बिहार पटाना मे 200 सिपाहीयों को क्वारेंटाईन के लिए स्कुल भेजा गया ।
www.deshkadarpannews.com. पटना में 200 सिपाहियों को क्वारैंटाइन के लिए स्कूल भेजा गया, 100 वापस गए, बाकी खाना भी मेस में खाते हैं सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये जवान 30 अप्रैल से यहां क्वारेंटाइन किए गए हैं। सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये जवान 30 अप्रैल से यहां क्वारेंटाइन किए गए हैं। ऐसीलापरवाही से न सिर्फ परिजन,बल्कि साथी सिपाहियों के लिए भी संक्रमण का खतरा क्वारैंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं मिली,साफ-सफाई भी नहीं थी। देशकादपॅण .न्यूज, May 06, 2020, (पटना.).पटना पुलिस ने लगभग 200 सिपाहियों को बुद्धा काॅलोनी स्थित द्वारिका हाईस्कूल में क्वारैंटाइन किया है। इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था इसी हाईस्कूल में की गई है। पर, यह बात पटना पुलिस की फाइलों में ही है। हकीकत इससे उलट है। टीम जब वहां पहुंची तो हाईस्कूल के दो भवनों में बने क्वारैंटाइन सेंटर में लगभग 100 पुलिसकर्मी ही मिले। वह भी एक जगह इकट्ठा होकर व्यवस्था को कोसते दिखे। कैमरा देखते ही उनका गुस्सा फूट पड़ा। सिपाहियों ने कहा- यहां उनके खाने की व्यवस्था नहीं है। ये जवान 30 अप्रैल से यहां क्वारैंटाइन किए गए हैं। छह दिनों में मात्र दो दिन 1 और 2 मई को इन्हें खाना दिया गया। खाने के लिए उन्हें पुलिस लाइन के मेस में जाना पड़ता है। खासकर, रात का भाेजन ताे वे बाहर ही करते हैं। पुलिसकर्मियों की बातचीत की पूरी रिकार्डिंग भास्कर के पास है। सवाल: क्वारैंटाइन सेंटर में क्यों नहीं हैं सभी जवान एक अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले लगभग 295 पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए थे। इनमें 35 पुलिसकर्मी अभी नहीं आए हैं। अगर यह मान लिया जाए कि करीब 200 पुलिसकर्मी अपने-अपने गृह जिलों से पटना आ गए और क्वारैंटाइन कर दिए गए तो वे कहां हैं। हाईस्कूल में मौजूद सिपाहियों के मुताबिक चेहरा देखकर लोगों को स्कूल में क्वारैंटाइन कराया गया है। वहीं, कुछ लोग क्वारैंटाइन सेंटर आकर वापस पुलिस लाइन में चले गए। बाजार में घूमते दिखे जवान जो जवान छुट्टी पर थे, उन्हें पटना लाया गया है। इन जवानों को हाईस्कूल में बने क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया है। कुछ जवानाें काे होम क्वारैंटाइन किया गया है। इन जवानों के लिए मेस से खाना बनाकर हाईस्कूल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। -आशीष कुमार, डीएसपी, पुलिस लाइन जवान गंदगी के बीचस्कूल की बेंच जोड़कर सोए क्वारैंटाइन सेंटर में कोई व्यवस्था नहीं दिखी। साफ-सफाई भी नहीं थी। जवान गंदगी के बीच स्कूल की बेंच जोड़कर सोते दिखे। पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। शौचालय जाने के लिए जवान कतार में लगे हुए थे। जवानों को एकांत में रहने के लिए क्वारैंटाइन कराया गया, लेकिन जरूरत के सामान खरीदने के लिए वे बाजार में घूमते नजर आए। जवानों ने कहा कि उन्हें पुलिस लाइन से सैनिटाइजर तक नहीं दिया गया है।www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment