Posts

राजस्थान राजसमंद । ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या, केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन,

Image
राजस्थान  https://youtu.be/WWWicU68uoI?si=xB2A4qBdPy4JPkev https://youtu.be/WWWicU68uoI?si=xB2A4qBdPy4JPkev राजसमंद। नाथद्वारा उपखंड के खामनोर थाना क्षेत्र के गांवगुडा से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ गांवगुडा गांव के चमत्कार चौराहे पर एक युवक को स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आए छः युवकों ने दिन दहाड़े तलवारों से काट दिया, चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई ।  थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरवडियों की भागल निवासी हिम्मतसिंह दसाणा की केलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर मंगलवार सुबह गाड़ी से आये छः युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया । हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची वहीं राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुँचे है उनके निर्देशन में विभिन्न टीमो का गठन कर हमलावरों क...

राजस्थान राजसमंद । ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या, केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन,

Image
राजस्थान  राजसमंद ।  ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या, केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन, राजसमंद। नाथद्वारा उपखंड के खामनोर थाना क्षेत्र के गांवगुडा से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ गांवगुडा गांव के चमत्कार चौराहे पर एक युवक को स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आए छः युवकों ने दिन दहाड़े तलवारों से काट दिया, चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई ।  थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरवडियों की भागल निवासी हिम्मतसिंह दसाणा की केलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर मंगलवार सुबह गाड़ी से आये छः युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया । हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची वहीं राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुँचे है उनके निर्देशन में विभिन्न टीमो का ग...

जयपुर में सेना दिवस परेड का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय - मुख्य सचिव - मुख्य सचिव ने की सेना दिवस परेड-2026 की तैयारियों की समीक्षा - जगतपुरा में आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Image
जयपुर में सेना दिवस परेड का आयोजन प्रदेश के लिए गर्व एवं हर्ष का विषय - मुख्य सचिव - मुख्य सचिव ने की सेना दिवस परेड-2026 की तैयारियों की समीक्षा - जगतपुरा में आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा जयपुर, 4 जनवरी। जयपुर में 8 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे सेना दिवस परेड-2026 समारोह के दिव्य एवं भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने रविवार को महल रोड, जगतपुरा स्थित आयोजन स्थल का दौरा कर सेना दिवस परेड की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर मैप्स एवं चार्ट के माध्यम से विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।   उन्होंने कहा कि सेना दिवस परेड का जयपुर में आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है और इसे राष्ट्रीय स्तर की गरिमा के अनुरूप आयोजित किया जाना चाहिए। मुख्य सचिव श्री वी. श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान सरकार सेना दिवस परेड-2...

धर्म परिवर्तन विधेयक 2025 के संविधान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ जयपुर में शांतिपूर्ण जन-आंदोलन आज

Image
Desh ka Darpan News Jaipur Rajasthan  धर्म परिवर्तन विधेयक 2025 के संविधान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ जयपुर में शांतिपूर्ण जन-आंदोलन आज जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा पारित विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2025 के संविधान विरोधी, दमनकारी एवं नागरिक स्वतंत्रताओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले प्रावधानों के खिलाफ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, मानवाधिकार एवं नागरिक संगठनों के संयुक्त सामाजिक मंच की ओर से सोमवार 5 जनवरी को जयपुर में एक विशाल, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक जन-आंदोलन रैली आयोजित की जाएगी। इसकी घोषणा रविवार को जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि यह कानून संविधान के मूल ढांचे के विरुद्ध है तथा धार्मिक स्वतंत्रता, समानता का अधिकार, निजता का अधिकार और नागरिक स्वतंत्रताओं पर सीधा हमला करता है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कानून में प्रयुक्त अस्पष्ट शब्दावली, कठोर दंड प्रावधान, प्रशासन को दिए गए अत्यधिक अधिकार और न्यायिक निगरानी के अभाव में कार्रवाई की संभावनाएं इसे खतरनाक बनाती हैं, जिससे इसके दुरुपयोग की व्यापक आशंका...

जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगों का गुस्सा, कॉलोनी के लिए रास्ता नहीं दिया आम रास्ता रोक देंगे लोग

Image
जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगों का गुस्सा, कॉलोनी के लिए रास्ता नहीं दिया आम रास्ता रोक देंगे लोग जयपुर। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मुहाना के पास हाजियावाला स्थित करीब 20 वर्ष पुरानी कौशल्या विहार कॉलोनी के बाहर दीवार खींचकर आम रास्ता बंद करने की जेडीए की कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में भारी रोष है कॉलोनी निवासियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपकी पीड़ा बताई। कौशल्या विहार कॉलोनी के निवासी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि मुहाना मंडी के पास हाज्यावाला गांव जेडीए के जोन 8 में हैं। यहां स्थित कौशल्या विहार के लोग दुःखी है। बरसों से बसी उनकी कॉलोनी के बाहर से 200 साल पुराना रास्ता हैं। यह कच्चा रास्ता था। जेडीए इस रास्ते को बंद कर यहां दीवार बनाने जा रहा है। कॉलोनीवासी नंदलाल जांगिड़ ने कहा जेडीए की स्वर्ण विहार आवासीय योजना भी है। लोगों ने प्लॉट यही सोच कर लिए थे कि 100 फिट चौड़ा रास्ता है। इसमें भी गड़ना सरकारी भूमि पर कमर्शियल पेट काटकर दुकान बेच दी और जो थोड़ी बहुत जगह बची थी उसमें से STP लाइन डाली जा रही है।

मुख्यमंत्री की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात- निवेशकों की सहूलियत हमारी नीतियों का केंद्र बिन्दु- राजस्थान की मिट्टी में निवेश करने से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा

Image
मुख्यमंत्री की विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात- निवेशकों की सहूलियत हमारी नीतियों का केंद्र बिन्दु- राजस्थान की मिट्टी में निवेश करने से आत्मसंतुष्टि की अनुभूति - मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 04 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों की आवश्यकताओं और सुविधाओं को केंद्र में रखते हुए नीतियों का निर्माण कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी, राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी, राजस्थान एआई एमएल पॉलिसी जैसी प्रमुख नीतियां लाई गई है। ये नीतियां राजस्थान को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में हब बनाएगी।  श्री शर्मा रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 में आमंत्रित कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से 8 लाख करोड़ रुपये के एमओयू की ग्राउंड ब्रेकिंग निवेशकों का राजस्थान में विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यहां की अनमोल मिट्टी में निवेश करने से ...

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान में दूसरे दिन एआई और सिनेमेटोग्राफी पर रहेगा विशेष फोकस

राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान में दूसरे दिन एआई और सिनेमेटोग्राफी पर रहेगा विशेष फोकस - सोमवार को 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग, विभिन्न सत्रों में एक्सपर्ट रखेंगे विचार जयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है। इसके अंतर्गत आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान का शुभारंभ भी रविवार को हुआ। फेस्टिवल में दूसरे दिन सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिनेमेटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग, स्टोरी टेलिंग से जुड़े विशेष पैनल डिस्क्शन होंगे। साथ ही, विभिन्न फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।   फेस्टिवल में सोमवार को हॉल सितारा में 'ए फ्लाई ऑन द वॉल', 'सेकंड चांस', 'अलाव', हॉल मनचाहा में 'रैटट्रेप', 'हू विल कॉल आउट फादर, फादर!', 'खीर', 'रिस्ट्रिक्टेड', 'मैस्टिकेटर', 'देबालिक बयांग', 'डबल बेड', 'मोखान वाहिनी 2', हॉल पृथ्वी में 'चश्मा', 'चप्पल', 'रू ब र...