जयपुर मुरलीपुरा मे दो करोना पाॅजेटीभ और गुटका जदाॅ के सिगरेट का बम्पर गैरकानुनी सेल, मुरलीपुरा मे कोरोना से लड़ रहे डाक्टरो से गालोगलौज।

www.deshkadarpannews.com. तम्बाकू और गुटखे की सरेआम हो रही धड़ल्ले से कालाबाजारी जयपुर रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी गुलाबी नगरी कहा जाने वाला जयपुर शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके व शहर के आसपास के इलाके में धड़ल्ले से पान बीड़ी सिगरेट गुटखा तम्बाकू की सरेआम कालाबाजारी हो रही है।एक ओर तो सरकार इस पर रोक लगाकर कोरोना महामारी से निपटने का प्रयास कर रही है क्योंकि गुटखे व तम्बाकू को खाकर थूकने से संक्रमण फैलने का डर रहता है जब हमारे संवाददाता द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो यह बात सामने आई है जिस गुटके की कीमत5₹ है उस गुटके को 17₹ व 20 ₹में बेचा जा रहा है वह तंबाकू के पाउच जो 10₹ का मिलता था उसको 80 ₹ तक बेचा जा रहा है! दुकानदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि गुटके तो हर जगह बिक रहे हैं ! इस बात को लेकर हमारे संवाददाता ने पुलिस महकमे को भी सूचना दी लेकिन पुलिस भी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है इस तरह से गुटका तंबाकू सिगरेट के व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद है ! तानसेन गुटके के पैकेट 750 ₹ का बेच रहे हैं वह सिगरेट जो 10₹ की है उसको 20 ₹ तक बेच रहे हैं जब सरकार ने इन चीजों को बंद कर दिया है तो सवाल ये उठता है कि इनकी बिक्री कैसे ओर क्यो हो रही है। इस धंधे में व्यापारियों के वारे न्यारे हो रहे है!एक तरफ दुनिया कोराना महामारी से त्रस्त है दूसरी ओर गुटखे के व्यापारी जनता को लूटने पर लगे हुए है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार और प्रशासन गुटखे व तम्बाकू की बिक्री पर लगाम लग पाएंगे। Desh Ka Darpan News ; जब भी सरकार किसी भी नसा कि बस्तु बैन करती है तो उसका दाम रातो रात कई गुना बढ जाता है और इसके व्यपारी कहे या गैर कानुनी काम करने वाले लोग कहे उनकि कमाई मे उछाल आता है लेकिन मिलना बंद नही होता इतनी पुलिस भी नही है जो इन्हे रोक सके कई जगह तो इनके जानकारी के बाउजुद माल खुलेआम बिकता है। सरकार मे कानुन बनाने वाले लोग को कभी भी किसी चिज कि कमी नही होती क्योकि इनकी सेलरी इतनी होती है कि रेट कोई माने नही रखता या सोसॅस एसे होते है [11/05, 09:02] Desh Ka Darpan News /अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन (अध्यक्ष): देखा जाए तो सराब हो या गुटका दोनो ही सवास्थ या परिवार के लिए जान लेवा सबित होता है इसके बाउजुद सरकार ने सराब को कि सेल खुला रखा है और गुटका जदाॅ बैन कर रखा है। प्रसासन इसे रोकने मे नाकाम सबित हो रही है । 5 का पैकेट 50 मे बिक रहे है और इसे खाने वाले कजाॅ ले कर खा रहे है ये एसी लत है जिसके बिना इसे खाने या पिने वाले लोग रह नही सकते । ऐसे मे लोग घर मे खाने के रासन के लिस्ट मे पान गुटका को भी जोड कर लिखते है कुछ एक को छोड़ दे तो ऐसे नेता,सरकारी अधिकारी , मंत्री नही होगे जो इस लाकडाउन मे इसका सेवन नही कर रहे।www.deshkadarpannews.com. जयपुर के मुरलीपुरा मे स्थीत कमल शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकास नगर मुरलीपुरा में राजकीय अस्पताल मुरलीपुरा के अधीक्षक डॉ। सतीश शर्मा व एस.एम. मेडिकल से आई हुई जाँच टीम के साथ स्थानीय नागरिक ने गाली गलौज की । अभद्र तरीके से पेश आया और अपने रसूख के बल पर चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल टीम के सदस्य को स्कूल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी साथ ही देख लेने की धमकी दी थी। अपने आप RAS ऑफिसर बता कर अपनी पावर की धौस दिखाया। आप को बता दे कि राजकीय अस्पताल मुरलीपुरा के अधीक्षक डॉ। सतीश शर्मा जो कि खुद किडनी और डायबिटीज के पेसेन्ट होने के बावजूद भी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्त्तव्य पथ पर पूर्ण रूप से कार्यरत हैं। आज जहां पर चिकित्सा कर्मीयौ। ईश्वर के प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जा रहा है। तब इस तरह का व्यवहार करना सरासर गलत है इस तरीके से अमानवीय व्यवहार चिकित्सा कर्मियों से करने पर भी कोई कारवाई नही कि गई। www.deshkadarpannews.com.प

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता