पश्चिम बंगाल के हुगली मे बीजेपी का प्रतिवादी जनसभा शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर निशाना
हुगली, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के हुगली मे बीजेपी का प्रतिवादी जनसभा
शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर निशाना
,,
पश्चिम बंगाल में बेलगाम भ्रष्टाचार के खिलाफ मे हुगली जिला बीजेपी के ओर से सिंगूर रेलवे स्टेशन के संलग्न में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया, बंगाल विधानसभा के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी, सांसद लॉकेट चटर्जी, प्रियंका ट्रिव्वाल, जिला अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे , शुभेंदु अधिकारी अपने संबोधन में बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता सरकार के राज में हर विभाग मे भ्रष्टाचार फैला है यहां नौकरियां चोरी हो जाती है, केंद्र सरकार जो गरीबों को राशन भेजती है उस राशन को भी तृणमूल के नेता चोरी कर लेते हैं, सौ दिन जॉब कार्ड का पैसा में भ्रष्टाचार हुआ है और तो और टीएमसी के लोग इतने गिरे हैं विधवा भाता का पैसा भी नहीं छोड़ते विधवा भाता के पैसे में भी भ्रष्टाचार होता है टीएमसी के नेता टॉयलेट का पैसा भी खा जाते हैं दो हजार ग्यारह के पहले यहां के स्थानीय विधायक पंचर साइकिल लेकर घूमता था फटा हुआ पैजामा पहनता था बीड़ी पीता था और आधा पीने के बाद उसे बुता कर रख लेता था फिर बाद में उसी बीड़ी को पिता था विधायक बेचाराम मन्ना के पास कई स्टैंडर्ड गाड़ी है दामी सिगरेट पीता है इतने कम समय में उनके पास इतना संपत्ति कहां से आया बेचारा मन्ना को भी बहुत जा एलडी जेल का हवा खाना होगा। प्रियंका ट्रिव्वाल ने भी ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में अगर सबसे बड़ा कोई झूठा है तो ओ है ममता बनर्जी ममता बनर्जी चोरों की रानी है उन्के आस पास घुमने वाले टीएमसी के सभी नेता चोर है
Comments
Post a Comment