Posts

Showing posts from May, 2020

एक जिले से दुसरे जिले मे जाने वाले के लिए क्वारेंटीन अनिवायॅ नही ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत।

Image
www.deshkadarpannews.com.       एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाले के लिए क्वारेंटीन अनिवार्य नहीं ः मुख्यमंत्री जयपुर, 15 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि करीब दो माह से चल रहे लॉकडाउन की पीड़ा झेल रहे प्रवासियों एवं श्रमिकों को संबल देने के लिए क्वारेंटीन शिविरों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे श्रमिकों की तकलीफ को समझें और क्वारेंटीन सेंटरों में रह रहे इन श्रमिकों के लिए बेस्ट प्रैक्टिसेज लागू करें, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें राहत मिल सके। ग्राम स्तरीय क्वारेंटाइन समितियों तक भी इन नवाचारों को पहुंचाया जाए। श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन, क्वारेंटीन एवं शिविरों की व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन की रक्षा करना और मुसीबत के समय में प्रवासियों की पीड़ा को कम करना हमारा ध्येय होना चाहिए। अधिकारी इसकी गहन मॉनिटरिंग करें कि क्वारेंटीन सेंटरों और शिविरों में श्रमिकों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। श्र...

मुरादाबाद गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000रूपय घुस का आरोप /बिलारी मे अधिकारी...

Image

मुरादाबाद गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000रूपय घुस का आरोप /बिलारी मे अधिकारी...

Image

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मे गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000 रूपया घुस लेने का लगा आरोप।

शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत कि माॅग किया राधाकृष्णन शिक्षक संघ ।

www.deshkadarpannews.com.  पिछले लगभग पौने दो माह से कार्य कर रहे तथा मुख्यावास पर उपस्थित शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत दी जाए व उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाए* राज्य सरकार से राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को राहत देने की मांग की । प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि 1-पिछले लगभग पौने दो माह से जो शिक्षक शिक्षिकाएं कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं चाहे वह वैलनेस सेंटर पर हो, नाके पर हो,होम क्वारटाइन की हो या सर्वे की हो उनको 17 मई से होने वाले ग्रीष्मावकाश में उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए । तथा उनके आवागमन के साधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएं। 2-कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों के अतिरिक्त1,63000 लगभग शिक्षक शिक्षिकाएं अपने मुख्यावास पर दिनांक 14 अप्रैल को शाला दर्पण पर हुई उपस्थिति अनुसार उपस्थित थे वह आज दिनांक तक भी लगातार अपने मुख्यावास पर ही अपनी उपस्थिति दे रहे हैं इन्हें भी 17 मई से ग्रीष्मावकाश का लाभ देकर घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि इन्होंने भी लगातार अपने मुख्यावास पर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की है। 3- अनेकों शिक्षक शिक्षिका ऐसे ह...

जयपुर मुरलीपुरा मे दो करोना पाॅजेटीभ और गुटका जदाॅ के सिगरेट का बम्पर गैरकानुनी सेल, मुरलीपुरा मे कोरोना से लड़ रहे डाक्टरो से गालोगलौज।

Image
www.deshkadarpannews.com. तम्बाकू और गुटखे की सरेआम हो रही धड़ल्ले से कालाबाजारी जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी गुलाबी नगरी कहा जाने वाला जयपुर शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके व शहर के आसपास के इलाके में धड़ल्ले से पान बीड़ी सिगरेट गुटखा तम्बाकू की सरेआम कालाबाजारी हो रही है।एक ओर तो सरकार इस पर रोक लगाकर कोरोना महामारी से निपटने का प्रयास कर रही है क्योंकि गुटखे व तम्बाकू को खाकर थूकने से संक्रमण फैलने का डर रहता है जब हमारे संवाददाता द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो यह बात सामने आई है जिस गुटके की कीमत5₹ है उस गुटके को 17₹ व 20 ₹में बेचा जा रहा है वह तंबाकू के पाउच जो 10₹ का मिलता था उसको 80 ₹ तक बेचा जा रहा है! दुकानदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि गुटके तो हर जगह बिक रहे हैं ! इस बात को लेकर हमारे संवाददाता ने पुलिस महकमे को भी सूचना दी लेकिन पुलिस भी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है इस तरह से गुटका तंबाकू सिगरेट के व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद है ! तानसेन गुटके के पैकेट 750 ₹ का बेच रहे हैं वह सिगरेट जो 10₹ की है उसको 20 ₹ तक बेच रहे हैं जब सरकार ने इन चीजों को बं...

बिहार के वैशाली जिला के चेहराकला मे गेहु के खरीद मे रोक।

Image
www.deshkadarpannews.com. ( बिहार , वैशाली रमेश प्रसाद सिंह ) वैशाली जिले में पैक्स अध्यक्षों ने गेहुं की आधिप्राप्ती करने में हाथ खड़ा कर दिया है। इस मामले में व्यापार मंडल अध्यक्ष चेहराकलां अध्यक्ष अशोक कुमार ने सरकार इस की ढुलमुल नीति के कारण गेहूं की खरीदारी करने से इंकार कर दिया है। बीडीओ सह एम ओ अवधेश कुमार ने पैक्स अध्यक्षों के रासन व वितरण के उठाव वितरण पर रोक लगा दिया है। उक्त पैक्स पीडीएस प्रणाली बिक्रेता के संबंधित उपभोक्ताओं को एम ओ ने निकटवर्ती जनवितरण प्रणाली बिक्रेता टैग कर दिया । अप्रैल 20 माह के किरासन तेल के उठाव व वितरण के एम ओ जन वितरण प्रणाली बिक्रेता को आदेश दे दिया था। जिसके खिलाफ व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य पैक्स अध्यक्षों ने एस डी ओ मिलकर शिकायत की। इसके अलावा चेहराकलां व्यापार मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार से अन्य विंदु के विशेष बातचीत की गई। www.deshkadarpannews.com.

हजारीबाग , ट्रक ड्राईबर के हत्याहारा का हुआ खुलासा, शिक्षा मंत्री ने किया शिक्षा मे सुधार के लिये बैठक।

Image
देशकादपॅण.न्यूज. हजारीबाग पुलिस को 3 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है l एसपी कार्तिक एस की मॉनिटरिंग में एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में गठित टीम ने कई तरह के अपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना पगमिल निवासी सहित आधा दर्जन से अधिक इस गिरोह में शामिल अपराधी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर सघन छापेमारी चल रही है । इस गिरोह ने वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई, सड़क लूट और कोरेक्स सिरप सप्लायर सहित कई तरह के अपराध का संचालन कर रहा था । 1 दिन पूर्व हजारीबाग पुलिस ने लूट और हत्या मामले के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा । गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, सात कारतूस, चोरी की तीन मोटरसाइकिल समेत अलग अलग बाइक की चाभी, 67 पीस कोरेक्स सिरप और आईफोन एप्पल,रेडमी फोन बरामद किया गया है ।इनके पास से अभी भारी मात्रा में लूट के सामग्री के रिकवरी होने के साथ और कई कांडो का खुलासा हुआ है। टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी, बड़ी बाजार पीओपी प्रभारी , कोरा पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है । कुछ ...

बिहार पटाना मे 200 सिपाहीयों को क्वारेंटाईन के लिए स्कुल भेजा गया ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    पटना में 200 सिपाहियों को क्वारैंटाइन के लिए स्कूल भेजा गया, 100 वापस गए, बाकी खाना भी मेस में खाते हैं सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये जवान 30 अप्रैल से यहां क्वारेंटाइन किए गए हैं। सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये जवान 30 अप्रैल से यहां क्वारेंटाइन किए गए हैं। ऐसीलापरवाही से न सिर्फ परिजन,बल्कि साथी सिपाहियों के लिए भी संक्रमण का खतरा क्वारैंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं मिली,साफ-सफाई भी नहीं थी।   देशकादपॅण .न्यूज, May 06, 2020,  (पटना.).पटना पुलिस ने लगभग 200 सिपाहियों को बुद्धा काॅलोनी स्थित द्वारिका हाईस्कूल में क्वारैंटाइन किया है। इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था इसी हाईस्कूल में की गई है। पर, यह बात पटना पुलिस की फाइलों में ही है। हकीकत इससे उलट है।  टीम जब वहां पहुंची तो हाईस्कूल के दो भवनों में बने क्वारैंटाइन सेंटर में लगभग 100 पुलिसकर्मी ही मिले। वह भी एक जगह इकट्‌ठा होकर व्यवस्था को कोसते दिखे। कैमरा देखते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा। सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये ज...

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे भाजापा नेता पर दबंगो का कहर ।

www.deshkadarpannews.com     भाजपा नेता पर दबंगो का कहर एंकर - मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में दो दिनों तक दबंगो द्वारा भाजपा नेता और उसके परिवार पर किये गए जानलेवा हमलों ने योगी पुलिस की भूमिका ही सवालों के घेरे में आ गई है, दबंगो द्वारा किया गया पूरा हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है, इस हमले में भाजपा नेता सहित उसके तीन अन्य परिजन भी गम्भीर रूप से घायल हो गए है वी ओ:-थाना मझोला क्षेत्र की दुर्गा कॉलोनी में कुछ दबंगो ने दो दिनों से कहर बरपा रखा है, और वो भी सत्तारूढ़ पार्टी के मंडल अध्यक्ष छोटे लाल सैनी और उनके परिजनों के ऊपर, पीड़ितों के अनुसार दुर्गा कालोनी के ही कुछ लोग उनसे विगत मेयर चुनाव के दौरान से रंजिश रखते आ रहे है, इन लोगो ने मेयर चुनाव के समय भी उन पर हमला बोलते हुए उन्हें घायल कर दिया था, और कल फिर इन दबंगो ने उनके घर पर धावा बोलते हुए उन्हें और उनकी पत्नी को मारपीट करते हुए घायल कर दिया था, जिसकी सूचना कल मझोला पुलिस को दी थी ,और अपना मेडिकल कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था, आज उसी का बदला लेने के लिए एक दर्जन से अधिक लोगो ने उनके घर पर फिर से हमला...

प्रवासी मजदूरों को अपने घरों तक जाने किसी तरह की जानकारी के लिए काल करे।

Image
www.deshkadarpannews.com. व श्विक महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन में प्रवासी राजस्थानियों को अपने घरों तक लाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के प्रयासों से स्पेशल ट्रैन चलाए जाने की स्वीकृति मिली है| किसी भी नागरिक को अगर कोई परेशानी हो रही हो या जानकारी लेनी हो तो निम्न नंबर पर जरुरी काम के लिए ही संपर्क करें| 1. आंध्र प्रदेश श्री पी. रमेश आईएएस - 9462876188 श्री जंगा श्रीनिवास राव आईपीएस - 9929799297 2. असम डॉ. ओमप्रकश आईएएस - 7086425900 श्री संजीब कुमार आईपीएस - 9672700111 3. बिहार/झारखंड श्रीमती अपर्णा अरोड़ा आईएएस - 9829811500 श्री विजय कुमार सिंह आईपीएस - 8239676869 4. दिल्ली टी.जे. कविथा आईएफएस - 7073732226 श्री धीरज श्रीवास्तव - 9910322344 5. गुजरात श्री नवीन महाजन आईएएस - 9829238488 श्रीमती गायत्री ए राठौड़ आईएएस - 9414110200 श्री गोविन्द गुप्ता आईपीएस - 9414184848 श्री भूपेंद्र साहू आईपीएस - 7574802100 6. हरियाणा/हिमाचल श्री हेमन्त कुमार गेरा आईएएस - 9928230000 श्री रूपेंद्र सिंह आईपीएस - 9592390111 7. कर्नाटका श्रीमती मंजू राजपाल आईएएस - 9414144733 श्री द...

अब चलेगी 7 ग्रीन जोन से जिलों मे रोडवेज बसे चलेगी ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    राजस्थान: लॉकडाउन- 3 में राहत / आज से 7 ग्रीन जाेन जिलों में राेडवेज बसें चलेंगी; अब तीनों जोन में खुलेंगे ऑफिस, इन जगहों पर पाबंदी रहेगी बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामना बेचने पर दुकानदार पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा, सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 200 रुपए जुर्माना देना होगा। बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामना बेचने पर दुकानदार पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा, सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर 200 रुपए जुर्माना देना होगा। घर से आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगीलेकिन सुबह 7 बजे से पहले और शाम 7 बजे बाद आवाजाही पर पाबंदी रहेगी मेट्रो ,स्कूल ,कोचिंग ,सिनेमा हॉल ,होटल ,जिम ,पूल ,मनोरंजन पार्क , बार, ऑडिटोरियम,खेल के मैदान, धार्मिक व सांस्कृति कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी ।   देशकादपॅण.न्यूज,  May 05, 2020,  जयपुर. राजस्थान में आज से लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया। यह 17 मई तक चलेगा। हालांकि, सोमवार से कई बंदिशों में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। प्रदेश के ग्रीन जाेन वाले 7 जिलाें में राेडवेज बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। रेड, ग्रीन और ऑरेंज तीनों ही जोन निजी और सरकारी ऑफिस भी खोले जा ...

रोज आठ से दस रेल गाड़ीया जायेगी बिहार सरकार कर रही है कोशिश ।

Image
  www.deshkadarpannews.com.       बिहार : कल नौ ट्रेनों से आएंगे श्रमिक, रोज आठ-दस गाड़ियां बिहार के लिए चलाने की कोशिश बिहार : कल नौ ट्रेनों से आएंगे श्रमिक, रोज आठ-दस गाड़ियां बिहार के लिए चलाने की कोशिश पटना।   देशकादपॅण.न्यूज,  बिहार के लोगों को लेकर केरल से दो ट्रेनें सोमवार को करीब 2500 लोगों को लेकर दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। दानापुर पहुंचने के बाद स्टेशन के पास बने कैंप में सभी यात्रियों का हेल्थ चेकअप किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि मंगलवार से पंजाब और हरियाणा से भी बिहार के लिए ट्रेनें खुलने की संभावना है। दोनों राज्य सरकारों से बातचीत हुई है। मंगलवार को कोटा, कर्नाटक और केरल आदि जगहों से नौ ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी। सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हमलोगों का प्रयास है कि प्रतिदिन आठ-दस ट्रेनें विभिन्न राज्यों से बिहार के लिए जरूर खुले। कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के लिए अभी-तक 2450 क्वारनटाइन कैंप तैयार कर लिए गए हैं। अभी इन कैंपों में 8968 लोग रह रहे हैं। इनकी क्षमता बढ़ाई जा रही है। यहां पर सभी को स्टील के बर्तन मे...

राजस्थान पुलिस इस लाॅकडाउन में अपने जान का प्रवाह किये कर रही है 16 घंटे काम।

Image