राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया



रिपोर्टर, विनय् प्रकाश दास
हुगली पश्चिम बंगाल

30/11/2022





राज्य में 9 फेरी सर्विस घाट का उद्बोधन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कीया






पश्चिम बंगाल -राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली हुगली के पलता घाट समेत पूरे बंगाल की 9 फेरी घाट का उद्घाटन किया . हुगली के Champdani के पलता घाट पिछले 4 वर्षों से बंद था . जर्जर और बदहाल अवस्था के कारण राज्य सरकार के निर्देश पर इस फेरी सर्विस को बंगाल के अन्य 9 Ferry घाटों की तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और परिवहन मंत्री Snehashish चक्रवर्ती के प्रयास से इस फेरी सर्विस को दोबारा से चालू कर दिया गया . इस Ferry service इसके दोबारा चालू होने पर तुरंत और खुशी जाहिर करते हुए Champdani नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने बताया कि लगभग 4 वर्षों से इस फेरी सर्विस सपारापार करने वाले 5000 यात्री जिनमें एक हजार की संख्या केंद्रीय विद्यालय मैं पढ़ाई कर ले जाने वाले छात्र-छात्राओं की है . काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. चापदानी नगर पालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा के अनुसार ममता बनर्जी ने विकास और उनके द्वारा साबित कर दिया कि बंगाल की जनता के दिल में यदि जगह बनानी है तो राजनीतिक नारों व वादों , तिकड़मबाजी और बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. बंगाल की जनता उन्हें और विकास की मुरीद है. चेयरमैन ने यह भी कहा कि माननीय मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से गुहार करेंगे कि फेरी सर्विस चलने के अलावा इस पलता घाट से बड़े वाहनों को जाने के लिए वेसल परीसेवा भी चालू कर दी जाए. राजनीतिक आशालीन वक्तव्य के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में चादानी के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने कहा कि विरोधियों के उसकावे में ना परकर हमें अपने संस्कृति के अनुसार आशालीन बयान देने से बचना चाहिए.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*