पहला जयपुर कॉमिक कॉन पॉप-कल्चर और फैनडम ऊर्जा के साथ हुआ संपन्न, 20,000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति हुई दर्ज

पहला जयपुर कॉमिक कॉन पॉप-कल्चर और फैनडम ऊर्जा के साथ हुआ संपन्न, 20,000 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति हुई दर्ज


जयपुर,

:मारुति सुज़ुकी एरीना द्वारा प्रस्तुत और क्रंचीरोल द्वारा संचालित, जयपुर प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन का पहला संस्करण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें 20,00 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति दर्ज की गई। इस आयोजन ने भारत के सबसे बड़े पॉप-कल्चर अनुभवों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई और राजस्थान में बढ़ते फैनडम समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हुआ। राजस्थान सरकार की एवीजीसी (एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स) नीति के अंतर्गत तथा राज्य की प्रमुख डिजिटल पहल ‘डिजीफेस्ट’ के साथ आयोजित जयपुर कॉमिक कॉन 2026 ने कॉमिक्स, एनीमे, गेमिंग, कॉस्प्ले और मनोरंजन से भरपूर तीन दिनों के इमर्सिव अनुभव प्रदान किए।

नॉडविन गेमिंग के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अक्षत राठी ने कहा, “जयपुर ने हमें सबसे सकारात्मक तरीके से चौंकाया। यह शहर गहरी सांस्कृतिक जड़ों वाला है और उस विरासत का कॉमिक्स, कॉस्प्ले, गेमिंग और फैनडम के साथ इतने सहज रूप से घुलना वाकई खास था। आज मजबूत आईपी बनाना भौतिक अनुभवों और डिजिटल प्लेटफॉर्म—दोनों पर समुदायों को जोड़ने से जुड़ा है, और कॉमिक कॉन जैसे आयोजन बताते हैं कि संस्कृति-आधारित स्पेस क्यों लगातार अधिक मूल्यवान हो रहे हैं। एवीजीसी नीति और राजस्थान डिजीफेस्ट जैसी पहलों के माध्यम से राजस्थान सरकार का सक्रिय समर्थन इस स्तर के आयोजन को संभव बनाने में अहम रहा है, जिसने जयपुर को भारत की रचनात्मक, गेमिंग और डिजिटल मनोरंजन अर्थव्यवस्था के एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभरने की मजबूत नींव रखी है।”

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*