आधे घण्टे की जद्दोजहद के बाद SOG को मिली होटल जाने कि इजाजत ।

देश का दपॅण न्यूज: आधे घण्टे की जद्दोजहद के बाद SOG को मिली होटल में जाने की इजाजत* राजस्थान की सियासत में आॅडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की SOG टीम पायलट के विधायको से पूछताछ करने के लिए हरियाणा के मानेसर पहुँची मगर होटल में हरियाणा की पुलिस ने प्रवेश पर रोक लगा दी,SOG को आधे घण्टे के इंतजार के बाद अन्दर जाने की इजाजत दी गई, SOG टीम आॅडियो में जिसके नाम है उन विधायको के वाईस सेम्पल और पूछताछ करने गई है,सुत्र बताते है दिलचस्प बात ये है SOG के चीफ धर्मेन्द्र राठौड़ को इस पुरे प्रकरण की जांच सौपी गई है राठौड़ वसुंधरा राजे के खास माने जाते हैं सुत्र बताते है राठौड़ को जांच सौपने के बाद से राजस्थान भाजपा के लोगों का रूख नरम हुआ है तो वही कई लोग राठौड़ को जांच सौपे जाने से गदगद भी है,इस का प्रमुख कारण है गजेन्द्र सिंह पर आरोप लगना क्योंकि गजेन्द्र सिंह वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर माने जाते है वसुंधरा खेमा ये नही चाहता के गजेन्द्र सिंह वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर सामने आये।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*