Posts
Showing posts from July, 2020
प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले टृविटर पर कोई नहीं ।
- Get link
- X
- Other Apps
www.deshkadarpannews.com ट्विटर पर PM मोदी के मुकाबले में कोई नहीं । देशकादपॅण न्यूज; नई दिल्ली, 19 July, 2020 खेल की दुनिया हो, या फिर पॉलिटिक्स... ट्विटर पर बादशाह के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में नंबर वन हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आइकन से पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं. न सिनेमा, न खेल के धुरंधर, ट्विटर पर मोदी के मुकाबले में कोई नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ट्विटर पर PM मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़भारत में ट्विटर पर पीएम मोदी का जलवा कायम ट्विटर पर 11 साल के लंबे सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुकाम हासिल किए हैं. ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानी की 6 करोड़ के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर डेब्यू 2009 में हुआ था. 10 महीने पहले ही यानी कि सितंबर 2019 में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ थी. ट्विटर पर पिछले 10 महीने में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी फिर उन्हें 1 करोड़ और लोगों ने फॉलो किया. इसके साथ ही वे दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे ...
आज का कोटॅ का फैसला तय करेगा पायलट समथॅकों कि सदस्यता ।
- Get link
- X
- Other Apps
देशकादपॅण.न्यूज; जयपुर, कोर्ट का फैसला जो भी आए पायलट और समर्थकों पर लटकी रहेगी सदस्यता की तलवार । , 20 July, 2020 राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल के कानून के तहत दिए गए नोटिस पर सोमवार को हाईकोर्ट निर्णय सुना सकता है. ऐसे में पायलट और उनके समर्थक विधायकों को अदालत से राहत मिल भी गई तो उनकी सदस्यता पर तलवार लटकी रहेगी? कोर्ट का फैसला जो भी आए पायलट और समर्थकों पर लटकी रहेगी तलवार सचिन पायलट राजस्थान मामले पर हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसलापायलट और उनके समर्थकों पर सदस्यता गवांने का खतरा राजस्थान की राजनीति वर्चस्व की जंग जारी है. विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल के कानून के तहत दिए गए नोटिस पर सोमवार को हाईकोर्ट निर्णय सुना सकता है. ऐसे में पायलट और उनके समर्थक विधायकों को अदालत से राहत मिल भी गई तो उनकी सदस्यता पर तलवार लटकी रहेगी, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए बकायदा सियासी गोटियां बिछा रखी हैं. दरअसल, पायलट खेमा के विधायकों का कहना है कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं कि...
नेपाल पुलिस कि गोली से एक युवक घायल ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज; नेपाल आर्म्स पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में घायल युवक का पूर्णिया में चल रहा है इलाजनेपाल आर्म्स पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में घायल युवक का पूर्णिया में चल रहा है इलाज किशनगंज भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में एक भारतीय घायल, मवेशी खोजने गये युवक पर नेपाल आर्म्स पुलिस ने चलाई 4 गोलियां (www.deshkadarpannews.com) July 20, 2020 at 9.37 AM India किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के माफी टोला के समीप पिलर संख्या 151-152 के बीच शनिवार रात 9 बजे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों द्वारा अपने मवेशी खोज रहे एक भारतीय युवक पर गोली दाग दी. गोली युवक के कंधे में लगी हैं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले पीएचसी टेढ़ागाछ लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज फिर पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नाम का युवक मवेशी खोजने के लिए निकला और सीमा के करीब अपना मवेशी खोज रहा था. जिसके बाद...
अशोक गहलोत या सचिन पायलट किसका पलड़ा भारी।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज; अशोक गहलोत या सचिन पायलट, विधानसभा में किसका पलड़ा भारी? जानें पूरा नंबर गेम शरत कुमार जयपुर, 20 July, 2020 राजस्थान में जारी सियासी दंगल पर हर किसी की नजर है. कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ चुके हैं, लेकिन इस बीच अगर विधानसभा के नंबर देखें, तो अलग तस्वीर नजर आती है. राजस्थान में जारी है सियासत का दंगल विधानसभा नंबर में अभी गहलोत आगे राजस्थान की सियासत में पिछले काफी दिनों से उठापटक की स्थिति नजर आ रही है. अब कोर्ट में लड़ाई जारी है, लेकिन हर किसी का ध्यान इस ओर भी है कि आखिर नंबरगेम के मामले में आगे कौन है. क्या सचिन पायलट के गुट के पास इतनी ताकत है कि वो बागी होकर अशोक गहलोत की सरकार गिरा पाएं या फिर राजनीति का जादूगर अपना कोई और जादू दिखाएगा. मौजूदा आंकड़ों को देखें, तो अशोक गहलोत की स्थिति काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन अंत में खेल भी पलट सकता है. अभी विधानसभा की स्थिति क्या है? अशोक गहलोत गुट : कुल नंबर 100 + विधानसभा स्पीकर 1 • कांग्रेस – 87 (कुल 106, लेकिन 19 बागी) • निर्दलीय – 10 • बीटीपी 2 सचिन पायलट गुट : मौजूदा नंबर - 19 बीजेपी+ : कुल...
जयपुर के पानी पेच व्यापार संघ द्वारा रक्त दाताओ का हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया ।
- Get link
- X
- Other Apps

देशकादपॅण.न्यूज (जयपुर) दूसरों की रक्षा, स्वयं सुरक्षा* सभी रक्त दान दाताओं को हेलमेट देकर किया सम्मानित* जयपुर 19 जुलाई 2020 रविवार दिवाकर ऑर्थोपेडिक्स एंड जनरल हॉस्पिटल सहयोगी पानीपेच व्यापार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन इन्द्रा कॉलोनी बनीपार्क, पानीपेच पर किया गया। दिवाकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरीश अग्रवाल ने बताया है कि फ्रीडम ब्लड बैंक के सहयोग से 125 यूनिट एकत्रित हुई है रक्तदान शिविर में सभी इमरजेंसी मूलभूत सुविधाएं रखी गई। हर तरीके की मेडिकल सुविधा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया । व्यापार संघ के महासचिव मोहम्मद सहिद खान ने बताया है कि कार्यक्रम में आमजन ने ब्लड डोनेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । लोगों के अंदर इस कोरोना महोल के अंदर उत्साह नजर आ रहा था। लोगों ने एक संदेश दिया कि रक्त देकर दूसरों की सुरक्षा की जाए । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री मनोज जी मुद्गल प्रवक्ता एवं महासचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर, पुलिस के आला अधिकारी श्री प्रेम जी (TI West ),श्री सज्जन सिंह कविया थानाधिकारी शास्त्री नगर , श्रीमती राजबाला थानाधि...
तेज आ रफ्तार से आ रही ट्रक ने जलदाय विभाग के एक कमॅचारी को कुचला ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज ( जयपुर दुलीचंद शर्मा) जयपुर के आगरा रोड पर खोनागोरिया में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को कुचल गया। जिससे जलदाय विभाग के कर्मचारी निरज जैन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जलदाय विभाग के कर्मचारी व जलदाय विभाग यूनियन के नेता कुलदीप यादव व बाबूलाल शर्मा व अन्य सभी पदाधकारियो ने नीरज जैन की हादसे में मौत पर दुख प्रगट किया। जलदायकर्मी की मौत की सूचना मिलने पर विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जलदाय कर्मचारी नीरज जैन खोनागरियां पंप हाउस में कार्यरत था । ट्रांसपोर्ट नगर सहायक अभियंता सब डिवीजन के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जलदाय कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई कर्मचारी नेता कुलदीप यादव बाबूलाल शर्मा ने बताया है कि नीरज जैन की सड़क हादसे में मौत से हम सभी स्तब्ध हैं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा खत।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज (राजस्थान) मुख्यमंत्री ने लिखा पीएम को पत्र वर्तमान लक्ष्य के अनुरूप चने की पूरी खरीद करें केन्द्र समर्थन मूल्य पर कुल उत्पादन का 50 प्रतिशत तक हो तिलहन एवं दलहन की खरीद जयपुर, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद राज्य के कुल उत्पादन के 25 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किये जाने का आग्रह किया है। साथ ही वर्तमान में स्वीकृत लक्ष्य 25 प्रतिशत के अनुरूप, चने की पूरी खरीद किये जाने का भी अनुरोध किया है। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी की इस संकट की घड़ी में राज्य विषम आर्थिक परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। ऎसे में किसानों को समर्थन मूल्य खरीद योजना का पूरा लाभ दिलाकर आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दलहन एवं तिलहन खरीद के लक्ष्य 50 प्रतिशत तक बढ़ाया जाना किसानों के हित में होगा। रबी सीजन 2020-21 में प्रथम अनुमान 26.85 लाख मैट्रिक टन उत्पादन के आधार पर चना खरीद के लिए राज्य सरकार ने 6.71 लाख मैट्रिक टन के प्रस्ताव भारत सरकार को प्र...
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने अशोक नगर थाने में करवाया केस दर्ज ।
- Get link
- X
- Other Apps

आधे घण्टे की जद्दोजहद के बाद SOG को मिली होटल जाने कि इजाजत ।
- Get link
- X
- Other Apps
देश का दपॅण न्यूज: आधे घण्टे की जद्दोजहद के बाद SOG को मिली होटल में जाने की इजाजत* राजस्थान की सियासत में आॅडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की SOG टीम पायलट के विधायको से पूछताछ करने के लिए हरियाणा के मानेसर पहुँची मगर होटल में हरियाणा की पुलिस ने प्रवेश पर रोक लगा दी,SOG को आधे घण्टे के इंतजार के बाद अन्दर जाने की इजाजत दी गई, SOG टीम आॅडियो में जिसके नाम है उन विधायको के वाईस सेम्पल और पूछताछ करने गई है,सुत्र बताते है दिलचस्प बात ये है SOG के चीफ धर्मेन्द्र राठौड़ को इस पुरे प्रकरण की जांच सौपी गई है राठौड़ वसुंधरा राजे के खास माने जाते हैं सुत्र बताते है राठौड़ को जांच सौपने के बाद से राजस्थान भाजपा के लोगों का रूख नरम हुआ है तो वही कई लोग राठौड़ को जांच सौपे जाने से गदगद भी है,इस का प्रमुख कारण है गजेन्द्र सिंह पर आरोप लगना क्योंकि गजेन्द्र सिंह वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर माने जाते है वसुंधरा खेमा ये नही चाहता के गजेन्द्र सिंह वसुंधरा राजे के विकल्प के तौर पर सामने आये।
सोना का रेट हुआ सस्ता कर सकते है सोने कि खरिदारी।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज; GOLD सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानिए क्या है नया रेट Deshkadarpannews. Jul 2020, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत में कमी आई। अलबत्ता विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार के मोर्चे पर जारी तनाव से सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है। सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है। हाइलाइट्स: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत में कमी आई सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है गोल्ड फ्यूचर्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 49166 रुपये पर पहुंच गया चांदी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 52990 रुपये पर वक़्त नहीं है? दिल्ली मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत में कमी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की स्पॉट कीमतों के सपाट रहने और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई। अलबत्ता विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार के मोर्चे पर जारी तनाव से सोने के प्रति निवेशकों की सकारात्मक धारणा बनी हुई है। दोपहर 12 बजे अगस्त की डिलीवरी के लिए गोल्ड फ्यू...
कानपुर पुलिस से विवादों का पुराना रिश्ता अपहरण पर फिर उठे सवाल ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: कानपुर की पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। अपहरण मामले में कथित तौर पर पुलिस टीम के सामने से अपहरणकर्ता 30 लाख रुपये की फिरौती की रकम लेकर उड़ गए। इसके बावजूद अभी तक अपहरण करने वाले 29 वर्षीय शख्स को छोड़ा नहीं गया। इस मामले में कानपुर के मुख्य पुलिस अधिकारी ने विस्तृत रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं। अपहरण का मामला सामने आने पर एसएसपी दिनेश कुमार पी खुद पीडि़त परिवार से मुलाकात की। परिवार ने बताया कि थानेदार ने 30 लाख रुपये की फिरौती अपने सामने बदमाशों को दिलवाई है और झूठ बोल रहे हैं। इस पर एसएसपी ने थानेदार व टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच के आदेश दिए हैैं। एसएसपी ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि उनका बेटा जल्द खोज लिया जाएगा। फिरौती की जो भी रकम गई है, उसे भी बरामद कर लिया जाएगा। इसके लिए अलग से क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पीएसी में तैनात है आरोपित का पिता पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपित राहुल का पिता पीएसी में तैनात है और चाचा मैनपुरी जिले मे...
अपने घर में वापस आने के लिए संचिन पायलट को करना होगा थोड़ा इतंजार ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज; सचिन पायलट को लेना होगा थोड़ा वक्त, पार्टी में किसी बड़े रोल के लिए करना होगा इंतज़ार: कांग्रेस सूत्र । देश का दपॅण , पायलट के संपर्क में बने हुए पार्टी के कुछ बड़े नेताओं का कहना है कि पायलट को पार्टी की ओर से कोई जगह देने पर फैसला लेने तक लगभग एक महीने तक 'Me Time' लेना पड़ सकता है. यानी पार्टी इस वक्त में उन्हें काम-काज से छुट्टी दे सकती है. July 15, 2020 सचिन पायलट की 'घर वापसी' पर क्या है कांग्रेस का प्लान? खास बातें सचिन पायलट की 'घर वापसी' पर पार्टी की रणनीति सचिन पायलट को लेना होगा 'Me Time' बड़े रोल के लिए करना होगा इंतज़ार नई दिल्ली: कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी में कोई जगह पाने के लिए सचिन पायलट (Sachin Pilot) को थोड़ा वक्त लेना होगा. पायलट के बगावत के चलते राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में मचे घमासान के दौरान पायलट के संपर्क में बने हुए पार्टी के कुछ बड़े नेताओं का कहना है कि पायलट को पार्टी की ओर से कोई जगह देने पर फैसला लेने तक लगभग एक महीने तक 'Me Time' लेना पड़ सकता है. यानी पार्टी इस व...
सचिन पायलट सहित 3 मंत्री को मंत्री पद से हटाया गया ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: Rajasthan Political Crisis Live Updates: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से किया गया बर्खास्त, 2 मंत्रियों पर भी गिरी गाज Rajasthan Political Crisis Live Updates: सचिन पायलट को डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद से किया गया बर्खास्त, 2 मंत्रियों पर भी गिरी गाज। जयपुर। | Desh Ka Darpan News, Tue, 14 Jul राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद 102 विधायकों ने डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को दोनों पदों से हटाने का प्रस्ताव पास किया है। यह बैठक जयपुर के एक होटल में चल रही थी। आपको बता दें कि पार्टी की ओर से दूसरे दिन बुलाई गई विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट फिर शामिल नहीं हुए थे। इसस पहले सचिन पायलट के खुलकर बागी तेवर अपना लेने के बाद कांग्रेस ने सोमवार सुबह जयपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई थी, लेकिन इसमें भी पायलट और उनके समर्थक विधायक नहीं पहुंचे थे। इस बैठक में शामिल विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति समर्थन जत...
बदल रही सोने कि किमत 95 अंको तक बढ़त देखी गई ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: बदल गईं सोने की कीमतें, जानिए आज के ताजा भाव। NBT | 14 Jul 2020, सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने (Gold Price Today) में सबुह करीब 95 अंकों की बढ़त दिखी, जो दोपहर तक 153 अंकों तक पहुंच गई। इसके साथ ही सोना दोपहर तक 49 हजार के स्तर को भी पार कर गया। देश का दपॅण न्यूज, नई दिल्ली एक तरफ जहां शेयर बाजार (Share market) में बढ़त दिखी, वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में सोना भी खूब चमका। नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सुबह के कारोबार में सोने (Gold Rate) में करीब 95 अंकों की बढ़त दिखी, जो दोपहर तक 153 अंकों तक पहुंच गई। इसके साथ ही 5 अगस्त की डिलीवरी वाला सोना (Gold Price Today) दोपहर तक 49 हजार के स्तर को पार करते हुए 49,016 के स्तर तक जा पहुंचा। दोपहर तक के कारोबार में एक ऐसा भी वक्त आया था, जब सोने ने 49,088 का उच्चतम स्तर और 48,935 का निम्नतम स्तर छुआ। undefined वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच हाजिर बाजार में मांग में तेजी के साथ सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजा...
सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने कि चाहत CM पद के बिना हटने को तैयार नहीं ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: राजस्थान विवाद आज ही निपटाना चाहता है कांग्रेस आलाकमान, CM बनने की जिद पर अड़े पायलट। 14 July, 2020 एक सीनियर नेता ने कहा कि सचिन पायलट अभी भी सीएम पद की मांग से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. पार्टी को लगता है कि सचिन की मांग अनुचित है और वरिष्ठ नेताओं द्वारा मामले को सुलझाने के प्रयासों के बावजूद गतिरोध जारी है. राजस्थान विवाद आज ही निपटाना चाहती है कांग्रेस, CM की जिद पर अड़े पायलट जयपुर में आज फिर विधायकों की बैठक पायलट के मीटिंग में आने पर सस्पेंस राजस्थान कांग्रेस में जारी खींचतान को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने भी कोशिशें तेज कर दी हैं. कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट से कहा है कि आगे कोई भी बात बढ़ाने से पहले वे जयपुर में विधायक दल की बैठक में शामिल हों. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान इस मामले को बहुत ज्यादा नहीं खींचना चाहता और कोशिश है कि मंगलवार तक इसका समाधान निकल जाए. आलाकमान को लगता है कि सचिन पायलट का ऐसे वक्त में अड़ जाना सही फैसला नहीं है जबकि उन्हें महज 15 विधायकों का ही समर्थन प्राप्त है. कांग्रेस के एक सीनियर नेता की मानें तो सचिन पाय...
संचिन पायलट तेवर हुए नरम रखी अपनी माँग ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: राजस्थान में सुलह का फॉर्मूला! गृह-वित्त मंत्रालय के साथ अध्यक्ष पद रखना चाहते हैं सचिन पायलट । जयपुर, 13 July, 2020 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब सचिन पायलट का रुख नरम पड़ता दिख रहा है. इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भी एक नेता को जयपुर भेजा जा रहा है. सुलह का फॉर्मूला! गृह-वित्त मंत्रालय के साथ अध्यक्ष पद चाहते हैं पायलट कांग्रेस की अपील मानेंगे सचिन पायलट? सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें तेजपायलट ने की प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखने की मांग राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक हालात करवट लेते हुए दिख रहे हैं. सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सौ से अधिक विधायकों की परेड करवाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इस बीच अब सचिन पायलट की ओर से बातचीत का फॉर्मूला सामने रखा जा रहा है. इसी संदेश को लेकर केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राजीव साटव जयपुर पहुंचेंगे. सूत्रों की मानें, तो सचिन पायलट की मांग है कि उनके चार विधायकों को मंत्री बनाया जाए. साथ ही सचिन पायलट के मंत्रियों को वित्त और गृह मंत्रालय दिया जाए. जबकि प्रदेश अध्यक्ष का पद भी सचिन पायल...
राजस्थान कांग्रेस के इस संकट में पुवॅ मुख्यमंत्री बसुंधरा कि खामोशी क्यों?
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा फैक्टर? राजस्थान के संकट पर चुप हैं महारानी कुबूल अहमद नई दिल्ली, 13 July, 2020 राजस्थान में कांग्रेस में जारी शह-मात के खेल में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे खामोशी अख्तियार किए हुए हैं. बगावती तेवर अपनाने वाले पायलट ने अपने साथ 30 विधायकों का दावा किया है. इसके बावजूद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने के लिए खास चिंतित नजर नहीं आ रहे हैं. गहलोत के कॉन्फिडेंस के पीछे वसुंधरा फैक्टर? राजस्थान के संकट पर चुप हैं महारानी सीएम अशोक गहलोत और बीजेपी नेता पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (फाइल फोटो) राजस्थान में गहलोत-पायलट में सियासी संग्रामराजस्थान के संकट पर बीजेपी नेता वसुंधरा चुप राजस्थान की कांग्रेस सरकार में उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत के बीच सुलह की गुंजाइश नहीं बची है, बल्कि लड़ाई आरपार की बन गई है. वहीं, कांग्रेस में जारी शह-मात के खेल में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे खामोशी अख्तियार किए हुए हैं. बगावती तेवर अपनाने वाले पायलट ने अपने साथ 30 विधायकों का दावा किया है. इसके बावजू...
राजस्थान में सरकार की गिरने कि संकट नहीं ।
- Get link
- X
- Other Apps

देश का दपॅण न्यूज: राजस्थान संकट: विधायकों के टूटने का खतरा, MLAs के साथ होटल में शिफ्ट हुए गहलोत। Mon, 13 Jul 2020, राजस्थान संकट: CM गहलोत की बैठक में शामिल सभी विधायक होटल में शिफ्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बागी तेवरों के बाद अशोक गहलोत की सरकार संकट में आ गई है। जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान इस समय देश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. राजस्थान की राजनीति की तरंगें दिल्ली तक महसूस की जा रही हैं. सचिन पायलट की नाराजगी से गहलोत सरकार पर संकट के बादल छा गए हैं. कांग्रेस अब सचिन पायलट को मनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. गहलोत और पायलट के बीच सुलह के लिए प्रियंका गांधी ने हस्तक्षेप किया है लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को अपने विधायकों के टूटने का खतरा लग रहा है. इसलिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर के होटल में शिफ्ट कर दिया है. इससे पहले, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के करीब 102 विधायक पहुंचे. - राजस्थान में जारी सियासी संकट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपा...