विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल


लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश
देश का दर्पण न्यूज चैनल
रिपोर्ट :- ज्ञान प्रकाश तिवारी रायबरेली

मोब :- 8299670092



 विभाग ने अपने ही साथी कर्मचारी के साथ किया धोखा बिना शट-डाउन किये खंम्भे पर चढ़ाया करेंट से हुई मौत लाइव आडियो वायरल

एंकर

रायबरेली में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपने ही साथी के साथ धोखा किया बिना शट-डाउन के खंभे पर साथी लाइन मैन को खंम्भे पर चढा दिया जहां करेंट से लिपटकर लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई मौत का लाइव ऑडियो वायरल होते ही हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें की विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन फोन पर पावर हाउज़ से कन्फर्मेशन लेते लेते 11 हज़ार लाइन की चपेट में आकर करेंट से झुलस गया। दूसरी ओर टेलीफोन लाइन पर मौजूद पावर हाउज़ कर्मी ने फीडर कटने का कन्फर्मेशन भी दिया। दोनो टेलीफोन लाइन पर बने रहे। एक कन्फर्मेशन देने के बाद विभागीय बात बताता रहा और दूसरा कन्फर्मेशन लेने के बाद खम्बे पर चढ़ गया। लेकिन फिर जाने क्या हुआ कि लाइनमैन करेंट की चपेट में आकर नीचे गिर गया। फोन अब भी चालू था। नीचे खड़ा सहायक फिर चिल्लाया,फीडर चालू था,लाइनमैन गिर गया। पावर हाउज़ कर्मी अब भी वही दोहराता रहा,लाइन कटी है। दोनो की लाइव बातचीत के दौरान हुए हादसे में अब लाइनमैन इस दुनिया में रहा। मामला मामला डीह पावर सब स्टेशन से जुड़े गजराज के पुरवा का है। यहां फाल्ट ठीक करने के लिए संविदा पर तैनात लाइनमैन 23 वर्षीय राणा प्रताप पहुंचा था। राणा प्रताप ने पावर सब स्टेशन पर तैनात प्रीतम मिश्रा को फोन लगाया। लाइन काटने की बात कह कर कन्फर्मेशन मिलते ही खम्बे पर चढ़ गया। फोन पर बात करते करते ही उसने तार को जैसे ही हाथ लगाया उसमें दौड़ रहे करेंट की चपेट में आया और नीचे गिर गया। आनन फानन सीएचसी डीह के बाद जिला अस्पताल लाया गया। हालत ज़्यादा गंभीर थी लेहाज़ा लखनऊ रेफर हुआ और रास्ते में ही राणा प्रताप ने दम तोड़ दिया। राणा के फोन में काल रिकॉर्डिंग मिलते ही परिजनों को साज़िश की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस को प्रीतम मिश्रा के खिलाफ तहरीर दे दी। सीओ सलोन अमित सिंह ने आश्वासन दिया है कि जो भी दोषी होगा उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

बाइट-डॉक्टर अनुराग शुक्ला-इएमओ,ज़िला अस्पताल

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता