हैं, तो वे दावा करते हैं कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है, जब वे जीतते हैं, तो वे कुछ नहीं कहते, ऐसे काल्पनिक दावों पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विचार करने से इन्कार किया गया। इसके साथ ही चुनावों के दौरान पैसे, शराब एवं धन बल के प्रयोग को रोकने के लिए सुझाव दिये गये।