देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से बिहार विधान परिषद सदस्य मोहम्मद कारी सोहैब ने कहा नाजीम एण्ड सेन्सस पेट्रोल पम्प करौना मथना माल के समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा आस पास में बहुत से पेट्रोल हैं। इस पम्प पर ग्राहकों के हमेशा के क्वालिटी एवं क्वांटिटी शुद्धता रहेगी। इनका और भी पेट्रोल पंप है जैसे महुआ, सरैया एवं डभैच में हैं।पम्प संचालक सरफराज आलम ने कहा कि ग्राहकों की सेवा सभी दिनों के लिए है । जैसे शुद्ध पेयजल,हवा, चालकों के लिए स्नान एवं शौचालय की व्यवस्था है। इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव डॉ आसमा परवीन, कांग्रेस नेता हसीब अनवर, मुखिया नंदकिशोर राय उर्फ नगीना राय, रामदीप कुमार, रामप्रवेश राय, सरपंच नबल कुमार, पूर्व सरपंच लालदेव कुशवाहा,अभिषेक जयसवाल, पत्रकार ललन ठाकुर, पूर्व समिति उपेन्द्र राय, संतोष कुमार, गुरु दयाल, अरुण कुमार, मोहम्मद वासिफ अख्तर, दिनेश कुमार, पम्प संचालक फिरोज खान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। बाइट - बिहार विधान परिषद सदस्य मो कारी सोहैब बाइट - पम्प संचालक सरफराज आलम