धर्म परिवर्तन विधेयक 2025 के संविधान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ जयपुर में शांतिपूर्ण जन-आंदोलन आज

Desh ka Darpan News Jaipur Rajasthan 
धर्म परिवर्तन विधेयक 2025 के संविधान विरोधी प्रावधानों के खिलाफ जयपुर में शांतिपूर्ण जन-आंदोलन आज





जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा पारित विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम, 2025 के संविधान विरोधी, दमनकारी एवं नागरिक स्वतंत्रताओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले प्रावधानों के खिलाफ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, मानवाधिकार एवं नागरिक संगठनों के संयुक्त सामाजिक मंच की ओर से सोमवार 5 जनवरी को जयपुर में एक विशाल, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक जन-आंदोलन रैली आयोजित की जाएगी। इसकी घोषणा रविवार को जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कहा कि यह कानून संविधान के मूल ढांचे के विरुद्ध है तथा धार्मिक स्वतंत्रता, समानता का अधिकार, निजता का अधिकार और नागरिक स्वतंत्रताओं पर सीधा हमला करता है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कानून में प्रयुक्त अस्पष्ट शब्दावली, कठोर दंड प्रावधान, प्रशासन को दिए गए अत्यधिक अधिकार और न्यायिक निगरानी के अभाव में कार्रवाई की संभावनाएं इसे खतरनाक बनाती हैं, जिससे इसके दुरुपयोग की व्यापक आशंका है।
संयुक्त मंच के अनुसार यह अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 14, 19, 21, 25, 26,27,28 एवं 300ए का उल्लंघन करता है और नागरिकों की अंतरात्मा, विश्वास तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता को बाधित करता है। आंदोलन के संयोजक ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी धर्म या समुदाय के विरुद्ध नहीं, बल्कि संविधान, लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए है तथा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण, अहिंसक और संवैधानिक दायरे में रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*