राजस्थान राजसमंद । ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या, केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन,
राजस्थान https://youtu.be/WWWicU68uoI?si=xB2A4qBdPy4JPkev https://youtu.be/WWWicU68uoI?si=xB2A4qBdPy4JPkev राजसमंद। नाथद्वारा उपखंड के खामनोर थाना क्षेत्र के गांवगुडा से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ गांवगुडा गांव के चमत्कार चौराहे पर एक युवक को स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आए छः युवकों ने दिन दहाड़े तलवारों से काट दिया, चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई । थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरवडियों की भागल निवासी हिम्मतसिंह दसाणा की केलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर मंगलवार सुबह गाड़ी से आये छः युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया । हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची वहीं राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुँचे है उनके निर्देशन में विभिन्न टीमो का गठन कर हमलावरों क...