जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगों का गुस्सा, कॉलोनी के लिए रास्ता नहीं दिया आम रास्ता रोक देंगे लोग
जयपुर विकास प्राधिकरण के खिलाफ लोगों का गुस्सा, कॉलोनी के लिए रास्ता नहीं दिया आम रास्ता रोक देंगे लोग
जयपुर। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। मुहाना के पास हाजियावाला स्थित करीब 20 वर्ष पुरानी कौशल्या विहार कॉलोनी के बाहर दीवार खींचकर आम रास्ता बंद करने की जेडीए की कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में भारी रोष है कॉलोनी निवासियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आपकी पीड़ा बताई। कौशल्या विहार कॉलोनी के निवासी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि मुहाना मंडी के पास हाज्यावाला गांव जेडीए के जोन 8 में हैं। यहां स्थित कौशल्या विहार के लोग दुःखी है। बरसों से बसी उनकी कॉलोनी के बाहर से 200 साल पुराना रास्ता हैं। यह कच्चा रास्ता था। जेडीए इस रास्ते को बंद कर यहां दीवार बनाने जा रहा है।
कॉलोनीवासी नंदलाल जांगिड़ ने कहा जेडीए की स्वर्ण विहार आवासीय योजना भी है। लोगों ने प्लॉट यही सोच कर लिए थे कि 100 फिट चौड़ा रास्ता है। इसमें भी गड़ना सरकारी भूमि पर कमर्शियल पेट काटकर दुकान बेच दी और जो थोड़ी बहुत जगह बची थी उसमें से STP लाइन डाली जा रही है।

Comments
Post a Comment