उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद मे गौरव दिक्षित दरोगा पर 3000 रूपया घुस लेने का लगा आरोप।


https://youtu.be/KTSsnLndlboदेशकादपॅण.न्यूज,मुरादाबाद,    दरोगा जी की नापाक हरकत किसान से लिऐ तीन हज़ार रूपये की रिश्वत* *उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के थाना मूंण्ढापांडे क्षेत्र का मामला* योगी राज में पुलिस की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही रही है। एक ओर तो पुलिस बाखूबी इस कोरोना काल के संकट में मजदूर व अशहाय लोगो को पुलिस प्रशासन कही पैसे से, तो कहीं किसी को समान देकर मदद कर रहा है। जिससे एक और मुरादाबाद पुलिस पर फूल बरसा कर उनका सम्मान किया जा रहा है। लेकिन थाना मूंण्ढापांडे की चौकी रौण्डा झौण्डा चौकी पर तैनात एक दरोगा जी जिनके नाम से ही ऐसा लग रहा है कि गौरव जी ने कोई महान कार्य करके गौरव बहुत ज्यादा प्राप्त किया है। चौकी पर तैनात दरोगा जी इतना गौरव प्राप्त कर लिया है जिससे पूरे पुलिस प्रशासन को रुसवा कर दिया है। क्षेत्र के गांव झौण्डा के निबासी प्रदीप किसान ने अपनी गाय के नीचे कीचड़ को देखते हुए अपने खेत से मिट्टी लाकर डालली। जिससे के गाय सूखे में रह सकें और आराम से बैठ सकें। बस इतनी सी बात थी। जब इस बात का पता गौरव प्राप्त करने वाले दरोगा गौरव दीक्षित जी को पता चला तो उनसे रहा नहीं गया। क्योंकि गौरव प्राप्त दरोगा जी को लगा कि गाय के नीचे मिट्टी डाली है तो बहुत बड़ा कानून का उल्लगन किया है।इस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे दरोगा जी ने पहले प्रदीप से तव्वजो के बारे में बात की तो किसान प्रदीप के बात पल्ले नहीं पड़ी। गौरव दिक्षित चौकी इंचार्ज के गौरव से लगे खाकी पर स्टारो की धौंस प्रदीप को दिखाना शुरू कर दिया। और किसान से मिट्टी उठाने की एवज में पैसों की मांग कर दी लेकिन प्रदीप ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया।बस किसान का इतना कहना था फिर तो अपने गौरव को हाथ की हथेली पर रख कर घूम रहे दरोगा जी ने अपना रोब दिखना सुरू कर दिया फिर तो जेल की धमकी क्या मुकदमें तक मे फ़साने तक कि धमकी दे डाली दरोगा जी से इतना सुनते ही किसान डर के मारे सन्न रह गया और रात में ही कहीं से तीन हज़ार रुपए का इंतेजाम कर के दरोगा जी को तीन हज़ार रुपए की रकम लाकर देनी पड़ी पैसे देने के बाद किसान की आत्मा ने किसान को जनझोड़ा के उसे गाय की सेवा का ऐसा फल मिला के उसे दुसरो से पैसे उधार लेकर एक धुर्त दरोगा को देने पड़े तो इस बात की शिकायत किसान ने किसान यूनियन लोक शक्ति के सामने दरोगा जी द्वारा किसान से रिश्वत का मामला सामने आने के बाद किसान यूनियन ने पुलिस प्रशासन को चेताया है कि किसान को इंसाफ नहीं मिला तो किसान यूनियन थाने का घेराव करेगी और इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस पर सीओ हाइवे रामसागर का कहना है कि मामला संज्ञान में है मूंढापांडे इंस्पेक्टर से पूरी जानकारी मांगी गई है जानकारी आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सोप दी जाएगी और आगे की कार्रवाई उनके द्वारा की जाएगी अब देखना यह है कि भ्रष्ट दरोगा जी के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं www.deshkadarpannews.com.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता