हुगली, (पश्चिम बंगाल )गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव।
रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
हुगली, पश्चिम बंगाल
गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में मजदूर की मौत को लेकर तनाव। 27/11/2023 को भद्रेश्वर बबूरबाजार निवासी जूटमिल मजदूर अनिल सिंह का 19 वर्षीय पुत्र रोबिन चंदननगर थाना अंतर्गत इस अस्पताल में आया था। उसे भर्ती कराया गया था पेट में संक्रमण के कारण 12 नवंबर को गौरहाटी के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हां। फिर बजबज रेफर कर दिया गया। कल रात 12:15 बजे घर के लोगों को सूचना दी गई कि रोबिन ने आत्महत्या कर ली है। इसके बाद घर के लोग समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। गौरहाटी ईएसआई अस्पताल पहुंचे. खबर पाकर भद्रेश्वर चंदननगर थाने की पुलिस आ गयी. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया. उनका दावा था कि मरीज आत्महत्या नहीं कर सकता था. उसकी हत्या की गयी है. उनकी मांग है कि उचित जांच के बाद दोषियों को सजा दी जाये.
Comments
Post a Comment