जयपुर एसीबी की कोटा में बड़ी कार्रवाई यूआईटी एक्सईएन के आवास और हॉस्टल पर मारा छापा।।
कोटा
फरीद खान
जयपुर एसीबी की कोटा में बड़ी कार्रवाई
यूआईटी एक्सईएन के आवास और हॉस्टल पर मारा छापा।।
कोटा। नगर विकास विकास के अधीक्षण अभियन्ता कमल मीणा के आवास और उनके हॉस्टल सहित दफ्तरों में सर्चिंग की कार्रवाई की। जयपुर एसीबी की तीन टीमें यूआईटी एक्सईएन कमल मीणा के आवास हॉस्टल और यूआईटी कार्यालय पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले को लेकर की जा रही बताते हैं। हम आपको बता दें कि कमल मीणा यूआईटी में डेपुटेशन पर एक्सईएन के रूप में तैनात है। कमल मीणा मूल रूप से एग्रीकल्चर विभाग में एईएन के पद पर कार्यत थे और फिलहाल डेपुटेशन पर यूआईटी में x en का कार्यभार देख रहे हैं। कमल मीणा चंबल रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य से सीधे तौर पर जुड़े रहे हैं। संभवत निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति को लेकर ही कमल मीणा पर एसीबी की कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई के बाद बड़ी काली कमाई और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश होने की संभावना है।
Comments
Post a Comment