जयपुर राजस्थान केपुलिस थाना मनोहरपुर व रसद विभाग की मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*
*पुलिस थाना मनोहरपुर व रसद विभाग की मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही*
आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया की राजेन्द्र कुमार पु.नि. थाना मनोहरपुर को सूचना मिली कि अलवर से जयपुर की तरफ टेम्पू नम्बर RJ 02 GC 2990 में नकली पनीर जा रहा है। आदि सूचना पर तस्दीक व नाकाबन्दी करने हेतु थाने से लीलाधर हैड कानि मय जाप्ता के टोल प्लाजा मनोहरपुर पर पहुंचकर मुताबिक सूचना के नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी एक टैम्पो RJ 02 GC 2990 आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोककर चैक किया तो पीछे दो ड्रम व चार बोक्स मिले जिनमें पनीर भरा हुआ था जिसके बारे मे उक्त दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की गई तो कोई कागजात व बिल बिल्टी व लाईसेंस होना नही बताया। जिनको नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम तहसीम व दुसरे ने अपना नाम मानसिंह होना बताया जिनको मय टेम्पू के थाना लेकर आये तथा सूचना रसद विभाग की टीम को दी गई जिस पर रसद विभाग द्वारा टेम्पू में भरे पनीर का सेम्पल लिया जाकर शील्ड मोहर कर शेष नकली पनीर 7.5 क्विटंल को गड्डा खोदकर मिट्टी में नष्ट किया गया। रसद विभाग द्वारा पृथक से कार्यवाही की जावेगी।
Comments
Post a Comment