जयपुर दक्षिण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 141 लग्जरी वाहन जब्त, काली फिल्म और मोडिफाइड बाइक्स पर सख्ती
*जयपुर दक्षिण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 141 लग्जरी वाहन जब्त, काली फिल्म और मोडिफाइड बाइक्स पर सख्ती*
जयपुर, 02 दिसंबर 2025
जयपुर दक्षिण पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन और अपराधों की रोकथाम के लिए तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में कुल 141 वाहन जब्त किए गए, जिनमें महंगी लग्जरी एसयूवी और खतरनाक तरीके से मोडिफाइड दुपहिया वाहन शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) श्री राजर्षि राज IPS के निर्देश पर 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक चले इस अभियान की कमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री ललित शर्मा ने संभाली। अभियान में मानसरोवर, सोडाला, अशोक नगर, चाकसू सहित सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमें सक्रिय रहीं।
#### जब्त वाहनों का विवरण:
- ब्लैक थार : 33
- ब्लैक स्कॉर्पियो : 23
- अन्य काले शीशे वाली गाड़ियाँ : 44
- पावर बाइक्स : 26
- मोडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक्स : 15
कुल जब्त वाहन : 141 (100 चौपहिया + 41 दुपहिया)
पुलिस उपायुक्त श्री राजर्षि राज ने बताया कि जयपुर में हाल के दिनों में अपहरण, लूटपाट और चेन/मोबाइल स्नैचिंग जैसी घटनाओं में काले शीशे वाली लग्जरी गाड़ियों और हाई-स्पीड मोडिफाइड बाइक्स का इस्तेमाल हो रहा था। इन वाहनों से अपराधियों को पहचान छिपाने में आसानी हो रही थी। इसी को देखते हुए यह सख्त कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि:
- हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस, RC, बीमा जैसे सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें।
- निर्धारित गति सीमा का पालन करें, तेज रफ्तार से बचें।
- वाहनों में काले शीशे, हूटर, प्रेशर हॉर्न या अवैध मोडिफिकेशन बिल्कुल न करवाएं।
यातायात पुलिस ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अपडेट के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल से जुड़ें।
Comments
Post a Comment