कोटा में फिर कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।।



कोटा
फरीद खान

कोटा में फिर कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।।

कोटा।शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर फर्स्ट इलाके में नीट की तैयारी कर रही एक कोचिंग छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया आत्महत्या के कोई कारण सामने नहीं आए हैं। छात्रा निशा यादव उत्तर प्रदेश के औरैया के निवासी थी। परिजनों के कोटा पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। छात्रा के पिता आसान सिंह यादव ने बताया कि उनकी बेटी निशा यादव मई के महीने में ही नीट की तैयारी करने के लिए कोटा आई थी। वह पढ़ने में बहुत होशियार थी। टेस्ट में भी उसके बहुत अच्छे मार्क्स आते थे। इस बीच में वह लगातार कोटा आते-जाते रहे हैं और अभी दिवाली पर भी बेटी को अपने साथ गांव लेकर गए थे। बीती रात भी उससे बात हुई थी इसके बाद दोबारा जब फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया। कुछ संदेह होने पर हॉस्टल स्टाफ को बताया गया। निशा ने जब हॉस्टल के अपने रूम का दरवाजा अंदर से नहीं खोला तो पुलिस को भी सूचना दी गई। दरवाजा तोड़ने पर निशा फंदे से झूलती हुई मिली। निशा के पिता ने कहा कि पढ़ाई के तनाव जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। निशा पढ़ने में भी इंटेलीजेंट थी लेकिन हो सकता है कि वह सिर की बीमारी से परेशान हो। उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है।
बाइट -ASI थाना जवाहर नगर

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता