तेज आ रफ्तार से आ रही ट्रक ने जलदाय विभाग के एक कमॅचारी को कुचला ।
देश का दपॅण न्यूज (जयपुर दुलीचंद शर्मा) जयपुर के आगरा रोड पर खोनागोरिया में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को कुचल गया। जिससे जलदाय विभाग के कर्मचारी निरज जैन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जलदाय विभाग के कर्मचारी व जलदाय विभाग यूनियन के नेता कुलदीप यादव व बाबूलाल शर्मा व अन्य सभी पदाधकारियो ने नीरज जैन की हादसे में मौत पर दुख प्रगट किया। जलदायकर्मी की मौत की सूचना मिलने पर विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जलदाय कर्मचारी नीरज जैन खोनागरियां पंप हाउस में कार्यरत था । ट्रांसपोर्ट नगर सहायक अभियंता सब डिवीजन के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जलदाय कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई कर्मचारी नेता कुलदीप यादव बाबूलाल शर्मा ने बताया है कि नीरज जैन की सड़क हादसे में मौत से हम सभी स्तब्ध हैं।
Comments
Post a Comment