MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समयराजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) से कमीशनखोरी ने सियासी भूचाल ला दिया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर भाजपा भी एक्शन मोड में
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समयराजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) से कमीशनखोरी ने सियासी भूचाल ला दिया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर भाजपा भी एक्शन मोड में
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समयराजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) से कमीशनखोरी ने सियासी भूचाल ला दिया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा भ्रष्टाचार करने को लेकर भाजपा भी एक्शन मोड में आ आई है.
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समय
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई
Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar BJP MLA Rewant Ram Danga) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा ने रेवंतराम डांगा को उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है, तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी संविधान के हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है.
मदन राठौड़ ने भेजा नोटिस
एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन में खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar MLA) द्वारा MLA फंड के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को भेजे कारण बताओ नोटिस में मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है.
शीर्ष नेतृत्व ने माना गंभीर मामला
विधायक रेवतराम (Rewant Ram Danga) पर एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से यह आरोप सामने आया है कि उन्होंने विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने के बदले रिश्वत स्वीकार करने की सहमति दी. पार्टी ने इस आरोप को गंभीर बताते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी के संविधान में निहित अनुशासन और मर्यादाओं के खिलाफ माना है.
रेवंतराम डांगा के पास 3 दिन का समय
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने खींवसर विधायक डांगा को भेजे नोटिस में कहा कि तीन दिन के भीतर लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत करें. नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो पार्टी संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
रेवंतराम डांगा की स्टिंग पर प्रतिक्रिया
बता दें कि विधायक निधि (Rajasthan MLA Sting Operation) के नाम पर कमीशन मांगने का स्टिंग वीडियो वायरल होने पर खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के स्टिंग को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि वह बंदा मेरे पास आया था. वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था. बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था.
मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है. उस दिन भी वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए. मैंने उससे साफ कहा कि भाई, यह क्या कर रहे हो, हमें कोई गिफ्ट नहीं चाहिए, न हमें पैसा चाहिए और न ही मैं इस तरह स्वीकृति दूंगा.
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर विधायक के पास मात्र 3 दिन का समय
MLA फंड से कमीशन खाने पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई
Rajasthan News: राजस्थान में विधायक निधि (MLA Fund) के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar BJP MLA Rewant Ram Danga) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा ने रेवंतराम डांगा को उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया है, तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पार्टी संविधान के हिसाब से कार्रवाई करने की बात कही है.
मदन राठौड़ ने भेजा नोटिस
एक समाचार पत्र के स्टिंग ऑपरेशन में खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा (Khinwsar MLA) द्वारा MLA फंड के नाम पर कमीशनखोरी की बात सामने आने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा को भेजे कारण बताओ नोटिस में मदन राठौड़ ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की जा रही है.
शीर्ष नेतृत्व ने माना गंभीर मामला
विधायक रेवतराम (Rewant Ram Danga) पर एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से यह आरोप सामने आया है कि उन्होंने विकास कार्यों के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत कराने के बदले रिश्वत स्वीकार करने की सहमति दी. पार्टी ने इस आरोप को गंभीर बताते हुए इसे भारतीय जनता पार्टी के संविधान में निहित अनुशासन और मर्यादाओं के खिलाफ माना है.
रेवंतराम डांगा के पास 3 दिन का समय
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष ने खींवसर विधायक डांगा को भेजे नोटिस में कहा कि तीन दिन के भीतर लगाए गए आरोपों के संबंध में अपना लिखित स्पष्टीकरण सक्षम प्राधिकारी को प्रस्तुत करें. नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समयावधि में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो पार्टी संविधान के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
रेवंतराम डांगा की स्टिंग पर प्रतिक्रिया
बता दें कि विधायक निधि (Rajasthan MLA Sting Operation) के नाम पर कमीशन मांगने का स्टिंग वीडियो वायरल होने पर खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि समाचार पत्र के स्टिंग को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि वह बंदा मेरे पास आया था. वह पहले भी चार बार आ चुका था और कुछ दिन पहले भी आया था. बार-बार आकर वह मुझसे स्वीकृति के बारे में बात कर रहा था.
मैंने उससे कहा कि जो स्वीकृति दी जाती है, वह गांव वालों की मांग और धरातल स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा गांव के लोगों से पूछ-समझकर, उनकी मांग के अनुरूप ही स्वीकृति निकाली जाती है. उस दिन भी वह मुझे पैसे देने की कोशिश कर रहा था और कह रहा था कि आप कुछ गिफ्ट ले लीजिए. मैंने उससे साफ कहा कि भाई, यह क्या कर रहे हो, हमें कोई गिफ्ट नहीं चाहिए, न हमें पैसा चाहिए और न ही मैं इस तरह स्वीकृति दूंगा.
विधायकों के रिश्वत लेने का मामला, डिप्टी सीएम बोले-कार्रवाई होगी:कांग्रेस के लिए कहा- आमने-सामने आकर बात करें; परिवहन के लिए सभी में जागरूकता आनी चाहिए
जोधपुर
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा रविवार को जोधपुर पहुंचे। यहां से ओसियां के लिए रवाना हुए।
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा रविवार को जोधपुर पहुंचे। यहां पर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार की 2 साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान दैनिक भास्कर के स्टिंग में विधायकों के रिश्वत लेने के मामले को लेकर कहा कि इसको लेकर जानकारी उन्हें मिली है। निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रदेश सरकार को लेकर कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो साल में हर क्षेत्र, हर वर्ग के लोगों के काम किए हैं। इस तरह से कांग्रेस सवाल उठाती है, उस पर भी उन्होंने कह दिया की आमने-सामने आकर बात करें।
परिवहन सप्ताह के लिए बोले- सभी में जागरूकता आनी चाहिए
परिवहन सप्ताह को लेकर कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी है, जागरूकता आनी चाहिए। हम हर जगह स्कूल के बच्चों, संस्थाओं के जरिए भी जागरूक की अपील कर रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कई बार दुर्घटनाएं होती है तो लोग सहयोग करें डरें नहीं।


Comments
Post a Comment