जयपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन 2023 के चौथे दिन गुरुवार 2 नवंबर को आदर्शनगर विधान सभा सीट से आम आदमी प्रत्याशी उमर दराज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरने पहुंचे।
https://youtu.be/r1gu43AVaE8?si=zU8JAyW_16iLEAcu
उमर दराज की नामांकन रैली में भारी संख्या में शामिल हुए लोग
जयपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन 2023 के चौथे दिन गुरुवार 2 नवंबर को आदर्शनगर विधान सभा सीट से आम आदमी प्रत्याशी उमर दराज कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन भरने पहुंचे। नामांकन भरने से पहले सुबह 11 बजे प्रत्याशी उमर दराज ने दरगाह आदमाशाह पहुंच कर दुआ मांगी बाद माता का मन्ड से रैली का आगाज किया। घाटगेट स्थित नवाब का चौराहा चुनाव कार्यालय से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। पार्टी वाई अध्यक्ष, कार्यकर्ता व समर्थक मोटर साइकिल, कार, ई रिक्शा गाड़ियों से नामांकन कराने पहुंचे। प्रत्याशी उमर दराज के साथ नवीन पाल्वाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, राजस्थान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया, लीगल विंग उपाध्यक्ष एंवम चरिश प्रवक्ता अमित शर्मा लियो, आदर्श नगर विधान सभा अध्यक्ष आकाश सिंह, उपाध्यक्ष अलीम पटेल जी, बहीद पटेल जी मनोद दादा हाथी चाले इमरान खान, इनायत केली, अन्य लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment