Posts

बलिया से बड़ी खबर--------- शिवपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग । आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख।

Image
ब्रेकिंग बलिया -------- बलिया से बड़ी खबर---------  शिवपुर में अज्ञात कारणों से लगी आग । आग से लाखों का सामान जलकर हुआ राख।  आग से बीस हजार रुपये नगद,कपड़ा,घर का सारा सामान जलकर हुई राख।  ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू । नरही थाना क्षेत्र के अमाव शिवपुर का मामला

रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और यातायात प्रभारी के द्वारा लोगों को ट्रैफिक के नियम बताते हुए

Image
रायबरेली ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल जनपद रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी और यातायात प्रभारी के द्वारा लोगों को ट्रैफिक के नियम बताते हुए हेलमेट की यह नई पहल लोगों में खूब चर्चा का विषय रहा जिसे हमारे चैनल ने अपने कैमरे में किया कैद रायबरेली पुलिस की सराहनीय पहल बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को पुलिस अधीक्षक ने बांटा हेलमेट पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट लगाये लोगों को किया जागरूक वही नियमों का पालन करने वाले लोगों को गुलाब का फूल देकर दिया धन्यवाद डॉ विक्रांत सिंह के सहयोग से बांटे गए सैकड़ों हेलमेट चालान की जगह गुलाब का फूल माला व हेलमेट मिलने पर लोगों में देखी गई खुशी हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से घर सुरक्षित पहुंचने की कही गई बात  पुलिस अधीक्षक के इस कार्य की हो रही सराहना  शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे के पास संपन्न हुआ कार्यक्रम बाइट पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी

विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल

Image
लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश देश का दर्पण न्यूज चैनल रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली मोब :- 8299670092  विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल एंकर रायबरेली में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही साथी के साथ धोखा किया बिना शट-डाउन के खंभे पर साथी लाइन मैन को खंम्भे पर चढा दिया जहां करेंट से लिपटकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई मौत का लाइव ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें की विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन फोन पर पावर हाउज़ से कन्फर्मेशन लेते लेते 11 हज़ार लाइन की चपेट में आकर करेंट से झुलस गया। दूसरी ओर टेलीफोन लाइन पर मौजूद पावर हाउज़ कर्मी ने फीडर कटने का कन्फर्मेशन भी दिया। दोनो टेलीफोन लाइन पर बने रहे। एक कन्फर्मेशन देने के बाद विभागीय बात बताता रहा और दूसरा कन्फर्मेशन लेने के बाद खम्बे पर चढ़ गया। लेकिन फिर जाने क्या हुआ कि लाइनमैन करेंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। फोन अब भी चालू था। नीचे खड़ा सहायक फिर चिल्लाया,फीडर चालू था,लाइनमैन गिर गया। पावर हाउज़ कर्मी अब भी वही द...

बिहार विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा नाजीम एण्ड सेन्सस पेट्रोल पम्प करौना मथना माल के समारोह के उद्घाटन समारोह

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से बिहार विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा नाजीम एण्ड सेन्सस पेट्रोल पम्प करौना मथना माल के समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा आस पास में बहुत से पेट्रोल हैं। इस पम्प पर ग्राहकों के हमेशा के क्वालिटी एवं क्वांटिटी शुद्धता रहेगी। इनका और भी पेट्रोल पंप है जैसे महुआ, सरैया एवं डभैच में हैं।पम्प संचालक सरफराज आलम ने कहा कि ग्राहकों की सेवा सभी दिनों के लिए है । जैसे शुद्ध पेयजल,हवा, चालकों के लिए स्नान एवं शौचालय की व्यवस्था है। इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन, कांग्रेस नेता हसीब अनवर, मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ नगीना राय, रामदीप कुमार, रामप्रवेश राय, सरपंच नबल कुमार, पूर्व सरपंच लालदेव कुशवाहा,अभिषेक जयसवाल, पत्रकार ललन ठाकुर, पूर्व समिति उपेन्द्र राय, संतोष कुमार, गुरु दयाल, अरुण कुमार, मोहम्मद वासिफ अख्तर, दिनेश कुमार, पम्प संचालक फिरोज खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। बाइट - बिहार विधान परिषद सदस्य मो कारी सोहैब बाइट - पम्प संचालक सरफराज आलम

राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया

Image
रिपोर्टर, विनय् प्रकाश दास हुगली पश्चिम बंगाल 30/11/2022 राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया पश्चिम बंगाल -राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली हुगली के पलता घाट समेत पूरे बंगाल की 9 फेरी घाट का उद्घाटन किया . हुगली के Champdani के पलता घाट पिछले 4 वर्षों से बंद था . जर्जर और बदहाल अवस्था के कारण राज्य सरकार के निर्देश पर इस फेरी सर्विस को बंगाल के अन्य 9 Ferry घाटों की तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवहन मंत्री Snehashish चक्रवर्ती के प्रयास से इस फेरी सर्विस को दोबारा से चालू कर दिया गया . इस Ferry service इसके दोबारा चालू होने पर तुरंत और खुशी जाहिर करते हुए Champdani नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 4 वर्षों से इस फेरी सर्विस सपारापार करने वाले 5000 यात्री जिनमें एक हजार की संख्या केंद्रीय विद्यालय मैं पढ़ाई कर ले जाने वाले छात्र-छात्राओं की है . काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. चापदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के अनुसार ममता बनर्जी ने विकास और उनके द्वारा साबित कर दिया...

जयपुर श्याम नगर में विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के नये कार्यालय का राजस्थान जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया शुभारंभ

जयपुर श्याम नगर में विप्र फाउण्डेशन जोन-1 के नये कार्यालय का शुभारंभ राजस्थान जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने किया शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलन कर किया शुभारंभ जोन-1 अध्यक्ष एडवोकेट राजेश कर्नल सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद फाउण्डेशन पदाधिकारियों ने मंत्री डॉ महेश जोशी का किया अभिनंदन मंत्री डॉ महेश जोशी ने सभी पदाधिकारियों को दीं शुभकामनाएं श्याम नगर में स्थित है नया कार्यालय

बलिया से बड़ी खबर --------–- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाटा ऑपरेटर के नही होने से आशा कार्यकत्रियों का नही मिल रहा वेतन ।

Image
ब्रेकिंग बलिया ------ बलिया से बड़ी खबर --------–-  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाटा ऑपरेटर के नही होने से आशा कार्यकत्रियों का नही मिल रहा वेतन । आशा कार्यकत्रियों का वेतन नहीं मिलने से नाराज मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से कराया अवगत। आशा कार्यकत्रियों का छः माह से नही मिल रहा वेतन। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मामला।