राजस्थान राजसमंद । ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या, केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन,
राजस्थान
राजसमंद ।
ग्राम गांवगुड़ा में दिनदहाड़े हिम्मत सिंह की नृशंस हत्या,
केलवाड़ा थाना पुलिस ने 6 आरोपी को किया डिटेन,
राजसमंद। नाथद्वारा उपखंड के खामनोर थाना क्षेत्र के गांवगुडा से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ गांवगुडा गांव के चमत्कार चौराहे पर एक युवक को स्कोर्पियो गाड़ी लेकर आए छः युवकों ने दिन दहाड़े तलवारों से काट दिया, चौराहे पर खुले आम हुए खूनी तांडव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई ।
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरवडियों की भागल निवासी हिम्मतसिंह दसाणा की केलवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव पासुन्द गांव के कुछ युवकों से पुरानी रंजिश थी, जिसे लेकर मंगलवार सुबह गाड़ी से आये छः युवकों ने तलवारों से हमला कर दिया, इस दौरान बीच बचाव करने आए युवकों पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया । हमले के बाद परिजन उसे नाथद्वारा अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना की गंभीरता को देखते हुए खामनोर थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची वहीं राजसमंद से एएसपी महेंद्र पारिख दो थानों के जाब्ते के साथ पहुँचे है उनके निर्देशन में विभिन्न टीमो का गठन कर हमलावरों की तलाश की जा रही है ।
परिजनों ने पासुन्द निवासी हमेर सिंह, नाथूसिंह, हिम्मत सिंह, किशन सिंह, कालूसिंह व प्रेमसिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है ।
मौके पर मौजूद चश्मदीदों के बयान व सीसीटीवी के आधार पर पुलिस से तुरन्त नाकाबंदी पर हमलावरों की तलाश की ।
वहीं दिन दहाड़े हुए खूनी वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में इसे लकेर काफी दहशत का माहौल बन गया ।
हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने
हिम्मत सिंह की हत्या के बाद गांव गुड़ा गांव में सनसनी फैल गई। वही चमत्कार चौराहे के आसपास की दुकानों का सीसीटीवी फुटेज क्षेत्र में वायरल हो गया, जिसमें सांप तौर पर देखा गया कि एक गाड़ी में हिम्मत सिंह आता है उसके पीछे एक काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में हमलावर उतरते हैं और आते ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर देते हैं। वहां मौजूद ग्रामीण और हिम्मत सिंह के परिचित पत्थर फेंक कर हमलावरों को भगाने का प्रयास करते हैं। हमलावरों में एक व्यक्ति पत्थर फेंक कर उन लोगों का सामना करता है, कुछ देर बाद हमलावर काले कलर की गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो जाते हैं।
मोर्चरी की पर रहा हंगामे का माहौल
जब मृतक हिम्मत सिंह का शव नाथद्वारा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, तो बड़ी संख्या में उनके परिचित और समर्थक वहां पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया। बाद में खमनोर पुलिस थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह ने 24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन और समर्थक शांत हुए। इस झंडा में कोई देखे हुए राजसमंद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाता भी मौके पर बुलाया गया।
केलवाड़ा थाना पुलिस ने किया आरोपियों को डिटेन,
केलवाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम प्रेस नोट जारी कर बताया कि गांव गुड़ा में हमले की सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी इसके बाद छह संदिग्ध हमलावरों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताएं कि सभी आरोपी मृतक हिम्मत सिंह के परिजन हैं। उन्होंने आपसी विवाद होने के कारण धारदार हथियार से हिम्मत सिंह पर हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकार सूत्रों ने बताया कि मृतक हिम्मत सिंह को हमलावरों ने फोन कर बातचीत करने और आपसी विवाद निपटान के बहाने बुलाया था। लेकिन गांव गुड़ा में पहुंचने के बाद हमलावरों ने धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया और बाद में हिम्मत सिंह की मौत हो गई। किसी होटल को लेकर मृतक और आरोपी के बीच में विवाद चल रहा था। इसी विवाद का परिणाम रक्तरंजित रहा।
उधर पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में हुई इस हत्या का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। यह हत्या परिजनों के बीच पुरानी रंजिश और आपसी विवाद को लेकर घटित कि गई।



Comments
Post a Comment