बदल रही सोने कि किमत 95 अंको तक बढ़त देखी गई ।


देश का दपॅण न्यूज:
बदल गईं सोने की कीमतें, जानिए आज के ताजा भाव। NBT | 14 Jul 2020, सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने (Gold Price Today) में सबुह करीब 95 अंकों की बढ़त दिखी, जो दोपहर तक 153 अंकों तक पहुंच गई। इसके साथ ही सोना दोपहर तक 49 हजार के स्तर को भी पार कर गया। देश का दपॅण न्यूज, नई दिल्ली एक तरफ जहां शेयर बाजार (Share market) में बढ़त दिखी, वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में सोना भी खूब चमका। नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सुबह के कारोबार में सोने (Gold Rate) में करीब 95 अंकों की बढ़त दिखी, जो दोपहर तक 153 अंकों तक पहुंच गई। इसके साथ ही 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today) दोपहर तक 49 हजार के स्तर को पार करते हुए 49,016 के स्तर तक जा पहुंचा। दोपहर तक के कारोबार में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब सोने ने 49,088 का उच्चतम स्तर और 48,935 का निम्नतम स्तर छुआ। undefined वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच हाजिर बाजार में मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में सोना शुक्रवार को 47 रुपये मजबूत होकर 48,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने के अनुबंध के लिये सोना 47 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत मजबूत होकर 48,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इसमें 10,087 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार हाजिर मांग बढ़ने के साथ मुख्य रूप से प्रतिभागियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोने के दाम में तेजी आयी। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.27 प्रतिशत मजबूत होकर 1,808.60 डॉलर प्रति औंस रहा। यह भी पढ़ें- LIC की वो स्कीम, जिसमें है गारंटीड फायदा सर्राफा बाजार में शुक्रवार को ये थे भाव दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ 49,959 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को सोना 49,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी की कीमत 352 रुपये की गिरावट के साथ 52,364 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो कीमत बृहस्पतिवार को 52,716 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,800 डॉलर प्रति औंस और चांदी 18.60 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'सोने की कीमतों में हाल की तेजी के दौर के बाद तकनीकी सुधार होने से गिरावट आई है।'

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता