रामगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से जुड़ने की अपील – दिया कुमारी








रामगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से जुड़ने की अपील – दिया कुमारी

 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का प्रयास – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का संकल्प

 उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को अलवर के रामगढ़ में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा और ओबीसी मोर्चा के सम्मेलन में युवाओं से विकास के लिए भाजपा सरकार से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार से कड़ी जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। दिया कुमारी ने बताया कि भाजपा की सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का निरंतर प्रयास कर रही है। सरकार ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेण्डर भी जारी किया है, जिससे युवा अपनी तैयारी की योजना को पहले से तय कर सकें और सफलता प्राप्त करें। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर अधिक मिलें। उन्होंने बताया कि राजस्थान में "राइजिंग राजस्थान" अभियान के तहत लगभग 15 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जा रहे हैं, जो प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों का सृजन करेंगे और युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर दिया कुमारी ने आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी सुमन मजोका को भाजपा में शामिल कराया। कार्यक्रम में बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची, ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल, प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत और अलवर दक्षिण जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता भी मौजूद रहे। इससे पहले, दिया कुमारी ने बड़ौदामेव और गोविंदगढ़ में भाजपा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने महिलाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने के लिए लोगों को बूथ तक लाने में मदद करें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता