Posts

राजभवन के घेराव के बयान पर राजस्थान भाजपा ने किया प्रेस वार्ता ।

Image

प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले टृविटर पर कोई नहीं ।

www.deshkadarpannews.com ट्विटर पर PM मोदी के मुकाबले में कोई नहीं । देशकादपॅण न्यूज; नई दिल्ली, 19 July, 2020 खेल की दुनिया हो, या फिर पॉलिटिक्स... ट्विटर पर बादशाह के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में नंबर वन हैं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के टॉप आइकन से पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं. न सिनेमा, न खेल के धुरंधर, ट्विटर पर मोदी के मुकाबले में कोई नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. ट्विटर पर PM मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 6 करोड़भारत में ट्विटर पर पीएम मोदी का जलवा कायम ट्विटर पर 11 साल के लंबे सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुकाम हासिल किए हैं. ट्विटर पर नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानी की 6 करोड़ के पार हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर डेब्यू 2009 में हुआ था. 10 महीने पहले ही यानी कि सितंबर 2019 में पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 5 करोड़ थी. ट्विटर पर पिछले 10 महीने में उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी फिर उन्हें 1 करोड़ और लोगों ने फॉलो किया. इसके साथ ही वे दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले तीसरे ...

आज का कोटॅ का फैसला तय करेगा पायलट समथॅकों कि सदस्यता ।

देशकादपॅण.न्यूज; जयपुर, कोर्ट का फैसला जो भी आए पायलट और समर्थकों पर लटकी रहेगी सदस्यता की तलवार । , 20 July, 2020 राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल के कानून के तहत दिए गए नोटिस पर सोमवार को हाईकोर्ट निर्णय सुना सकता है. ऐसे में पायलट और उनके समर्थक विधायकों को अदालत से राहत मिल भी गई तो उनकी सदस्यता पर तलवार लटकी रहेगी? कोर्ट का फैसला जो भी आए पायलट और समर्थकों पर लटकी रहेगी तलवार सचिन पायलट राजस्थान मामले पर हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसलापायलट और उनके समर्थकों पर सदस्यता गवांने का खतरा राजस्थान की राजनीति वर्चस्व की जंग जारी है. विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को दल-बदल के कानून के तहत दिए गए नोटिस पर सोमवार को हाईकोर्ट निर्णय सुना सकता है. ऐसे में पायलट और उनके समर्थक विधायकों को अदालत से राहत मिल भी गई तो उनकी सदस्यता पर तलवार लटकी रहेगी, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत ने इसके लिए बकायदा सियासी गोटियां बिछा रखी हैं. दरअसल, पायलट खेमा के विधायकों का कहना है कि उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई काम नहीं कि...

नेपाल पुलिस कि गोली से एक युवक घायल ।

Image
देश का दपॅण न्यूज; नेपाल आर्म्स पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में घायल युवक का पूर्णिया में चल रहा है इलाजनेपाल आर्म्स पुलिस द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में घायल युवक का पूर्णिया में चल रहा है इलाज किशनगंज भारत-नेपाल सीमा पर फायरिंग में एक भारतीय घायल, मवेशी खोजने गये युवक पर नेपाल आर्म्स पुलिस ने चलाई 4 गोलियां (www.deshkadarpannews.com) July 20, 2020 at 9.37 AM India किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा के माफी टोला के समीप पिलर संख्या 151-152 के बीच शनिवार रात 9 बजे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों द्वारा अपने मवेशी खोज रहे एक भारतीय युवक पर गोली दाग दी. गोली युवक के कंधे में लगी हैं. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पहले पीएचसी टेढ़ागाछ लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल किशनगंज फिर पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र कुमार नाम का युवक मवेशी खोजने के लिए निकला और सीमा के करीब अपना मवेशी खोज रहा था. जिसके बाद...

अशोक गहलोत या सचिन पायलट किसका पलड़ा भारी।

Image
देश का दपॅण न्यूज; अशोक गहलोत या सचिन पायलट, विधानसभा में किसका पलड़ा भारी? जानें पूरा नंबर गेम शरत कुमार जयपुर, 20 July, 2020 राजस्थान में जारी सियासी दंगल पर हर किसी की नजर है. कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ चुके हैं, लेकिन इस बीच अगर विधानसभा के नंबर देखें, तो अलग तस्वीर नजर आती है. राजस्थान में जारी है सियासत का दंगल विधानसभा नंबर में अभी गहलोत आगे राजस्थान की सियासत में पिछले काफी दिनों से उठापटक की स्थिति नजर आ रही है. अब कोर्ट में लड़ाई जारी है, लेकिन हर किसी का ध्यान इस ओर भी है कि आखिर नंबरगेम के मामले में आगे कौन है. क्या सचिन पायलट के गुट के पास इतनी ताकत है कि वो बागी होकर अशोक गहलोत की सरकार गिरा पाएं या फिर राजनीति का जादूगर अपना कोई और जादू दिखाएगा. मौजूदा आंकड़ों को देखें, तो अशोक गहलोत की स्थिति काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन अंत में खेल भी पलट सकता है. अभी विधानसभा की स्थिति क्या है? अशोक गहलोत गुट : कुल नंबर 100 + विधानसभा स्पीकर 1 • कांग्रेस – 87 (कुल 106, लेकिन 19 बागी) • निर्दलीय – 10 • बीटीपी 2 सचिन पायलट गुट : मौजूदा नंबर - 19 बीजेपी+ : कुल...

जयपुर के पानी पेच व्यापार संघ द्वारा रक्त दाताओ का हेलमेट दे कर सम्मानित किया गया ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज (जयपुर) दूसरों की रक्षा, स्वयं सुरक्षा* सभी रक्त दान दाताओं को हेलमेट देकर किया सम्मानित* जयपुर 19 जुलाई 2020 रविवार दिवाकर ऑर्थोपेडिक्स एंड जनरल हॉस्पिटल सहयोगी पानीपेच व्यापार संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन इन्द्रा कॉलोनी बनीपार्क, पानीपेच पर किया गया। दिवाकर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हरीश अग्रवाल ने बताया है कि फ्रीडम ब्लड बैंक के सहयोग से 125 यूनिट एकत्रित हुई है रक्तदान शिविर में सभी इमरजेंसी मूलभूत सुविधाएं रखी गई। हर तरीके की मेडिकल सुविधा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया । व्यापार संघ के महासचिव मोहम्मद सहिद खान ने बताया है कि कार्यक्रम में आमजन ने ब्लड डोनेशन में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । लोगों के अंदर इस कोरोना महोल के अंदर उत्साह नजर आ रहा था। लोगों ने एक संदेश दिया कि रक्त देकर दूसरों की सुरक्षा की जाए । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि श्री मनोज जी मुद्गल प्रवक्ता एवं महासचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर, पुलिस के आला अधिकारी श्री प्रेम जी (TI West ),श्री सज्जन सिंह कविया थानाधिकारी शास्त्री नगर , श्रीमती राजबाला थानाधि...

तेज आ रफ्तार से आ रही ट्रक ने जलदाय विभाग के एक कमॅचारी को कुचला ।

Image
देश का दपॅण न्यूज ( जयपुर दुलीचंद शर्मा) जयपुर के आगरा रोड पर खोनागोरिया में तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने जलदाय विभाग के कर्मचारी को कुचल गया। जिससे जलदाय विभाग के कर्मचारी निरज जैन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जलदाय विभाग के कर्मचारी व जलदाय विभाग यूनियन के नेता कुलदीप यादव व बाबूलाल शर्मा व अन्य सभी पदाधकारियो ने नीरज जैन की हादसे में मौत पर दुख प्रगट किया। जलदायकर्मी की मौत की सूचना मिलने पर विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जलदाय कर्मचारी नीरज जैन खोनागरियां पंप हाउस में कार्यरत था । ट्रांसपोर्ट नगर सहायक अभियंता सब डिवीजन के कर्मचारी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जलदाय कर्मचारियों में शोक की लहर फैल गई कर्मचारी नेता कुलदीप यादव बाबूलाल शर्मा ने बताया है कि नीरज जैन की सड़क हादसे में मौत से हम सभी स्तब्ध हैं।