राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026 आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान में दूसरे दिन एआई और सिनेमेटोग्राफी पर रहेगा विशेष फोकस
राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट-2026
आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान में दूसरे दिन एआई और सिनेमेटोग्राफी पर रहेगा विशेष फोकस
- सोमवार को 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग, विभिन्न सत्रों में एक्सपर्ट रखेंगे विचार
जयपुर, 4 जनवरी। राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट—2026 सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहा है। इसके अंतर्गत आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान का शुभारंभ भी रविवार को हुआ। फेस्टिवल में दूसरे दिन सोमवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सिनेमेटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग, स्टोरी टेलिंग से जुड़े विशेष पैनल डिस्क्शन होंगे। साथ ही, विभिन्न फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
फेस्टिवल में सोमवार को हॉल सितारा में 'ए फ्लाई ऑन द वॉल', 'सेकंड चांस', 'अलाव', हॉल मनचाहा में 'रैटट्रेप', 'हू विल कॉल आउट फादर, फादर!', 'खीर', 'रिस्ट्रिक्टेड', 'मैस्टिकेटर', 'देबालिक बयांग', 'डबल बेड', 'मोखान वाहिनी 2', हॉल पृथ्वी में 'चश्मा', 'चप्पल', 'रू ब रू', 'हिरवा', 'तहानलेही हाक', 'चालीसा', 'लास्टारे', 'अ हैप्पी प्लेस', 'होप' और 'लाइफ इन दीज डेज' की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी।
फेस्टिवल में विभिन्न सत्र भी होंगे। इनमें पृथ्वी हॉल में पोस्ट फिल्म डिस्क्शन होगा, जिसमें कपिल तंवर, इंदिरा तिवारी, अंविता गुप्ता, नितिन बैद और अंजली कपूर के बीच संवाद होगा। इसके बाद अगले सत्र में तनुश्री राय, स्वाति अग्रवाल और सनिग्धा राव के बीच इंडियन एनिमेशन को लेकर चर्चा होगी। हॉल उदय में सोनी मास्टरक्लास एट आईएफएफओआर सत्र होगा। हॉल कृष्णा में सुबह 11 बजे एआई फिल्ममेकिंग टूल्स, टेक्निक्लस एंड एप्लीकेशंस इन फिल्म, दोपहर 2 बजे सिनेमेटोग्राफी फ्रॉम विजिन टू फ्रेमः ट्रान्सलेटिंग इमोशन इनटू विजुअल ग्रामर सत्र होंगे। इसके बाद इसी हॉल में एफटीआईआई अवार्ड विनिंग स्टूडेंट शॉर्ट फिल्मस दिखाई जाएगी।
——————
Comments
Post a Comment