शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत कि माॅग किया राधाकृष्णन शिक्षक संघ ।

www.deshkadarpannews.com.  पिछले लगभग पौने दो माह से कार्य कर रहे तथा मुख्यावास पर उपस्थित शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश की राहत दी जाए व उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाए* राज्य सरकार से राधाकृष्णन शिक्षक संघ ने ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को राहत देने की मांग की । प्रदेशाध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि 1-पिछले लगभग पौने दो माह से जो शिक्षक शिक्षिकाएं कोविड-19 में ड्यूटी कर रहे हैं चाहे वह वैलनेस सेंटर पर हो, नाके पर हो,होम क्वारटाइन की हो या सर्वे की हो उनको 17 मई से होने वाले ग्रीष्मावकाश में उनके घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए । तथा उनके आवागमन के साधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाएं। 2-कोविड ड्यूटी में नियुक्त शिक्षकों के अतिरिक्त1,63000 लगभग शिक्षक शिक्षिकाएं अपने मुख्यावास पर दिनांक 14 अप्रैल को शाला दर्पण पर हुई उपस्थिति अनुसार उपस्थित थे वह आज दिनांक तक भी लगातार अपने मुख्यावास पर ही अपनी उपस्थिति दे रहे हैं इन्हें भी 17 मई से ग्रीष्मावकाश का लाभ देकर घर जाने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि इन्होंने भी लगातार अपने मुख्यावास पर रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की है। 3- अनेकों शिक्षक शिक्षिका ऐसे हैं जिनके peeo ने कभी 5 दिन के लिए, कभी 10 दिन के लिए बीच-बीच में भी कोविड 19 में ड्यूटी में लगाते रहे हैं उन्हें भी ग्रीष्मावकाश दिया जाए तथा अगर ग्रीष्मावकाश में 17 मई से उनकी भी कोविड-19 में ड्यूटी लगाई जाए तो उन्हें उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाए क्योंकि विभागीय नियमानुसार वह मुख्यावास पर अभी उपस्थित है और तीन अवकाश कार्य दिवस के बदले 1 उपार्जित अवकाश दिए जाने का नियम है।। 4- जो शिक्षक शिक्षिकाएं अभी अपने मुख्यावास पर नही है और जिन शिक्षक शिक्षिकाओं ने पिछले दिनों अपने अवकाश का उपयोग करके अपने खाते से अवकाश कटवाए हैं यथा प्रसूति अवकाश,गृभपात,ccl,चिकित्सा अवकाश आदि उनको अगर अब ग्रीष्म अवकाश में कोविड-19 की ड्यूटी पर लगाया जाता है तो उन्हें उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाए क्योंकि अभी इन दिनों के उन्होंने अपने खाते के अवकाश कटवाए हैं। 5- अनेकों वैलनेस सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर खाली हो चुके हैं ऐसी स्थिति में वहां पर नियुक्त शिक्षकों की ड्यूटी को समीक्षा करके हटाया जाए क्योंकि अनेक जगह से ऐसी सूचनाएं हैं कि अनावश्यक रूप से आवश्यकता से अधिक शिक्षकों को नियुक्त किया हुआ है। 6- Peeo क्षेत्र पर पंचायत सहायक और ग्राम पंचायत का स्टाफ भी होता है अधिक संख्या में क्वेरनटाइन लोग ना होने पर शिक्षकों को मुक्त कर पंचायत सहायक या ग्राम पंचायत के कार्मिकों से कार्य लिया जाए। 7- माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने गत माह ट्वीट करके समस्त जिला कलेक्टरों को यह कहा था कि शिक्षकों के अतिरिक्त अन्य सभी राज्य कर्मचारियों को भी कोविड-19 की ड्यूटी में लगाया जाए ऐसी स्थिति में अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों को भी इस अवधि में कोविड-19 में लगाकर शिक्षकों को मुक्त किया जा सकता है। जब राज्य सरकार ने यह व्यवस्था की हुई है कि एक बार में 33% कर्मचारी ही कार्यालय में आएंगे तो इस व्यवस्था अनुसार प्रत्येक दिवस 67 प्रतिशत कर्मचारी फ्री रहते हैं। 8- जो Peeo पिछले 45 दिन से लगातार अपने मुख्यालय पर कार्य कर रहे हैं उन्हें ग्रीष्मावकाश में उनके घर जाने की अनुमति प्रदान करते हुए उनके स्थान पर किसी अन्य को पंचायत कोर कमेटी का दायित्व दिया जाए । 9- जिस विद्यालय या पीईईओ क्षेत्र में पूरे स्टाफ ने अभी तक कोविड-19 में लगातार ड्यूटी दी है तो अब ग्रीष्मावकाश में उनके स्थान पर उनको किस प्रकार राहत दी जाएगी क्योंकि कोई भी स्टाफ मुख्यालय से अनुपस्थित नहीं था ऐसी स्थिति में उनकी जगह कोई अन्य शिक्षक उपलब्ध नही होगा,उन्हें भी उपार्जित अवकाश का लाभ दिया जाना उचित रहेगा । 10- इस बात की समीक्षा भी की जानी चाहिए कि अन्य विभागों के कर्मचारियों को ग्रीष्मावकाश में ड्यूटी लगाकर क्या शिक्षकों के स्थान पर लगाया जा सकता है? इस प्रकार का प्रयास अभी तक राजस्थान राज्य में किसी भी उपखंड अथवा जिला स्तर पर नहीं किया गया है जबकि कई विभागों के कर्मचारी 1 दिन के लिए भी कोविड-19 ड्यूटी में नियुक्त नहीं किए गए हैं इसको लेकर भी शिक्षकों में रोष व्याप्त है। जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन ने कहा कि हम निम्न बिंदुओं को राज्य सरकार के संज्ञान में लाकर अनुरोध करते है कि शिक्षकों की इन उचित व नियमानुकूल मांगो पर सकारात्मक निर्णय कर राहत प्रदान करें।     www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता