Rajasthan Election 2023: रिकॉर्ड वोटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न, इस बार 0.25 फीसदी बढ़ा मत प्रतिशत

https://youtu.be/eXpJtfSgyWs?si=sgcp7b6GYg5QCRYZ



Rajasthan Election 2023: रिकॉर्ड वोटिंग के साथ राजस्थान विधानसभा चुनाव संपन्न, इस बार 0.25 फीसदी बढ़ा मत प्रतिशत

जयपुर: राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर शनिवार को मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में 74.96% मतदान हुआ है. इस बीच यह साफ हो गया है कि इस बार पिछले साल से 0.25% ज्यादा मतदान हुआ है. आपको बता दें कि 2018 में राजस्थान में 74.71 प्रतिशत मतदान हुआ था.  
प्रदेश में कल शाम 5 बजे बजे तक 68.24 प्रतिशत मतदान रहा:
अजमेर- 65.75%, अलवर- 69.71% मतदान
बांसवाड़ा- 72.49%, बारां- 73.12% मतदान
बाड़मेर- 69.58%, भरतपुर- 67.26% मतदान
भीलवाड़ा- 68.39%, बीकानेर- 66.56% मतदान
बूंदी- 70.40%, चित्तौड़गढ़- 69.68% मतदान
चूरू- 70.22%, दौसा- 67.29% मतदान
धौलपुर- 74.11%, डूंगरपुर- 65.86% मतदान
गंगानगर- 72.09%, हनुमानगढ़- 75.75% मतदान
जयपुर- 69.22%, जैसलमेर- 76.57% मतदान
जालोर- 64.10%, झालावाड़- 73.37% मतदान
झुंझुनूं- 68%, जोधपुर- 64.32% मतदान
करौली- 65.12%, कोटा- 70.02% मतदान
नागौर- 66.73%, पाली- 60.71% मतदान
प्रतापगढ़- 73.36%, राजसमंद- 66.75% मतदान
सवाईमाधोपुर- 65.33%, सीकर- 68.48% मतदान
सिरोही- 63.62%, टोंक- 68.78%, उदयपुर- 64.98% मतदान हुआ 

राजस्थान में 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत हुआ मतदान:
अजमेर- 52.62%, अलवर- 58.13% मतदान
बांसवाड़ा- 59.76%, बारां- 61.05% मतदान
बाड़मेर- 56.92%, भरतपुर- 54.85 % मतदान
भीलवाड़ा- 54.70%, बीकानेर- 54.26% मतदान
बूंदी- 57.03%, चित्तौड़गढ़- 55.49% मतदान
चूरू- 56.17%, दौसा- 53.52% मतदान
धौलपुर- 62.75%, डूंगरपुर- 54.18% मतदान
श्रीगंगानगर- 58.34%, हनुमानगढ़- 61.64% मतदान
जयपुर- 55.75%, जैसलमेर- 63.48% मतदान
जालोर- 52.23%, झालावाड़- 60.47% मतदान
झुंझुनूं- 55.73%, जोधपुर- 52.48% मतदान
करौली- 53.61%, कोटा- 56.35 % मतदान
नागौर- 54.25%, पाली- 49.79% मतदान
प्रतापगढ़- 60.11%, राजसमंद- 54.48% मतदान
सवाईमाधोपुर- 53.27%, सीकर- 55.98% मतदान
सिरोही- 53.55%, टोंक- 57.29%, उदयपुर- 53.28% मतदान हुआ
गौरतलब है कि करणपुर सीट को छोड़कर राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ. छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हुआ. जिसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता