जयपुर मुरलीपुरा मे दो करोना पाॅजेटीभ और गुटका जदाॅ के सिगरेट का बम्पर गैरकानुनी सेल, मुरलीपुरा मे कोरोना से लड़ रहे डाक्टरो से गालोगलौज।
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
www.deshkadarpannews.com. तम्बाकू और गुटखे की सरेआम हो रही धड़ल्ले से कालाबाजारी
जयपुर
रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार सोनी
गुलाबी नगरी कहा जाने वाला जयपुर शहर के आसपास के ग्रामीण इलाके व शहर के आसपास के इलाके में धड़ल्ले से पान बीड़ी सिगरेट गुटखा तम्बाकू की सरेआम कालाबाजारी हो रही है।एक ओर तो सरकार इस पर रोक लगाकर कोरोना महामारी से निपटने का प्रयास कर रही है क्योंकि गुटखे व तम्बाकू को खाकर थूकने से संक्रमण फैलने का डर रहता है जब हमारे संवाददाता द्वारा स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो यह बात सामने आई है जिस गुटके की कीमत5₹ है उस गुटके को 17₹ व 20 ₹में बेचा जा रहा है वह तंबाकू के पाउच जो 10₹ का मिलता था उसको 80 ₹ तक बेचा जा रहा है! दुकानदार से पूछने पर उन्होंने कहा कि गुटके तो हर जगह बिक रहे हैं ! इस बात को लेकर हमारे संवाददाता ने पुलिस महकमे को भी सूचना दी लेकिन पुलिस भी रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है इस तरह से गुटका तंबाकू सिगरेट के व्यापार करने वालों के हौसले बुलंद है ! तानसेन गुटके के पैकेट 750 ₹ का बेच रहे हैं वह सिगरेट जो 10₹ की है उसको 20 ₹ तक बेच रहे हैं जब सरकार ने इन चीजों को बंद कर दिया है तो सवाल ये उठता है कि इनकी बिक्री कैसे ओर क्यो हो रही है। इस धंधे में व्यापारियों के वारे न्यारे हो रहे है!एक तरफ दुनिया कोराना महामारी से त्रस्त है दूसरी ओर गुटखे के व्यापारी जनता को लूटने पर लगे हुए है अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या सरकार और प्रशासन गुटखे व तम्बाकू की बिक्री पर लगाम लग पाएंगे। Desh Ka Darpan News ; जब भी सरकार किसी भी नसा कि बस्तु बैन करती है तो उसका दाम रातो रात कई गुना बढ जाता है और इसके व्यपारी कहे या गैर कानुनी काम करने वाले लोग कहे उनकि कमाई मे उछाल आता है लेकिन मिलना बंद नही होता इतनी पुलिस भी नही है जो इन्हे रोक सके कई जगह तो इनके जानकारी के बाउजुद माल खुलेआम बिकता है। सरकार मे कानुन बनाने वाले लोग को कभी भी किसी चिज कि कमी नही होती क्योकि इनकी सेलरी इतनी होती है कि रेट कोई माने नही रखता या सोसॅस एसे होते है
[11/05, 09:02] Desh Ka Darpan News /अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन (अध्यक्ष): देखा जाए तो सराब हो या गुटका दोनो ही सवास्थ या परिवार के लिए जान लेवा सबित होता है इसके बाउजुद सरकार ने सराब को कि सेल खुला रखा है और गुटका जदाॅ बैन कर रखा है। प्रसासन इसे रोकने मे नाकाम सबित हो रही है । 5 का पैकेट 50 मे बिक रहे है और इसे खाने वाले कजाॅ ले कर खा रहे है ये एसी लत है जिसके बिना इसे खाने या पिने वाले लोग रह नही सकते । ऐसे मे लोग घर मे खाने के रासन के लिस्ट मे पान गुटका को भी जोड कर लिखते है कुछ एक को छोड़ दे तो ऐसे नेता,सरकारी अधिकारी , मंत्री नही होगे जो इस लाकडाउन मे इसका सेवन नही कर रहे।www.deshkadarpannews.com. जयपुर के मुरलीपुरा मे स्थीत कमल शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल विकास नगर मुरलीपुरा में
राजकीय अस्पताल मुरलीपुरा के अधीक्षक डॉ। सतीश शर्मा व एस.एम. मेडिकल से आई हुई जाँच टीम के साथ स्थानीय नागरिक ने गाली गलौज की ।
अभद्र तरीके से पेश आया और अपने रसूख के बल पर चिकित्सा अधिकारी व मेडिकल टीम के सदस्य को स्कूल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी साथ ही देख लेने की धमकी दी थी।
अपने आप RAS ऑफिसर बता कर अपनी पावर की धौस दिखाया। आप को बता दे कि राजकीय अस्पताल मुरलीपुरा के अधीक्षक डॉ। सतीश शर्मा जो कि खुद किडनी और डायबिटीज के पेसेन्ट होने के बावजूद भी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए
पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने कर्त्तव्य पथ पर पूर्ण रूप से कार्यरत हैं।
आज जहां पर चिकित्सा कर्मीयौ।
ईश्वर के प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जा रहा है। तब
इस तरह का व्यवहार करना सरासर गलत है
इस तरीके से अमानवीय व्यवहार चिकित्सा कर्मियों से करने पर भी कोई कारवाई नही कि गई। www.deshkadarpannews.com.प
जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़** जयपुर, 5 जून 2025: जयपुर के खातीपुरा क्षेत्र में शिव विहार कॉलोनी की रहने वाली 50 वर्षीय सोना सिंह अपने बेटे सत्यप्रकाश जाटव की आत्महत्या से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने अपने बेटे की पत्नी सोनू, सोनू की सहेली संजू स्वामी और बगरू निवासी अनिल खटिक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए वैशाली नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 के तहत एफआईआर (संख्या 142/2025) दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है, जिससे परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। **घटना का विवरण**: 3 मई 2025 की रात 1:00 से 2:00 बजे के बीच, सत्यप्रकाश जाटव ने अपने किराए के कमरे में छत के पंखे से ओढ़नी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां सोना सिंह के अनुसार, सत्यप्रकाश ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने सोनू, अनिल खटिक और संजू स्वामी द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने की बात कही। सत्यप्रकाश, जो पेश...
जनसंख्या नियंत्रण पर पीएम मोदी के बयान के बाद शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक हिस्से पर साधा निशाना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा। शिव सेना ने मोदी सरकार के कामकाजों की तारीफ की । शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर साधा निशाना कहा- अल्पसंख्यक समुदाय का एक तबका जनसंख्या वृद्धि का महत्व नहीं समझता पीएम मोदी ने दिया था जनसंख्या नियंत्रण पर जोर मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में जनसंख्या नियंत्रण पर जोर दिए जाने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने मुस्लिम समुदाय के एक तबके पर निशाना साधा. वहीं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री के रुख का स्वागत किया और कहा कि इसे जन आंदोलन बनना चाहिए. शिवसेना ने प्रधानमंत्री द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में दिए गए संदेश का समर्थन किया वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आर...
*लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -* लखनऊ : ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण लखनऊ कोर्ट परिसर से ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। कैसरबाग कोर्ट परिसर में बुधवार को माफिया मुख्तार के शूटर संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग में एक बच्ची, पुलिसकर्मी समेत 4 जख्मी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने लगे। हमलावर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर बहुत पीटा था। वहीं, लखनऊ कोर्ट परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं में इस हत्याकांड के बाद आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद पुलिसबलों की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी संजीव जीवा का नाम आया था। *पश्चिम यूपी का था कुख्यात गैंगस्टर* पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया था। गोली कांड में पांच लोगों की घायल होने की भी खबर है। संजीव महेश्वरी जीवा पश्चिम यूपी का कुख्यात गैंगस्टर था। पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ा लिया, बाकी इसके साथी फरार है। घायल अवस्था में हमलावर को पुलिस अस्पताल ले गई। हत्यारे की पहचान विजय यादव पुत्र श्...
Comments
Post a Comment