हजारीबाग , ट्रक ड्राईबर के हत्याहारा का हुआ खुलासा, शिक्षा मंत्री ने किया शिक्षा मे सुधार के लिये बैठक।
देशकादपॅण.न्यूज. हजारीबाग पुलिस को 3 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी सफलता मिली है l एसपी कार्तिक एस की मॉनिटरिंग में एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृत्व में गठित टीम ने कई तरह के अपराधिक गिरोह का संचालन करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह का सरगना पगमिल निवासी सहित आधा दर्जन से अधिक इस गिरोह में शामिल अपराधी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर सघन छापेमारी चल रही है । इस गिरोह ने वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई, सड़क लूट और कोरेक्स सिरप सप्लायर सहित कई तरह के अपराध का संचालन कर रहा था । 1 दिन पूर्व हजारीबाग पुलिस ने लूट और हत्या मामले के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा । गिरफ्तार अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल, सात कारतूस, चोरी की तीन मोटरसाइकिल समेत अलग अलग बाइक की चाभी, 67 पीस कोरेक्स सिरप और आईफोन एप्पल,रेडमी फोन बरामद किया गया है ।इनके पास से अभी भारी मात्रा में लूट के सामग्री के रिकवरी होने के साथ और कई कांडो का खुलासा हुआ है। टीम में शामिल सदर थाना प्रभारी, बड़ी बाजार पीओपी प्रभारी , कोरा पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है । कुछ दिन पूर्व हजारीबाग के झींझरिया पुल स्थित एक दवा दुकान को लूटने की घटना को अंजाम इन्होंने ही दिया था आपको बता दें कि हथियार का भय दिखाकर दवा दुकानदार से इन्होंने आईफोन के साथ ₹24,000 की लूट की थी । शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में वाहन चोरी, मोबाइल छिनतई और कोरेक्स गिरोह के कारोबार का बड़ा खुलासा है यह । DeshkaDarpan News. हत्या के एक मामले में हजारीबाग पुलिस ने मात्र 1 सप्ताह के अंदर उद्भेदन कर लिया है और हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । बीते दिनों पिछले 29 अप्रैल को कोलम्बस कॉलेज के पास हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले का हुआ उद्भेदन किया गया । एसपी कार्तिक एस को मिली सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृतव में मिली है सफलता । हत्या में शामिल 5 अपराधियो में से चार की हुई गिरफ्तारी हुई है । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया था गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर अन्य 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था अभी भी एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है । लूटपाट के उद्देश्य से की गई थी हत्या । गिरफ्तार अपराधियो के पास से लुटे हुए 6 हज़ार, चालक का मोबाइल फ़ोन, व कागजात को बरामद किया गया है । हजारीबाग पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझने पर बड़ी सफलता मान रही है और एक अन्य हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है । देशकादपॅण.न्यूज. सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो गुरुवार की सुबह हजारीबाग पहुंचे और स्थानीय परिसदन सभागार में जिले के सभी विधायकों और जिलाधिकारियों संग शिक्षा की गुणवत्ता की सुधार को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा की लॉकडाउन के दौरान बच्चों के डिजिटल पढ़ाई और मिड डे मील मैं कोई प्रावधान ना हो और सुचारू रूप से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से चले इसके लिए भी हम प्रयासरत हैं ।
बाइट
जगरनाथ महतो
शिक्षा मंत्रीwww.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment