उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता
टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता
मऊ 31 जुलाई (पी एम ए)।(पीएमए) आजमगढ़ से पहुंची टीएसी की टीम ने रविवार को त्वरित आर्थिक विकास मत योजना के तहत नवनिर्मित शहीद रोड से करिमाबाद होते हुए इंदारा माइनर तक लम्बाई 680 मीटर एक करोड़ की लागत से सीसी रोड बन रहा था। मार्ग की गुणवत्ता परखी। उक्त मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायत जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने मण्डलायुक्त आजमगढ़ से की गई थी।
टेक्नीकल आडिट सेल (टीएसी) के मंडलीय प्राविधिक परीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रविवार को कुछ स्थानों पर सड़क की खोदाई कर भस्सी की मात्रा, गिट्टी तथा ईट व नाली में लगे सीमेंट नाली की साइज आदि की गहनता से जांच की।मंडलायुक्त अधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में इंदारा के करिमाबाद गांव में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। आरोप था की रोड निर्माण में पूरी तरह अनियमितता की जा रही है। आरसीसी की मोटाई 6 इंच होनी चाहिए लेकिन 5 इंच कही 5.5 इंच, 5.75 इंच ढलाई हो रही थी। नाली में सेमा ईटा लगाया जा रहा था। मानक के विपरीत सेमा ईंट व घटिया बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रकार ठेकेदार और आरईएस विभाग की मिली भगत से घटिया निर्माण कराकर धन का बंदरबांट किया जा रहा था। जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल ने मंडल आयुक्त अधिकारी से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग किया था। उक्त शिकायत है कि निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा था । जांचकर्ता टीम के अनुसार निर्माण कार्य सही पाया गया। लेकिन जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल के अनुसार बताई गई जगह पर खुदाई नही कराई गई जिससे संतुष्ट नहीं है। जिसको लेकर जांचकर्ता व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार गोयल से नोकझोंक भी हो गया। मंडलायुक्त से पुनः जांच कराने की बात कही। इस दौरान जेई बलवंत चौहान, ग्राम प्रधान ज़ुबैर अहमद के अलावा विभाग के आधे दर्जनों व मोहल्लावासी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment