जयपुर के पानी पेच व्यापार संघ द्वारा रक्त दाताओ का हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया ।
देशकादपॅण.न्यूज (जयपुर) दूसरों की रक्षा, स्वयं सुरक्षा* सभी रक्त दान दाताओं को हेलमेट देकर किया सम्मानित* जयपुर 19 जुलाई 2020 रविवार दिवाकर ऑर्थोपेडिक्स एंड जनरल हॉस्पिटल सहयोगी पानीपेच व्यापार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन इन्द्रा कॉलोनी बनीपार्क, पानीपेच पर किया गया। दिवाकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरीश अग्रवाल ने बताया है कि फ्रीडम ब्लड बैंक के सहयोग से 125 यूनिट एकत्रित हुई है रक्तदान शिविर में सभी इमरजेंसी मूलभूत सुविधाएं रखी गई। हर तरीके की मेडिकल सुविधा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया । व्यापार संघ के महासचिव मोहम्मद सहिद खान ने बताया है कि कार्यक्रम में आमजन ने ब्लड डोनेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । लोगों के अंदर इस कोरोना महोल के अंदर उत्साह नजर आ रहा था। लोगों ने एक संदेश दिया कि रक्त देकर दूसरों की सुरक्षा की जाए । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री मनोज जी मुद्गल प्रवक्ता एवं महासचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर, पुलिस के आला अधिकारी श्री प्रेम जी (TI West ),श्री सज्जन सिंह कविया थानाधिकारी शास्त्री नगर , श्रीमती राजबाला थानाधिकारी महिला थाना ,श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत सब इंस्पेक्टर थाना बनीपार्क, कार्यक्रम में व्यापार संघ से पानीपेच व्यापार संघ के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, संरक्षक सुरेश बागड़ा,लखनलाल अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, दुर्गेश शर्मा राम चरण दुशाद संतोष शर्मा महेश सैनी इरफान खान प्रदीप शर्मा, दिवाकर हॉस्पिटल से, डॉ दिवाकर अग्रवाल मोहम्मद इरफान खान सागरमल मीणा और महेश शर्मा समस्त स्टाफ एवं सभी व्यापारियों ने व्यवस्था बनाए रखी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों का रक्तदान कराया । मोहम्मद सहीद खान महासचिव पानीपेच व्यापार संघ 9928602888
Comments
Post a Comment