रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*
*रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...*
*पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*
*रानोली:- 24 मार्च...।* रानोली क्षेत्र में शुक्रवार को गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय प्रसिद्ध गणगौर के मेले का आगाज हुआ। यह तस्वीर रानोली के गणगौर मेले की हैं यह जिलें गणगौर का इकलौता मेला हैं जो दों दिन भरता हैं यहां गणगौर की सवारी शुक्रवार को गढ़ परिसर से निकाली गई सवारी शाम पांच बजे रानोली के गढ़ से शुरू हुई जिसका पहले पूजन किया गया उसके बाद सवारी बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए गणगौर मेला स्थल पहुंची। रानोली सरपंच ऊंकार मल सैनी ने बताया दों दिन भरेगा गणगौर का प्रसिद्ध मेला, पानी,बिजली की व्यवस्था पंचायत प्रसाशन की तरफ से की गई हैं सरपंच ने बताया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत के कार्यकर्ता भी अलग अलग जगह मौजूद रहेंगे साथ ही पंचायत प्रसाशन की और से मेले में करीब 16 सीसीटीवी कैमरे भी लगाऐं गए जिनका कंट्रोल रूम पंचायत भवन में रहेगा हर एक गतिविधि पर पंचायत प्रसाशन की नजर रहेंगी। वहीं रानोली थानाअधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया सीओ ग्रामीण नरेंद्र कुमार ने भी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया हैं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के करीब 55 जवान मेले में निगरानी के लिए लगाए गए है। पुलिस के पांच जवान सिविल में भी जेब कत्तरों व चैंन स्केनिंग जैसे लोगों पर निगरानी रख रहें हैं सीओ ग्रामीण नरेंद्र कुमार पूरे मेले की खुद मॉनिटरिंग कर रहें हैं
Comments
Post a Comment